हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन लेने के लिए कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एचपी यूनिवर्सिटी, शिमला ने कॉउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in पर जाकर कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाई गयी लिंक से भी कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अब हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने पहली रिवाइज्ड अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश बीएड कोर्स में 85% सीटें राज्य के उम्मीदवारों के लिए और 15% सीटें अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी। हिमाचल प्रदेश बीएड 2020 की और अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एचपीयू बीएड 2020 एडमिशन के लिए रिवाइज्ड फर्स्ट काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर जारी।
हिमाचल प्रदेश बीएड 2020 ( HPU B.Ed 2020 )
एचपीयू बीएड कोर्स की अवधि दो साल की होती है। एंट्रेंस टेस्ट के बाद बीएड कोर्स में एडमिशन उन उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिन्होंने मेरिट लिस्ट में नाम हासिल किया होगा। मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर बनाई जाती है। नीचे टेबल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश बीएड 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन करने की पहली तारीख | 9 मई 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 25 जुलाई 2020 |
आवेदन पत्र में करेक्शन करने की अंतिम तिथि | 07 सितम्बर 2020 |
अधूरे आवेदन पत्र पूर्ण करने की तिथि | 07 सितम्बर 2020 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | 12 अक्टूबर 2020 |
परीक्षा की तारीख | 27 अक्टूबर 2020 |
परीक्षा परिणाम की तारीख (संभावित) | 06 नवंबर 2020 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख (संभावित) | 20 नवंबर 2020 |
चॉइस फिलिंग/प्रिफरेंस (प्रथम चरण) | 03 से 06 जनवरी 2021 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 13 जनवरी 2021 |
अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग की तिथि | 14 से 17 जनवरी 2021 |
चॉइस फिलिंग/प्रिफरेंस (द्वितीय चरण) | 21 से 22 जनवरी 2021 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 23 जनवरी 2021 |
अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग की तिथि | 24 से 27 जनवरी 2021 |
चॉइस फिलिंग/प्रिफरेंस (तृतीय चरण) | 30 जनवरी से 2 फरवरी 2021 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 03 फरवरी 2021 |
अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्टिंग की तिथि | 04 से 06 फरवरी 2021 |
महत्वपूर्ण लिंक
हिमाचल प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को स्नातक स्तर पर 50% अंक होने चाहिए।
- एससी/एसटी उम्मीदवार को स्नातक स्तर पर 45% अंक होने चाहिए।
- अगर उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर कर रखी है। तो उम्मीदवार के 55% अंक होने चाहिए।
- अगर एससी/एसटी उम्मीदवार ने स्नातकोत्तर कर रखी है। तो उम्मीदवार के 50% अंक होने चाहिए।
आयु सीमा
- हिमाचल प्रदेश बीएड 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
हिमाचल प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 कॉउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद सफल उम्मीदवारों के लिए पहले चरण की कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म एचपीयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर नीचे दी गए लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
- एचपीयू बीएड 2020 के लिए फर्स्ट राउंड रिवाइज्ड अलॉटमेंट लेटर यहाँ से प्राप्त करें।
एचपीयू बीएड 2020 प्रथम चरण कॉउंसलिंग में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हिमाचल प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन पत्र
एचपी बीएड 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए 9 मई 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 08 जून 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे अब कोरोना संक्रमण के कारण 25 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र अब 25 जुलाई 2020 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। बीएड एडमिशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा तय पात्रता मापदंड के अनुसार होना चाहिए। तभी बीएड परीक्षा के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए आप एचपीयू बीएड 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन करते समय आपको बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क के बाद ही एचपी बीएड आवेदन पूरा माना जाएगा। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आप 07 सितम्बर तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों को रुपये 900/- का भुगतान करना होगा।
- एससी/ एसटी उम्मीदवारों को रुपये 450/- का भुगतान करना होगा।
- अंत्योदय / आईआरडीपी उम्मीदवारों को रुपये 450/- का भुगतान करना होगा।
कैसे करें आवेदन ?
- उम्मीदवार इस पेज से भी आवेदन कर सकते हैं। या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
- एंट्रेंस सेल ऑपशन पर जाएं। और बीएड ऑपशन पर जाएं।
- सभी नियम और शर्तें पढ़ें।
- सारी जरुरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
- अब शैक्षिक योग्यता और दस्तावेजों की जानकारी डालें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब समिट बटन को दबा कर अपना आवेदन जमा करें।
हिमाचल प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 परीक्षा पैटर्न
एचपी बीएड 2020 प्रवेश परीक्षा देने का समय 2 घंटे मिलेगा। जिसमें कुल 150 प्रश्न आएंगे और सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप आएंगे। प्रवेश परीक्षा में हर प्रश्न 1 अंक का आएगा। बीएड 2020 परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हर विषय से कितने प्रश्न आएंगे और कितने अंक के आएंगे। उसकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
कुल अंक – 150
- विषय – सामान्य जागरूकता
- अंक – 30
- विषय – भाषा और समझ
- अंक – 40
- विषय – तार्किक विचार
- अंक – 20
- विषय – राष्ट्रीय आयोगों का ज्ञान
- अंक – 20
- विषय – योग्यता और रवैया शिक्षण
- अंक – 40
हिमाचल प्रदेश बीएड 2020 एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने एचपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है उन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। बीएड 2020 प्रवेश पत्र किसी भी उम्मीदवार पोस्ट के द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नबंर डालना होगा। प्रवेश पत्र उम्मीदवार के पहचान पत्र की तरह काम करेगा। हिमाचल प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा में बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 रिजल्ट
एचपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के बाद उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार रहेगा। परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि परिणाम के बाद बीएड 2020 की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम लिखित परीक्षा के अंको पर आधारित होगा। मेरिट लिस्ट में नाम जारी करने के बाद उम्मीदवारों की काउंसलिंग शुरु की जाएगी। जिसके बाद बीएड कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
आधिकारिक वेबसाइट – hpuniv.nic.in
हिमाचल प्रदेश बीएड 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
Discussion about this post