एचपी लीट 2021 – एचपी लीट 2021 के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के द्वारा आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उम्मीदवार HP LEET 2021 Counselling के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि इस वर्ष एचपी लीट 2021 की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। छात्रों को मेरिट लिस्ट के अनुसार राज्य के पॉलिटेक्निक कोर्सों में एडमिशन दिया जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई २०२१ से 17 अगस्त 2021 तक आयोजित की गयी थी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको हिमाचल प्रदेश के सरकारी एवं निजी कॉलेजों में विभिन्न पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन दिया जायेगा। HP LEET 2021 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एचपी लीट 2021 के लिए कॉउन्सिलिंग प्रक्रिया शुरू, नीचे दी गयी लिंक से करें रजिस्ट्रेशन।
एचपी लीट 2021 (HP LEET 2021)
हिमाचल प्रदेश लीट 2021 की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको कॉउंसलिंग चरण में शामिल होना होगा एवं सफल छात्रों को विभिन्न संस्थानों में प्रवेश दिया जायेगा। छात्र नीचे टेबल के माध्यम से एचपी लीट 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन करने की पहली तारीख | 31 जुलाई 2021 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 17 अगस्त 2021 |
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि | 16 अगस्त 2021 |
स्पोर्ट्स कोटा के छात्रों के स्पोर्ट्स सार्टिफिकेट वेरिफिकेशन की तिथि | 18 अगस्त 2021 |
स्पोर्ट्स क्रेडिट कम्युनिकेशन (CDAC) | 18 अगस्त 2021 |
प्रथम सीट अलॉटमेंट एवं कॉउंसलिंग की तिथि | 25 अगस्त 2021 |
अलॉटेड संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि (ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ) | 2 सितम्बर 2021 तक |
रिक्त सीटों के अपडेशन की तिथि | 3 सितम्बर 2021 |
रिक्त सीटों की लिस्ट जारी होने की तिथि | 4 सितम्बर 2021 |
न्यू एप्लीकेशन, चॉइस फिलिंग (रिक्त सीटों के अनुसार) | 5 से 9 सितम्बर 2021 |
द्वितीय सीट अलॉटमेंट एवं कॉउंसलिंग की तिथि | 17 सितम्बर 2021 |
अलॉटेड संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि (ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ) | 21 सितम्बर 2021 तक |
रिक्त सीटों की लिस्ट जारी होने की तिथि | 22 सितम्बर 2021 |
रिक्त सीटों की लिस्ट जारी होने की तिथि (द्वितीय राउंड के बाद) | 22 सितम्बर 2021 |
न्यू एप्लीकेशन, चॉइस फिलिंग (रिक्त सीटों के अनुसार) | 23 से 26 सितम्बर 2021 |
तृतीय सीट अलॉटमेंट एवं कॉउंसलिंग की तिथि | 2सितम्बर 2021 |
अलॉटेड संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि (ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ) | २4 सितम्बर 2021 तक |
रिक्त सीटों के अपडेशन की तिथि | 25 सितम्बर 2021 |
रिक्त सीटों की लिस्ट जारी होने की तिथि | 25 सितम्बर 2021 |

महत्वपूर्ण लिंक
योग्यता एवं मापदंड
एचपी लेट्रल एंट्री में एडमिशन लेने के लिए उमीदवारों निम्न योग्यताओं एवं मापदंडो को पूरा करना होगा।
- एचपी एलईईटी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा गणित, जीव विज्ञान (जूलॉजी/ बॉटनी) के साथ अनिवार्य विषय भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के साथ पास की हो। या
- 12वीं की परीक्षा विज्ञान एक विषय गणित के साथ या तकनीकी विज्ञान के विषयों के साथ पास की हो। या
- AICTE के अनुसार एनसीवीटी/ एससीवीटी/ सीईओ के तहत 10+2 आईआईटी किया हुआ उम्मीदवार द्वितीय वर्ष में एडमिशन के लिए पात्र होगा।
एचपी एलईईटी 2021 आवेदन पत्र
एचपी एलईईटी प्रवेश प्रक्रिया 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 से शुरू हो गयी है एवं एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त २०२१ निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश तकनीकी बोर्ड धर्मशाला की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hptechboard.com पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के साथ बोर्ड द्वारा निर्धारित आवेदन फीस जरूर भरें नहीं तो उनका आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
आवेदन फीस :
- सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 650 रुपए
- एससी एवं एसटी एवं ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन फीस : 450 रुपए
एचपी एलईईटी 2021 कॉउंसलिंग
एचपी लीट 2021 मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को कॉउंसलिंग में शामिल होना होगा। कॉउंसलिंग में केवल वे ही छात्र शामिल होंगे जिनका नाम उस लिस्ट में दर्ज होगा। कॉउंसलिंग के समय छात्रों को सभी आवश्यक ओरिजिनल दस्तावेज लेकर तय संस्थान में उपस्थित होना होगा। जो छात्र कॉउंसलिंग प्रक्रिया में सफल हो जायेंगे उनको उस संस्थान में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
एचपी एलईईटी 2021 एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाते हैं लेकिन इस वर्ष विभाग की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा जिसके कारण उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जायेंगे। छात्रों को एडमिशन मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रदान किया जायेगा।
परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों को बता दें कि एचपी एलईईटी 2021 प्रवेश परीक्षा पेपर पेन आधारित होगी। उम्मीदवारों से 100 मल्टीपल चॉइस के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक प्रदान किये जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर एटेम्पट करने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवारों से अलग अलग विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जो निम्नलिखित हैं-
- गणित : 25 प्रश्न
- भौतिक विज्ञान : 25 प्रश्न
- रसायन विज्ञान : 25 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान : राज्य – 15, राष्ट्रीय स्तर के प्रश्न- 10 प्रश्न
एचपी एलईईटी 2021 परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र | परीक्षा केंद्र कोड |
चम्बा | 01 |
धर्मशाला | 02 |
हमीरपुर | 03 |
सोलन | 04 |
सुंदरनगर | 05 |
शम्सी | 06 |
शिमला | 07 |
रामपुर | 08 |
ऊना | 09 |
एचपी एलईईटी 2021 आंसर की
एचपी एलईईटी प्रवेश परीक्षा के संपन्न होने के बाद हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला आंसर की जारी कर दी जाएगी। आंसर की उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hptechboard.com पर जारी की जाती है जहाँ से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार आंसर की से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। इसके साथ अगर उम्मीदवार किसी उत्तर या प्रश्न से असंतुष्ट है तो वो अपनी आपत्ति भी दर्ज़ करा सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि बहुत से कोचिंग सेंटर परीक्षा के तुरंत बाद आंसर की जारी कर देते हैं जिससे भी उमीदवार अपने परिणाम का अनुमान लगा सकेंगे।
एचपी एलईईटी 2021 परिणाम
एचपी एलईईटी प्रवेश परीक्षा के संपन्न होने के बाद हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर http://www.hptechboard.com परिणाम जारी किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा। छात्रों को कॉउंसलिंग में तय समय एवं तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा।
आरक्षण
एचपी ऐलीईईटी एक सामान्य प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा में आरक्षण उम्मीदवार की आवेदन फॉर्म में दर्ज़ की गई कैटेगरी के अनुसार प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि अगर उन्होंने अपने आवेदन पत्र में किसी भी जाति या उपजाति को दर्ज़ नहीं किया है तो उनको सामान्य श्रेणी में रखा जायेगा। उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण प्रणाली के अंतर्गत प्रदान किया जायेगा।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.hptechboard.com
एचपी लीट 2021 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।