हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से एमबीबीएस/बीडीएस एडमिशन 2020 के लिए रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी कर एडमिशन की तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 05 से 12 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र एचपीयू की अधिकारी वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भर सकते हैं। उम्मीदवार नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी एचपीयू एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम के में एडमिशन ले सकते है। इसके अलावा उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर भी किया जायेगा। एडमिशन लेने के लिए छात्रों को आवेदन पत्र अनिवार्य रूप से भरना होगा। एचपीयू एमबीबीएस/बीडीएस एडमिशन 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस एडमिशन 2020
आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जायेगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर आने होंगे। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से एचपीयू एमबीबीएस/बीडीएस एडमिशन 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एचपी एमबीबीएस के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि | 05 नवंबर 2020 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 12 नवंबर 2020 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तारीख | 12-13 नवंबर 2020 |
केटेगरी अनुसार प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | 18 नवंबर 2020 |
प्रथम चरण कॉउंसलिंग/करेक्शन/एडिटिंग | 19 नवंबर 2020 |
सरकारी और प्राइवेट मेडिकल / डेंटल कॉलेज में पहली काउंसलिंग के लिए रिजल्ट जारी होने की तिथि | 23 नवंबर 2020 |
आखिरी तारीख जोइनिंग आवंटन कॉलेज और कोर्स | 26 नवंबर 2020 |
सरकारी और प्राइवेट मेडिकल / डेंटल कॉलेज में दूसरी काउंसलिंग | 03 से 09 दिसंबर 2020 |
प्रथम चरण कॉउंसलिंग/करेक्शन/एडिटिंग | 10 दिसंबर 2020 |
सरकारी और प्राइवेट मेडिकल / डेंटल कॉलेज में पहली काउंसलिंग के लिए रिजल्ट जारी होने की तिथि | 15 दिसंबर 2020 |
आखिरी तारीख जोइनिंग आवंटन कॉलेज और कोर्स | 18 दिसंबर 2020 |
हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस एडमिशन 2020 योग्यता एवं मापदंड
- उम्मीदवार ने हिमाचल प्रदेश राज्य से मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 10+2 की परीक्षा आईसीएसई या सीबीएसई या एचपी बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन या कानून द्वारा स्थापित कॉलेज या बोर्ड से परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवारों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों से 10+2 की परीक्षा अलग अलग सभी विषयों में उत्तीर्ण की हो।
- जो उम्मीदवार राज्य की कोटा सीटों के लिए निर्धारित पात्रता पूर्ण नहीं कर पाएंगे उन्हें वे केवल प्रबंधन कोटा के माध्यम से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
- NRI छात्रों को हिमाचल प्रदेश के एमबीबीएस, बीडीएस में प्रवेश लेने के लिए विदेश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस के उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया 05 नवंबर 2020 से शुरू कर दी गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2020 निर्धारित की गयी है। अगर छात्रों से आवेदन पत्र भरने में कोई गलती हो जाती है तो आप 12 एवं 13 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग और एनआरआई छात्रों के लिए 2000/- रुपये आवेदन शुल्क है।
- एससी / एसटी /पीएच छात्रों के लिए 1000/- रुपये आवेदन शुल्क है।
आवेदन : एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन यहां से कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस एडमिशन 2020 मेरिट लिस्ट
जो उम्मीदवार नीट की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे वे विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से निर्धारित की गई रैंक के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in पर जारी की जाएगी। जहां से आप इसे देख सकते हैं। इसके साथ आप नीचे दिए गए लिंक से भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है उनको कॉउंसलिंग के लिए सूचित किया जायेगा और कॉउंसलिंग राउंड में सफल उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
कॉउंसलिंग
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उम्मीदवारों को तय तिथि एवं समय पर स्वयं कॉउंसलिंग के लिए बताये गए केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवार जब कॉउंसलिंग के लिए जाएं तो कॉउंसलिंग में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं, जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने में असमर्थ रहेंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिए जायेगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवार को प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस एडमिशन 2020 प्रवेश प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश राज्य में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए कुल 450 सीटें उपलब्ध हैं एवं बीडीएस पाठ्यक्रम के लिए 340 सीटें उपलब्ध हैं।इन सीटों की जानकारी पिछले वर्ष के अनुसार है। जो उम्मीदवार एमबीबीएस, बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें नीट 2020 की प्रवेश परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा। नीट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के बाद उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश राज्य में एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा एवं कॉउंसलिंग में शामिल होना होगा। कॉउंसलिंग में उम्मीदवार की नीट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार विभिन्न कॉलेज/ संस्थान (मेडिकल) में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश एमबीबीएस एडमिशन 2020 कॉलेज की सूची
विभिन्न कॉलेज/ संस्थान की जानकारी पिछले वर्ष के अनुसार :
कॉलेज | मैनेजमेंट ऑफ़ कॉलेज | सीटें |
डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा एचपी | सरकारी | 100 सीटें |
गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, नाहन सिरमौर, एचपी | सरकारी | 100 सीटें |
इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, शिमला | सरकारी | 150 सीटें |
महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, सोलन | ट्रस्टी | 60 सीटें |
भोजिया डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, नालागढ़ | प्राइवेट | 60 सीटें |
एचपी गवर्मेंट कॉलेज एवं हॉस्पिटल, शिमला | सरकारी | 60 सीटें |
हिमाचल डेंटल कॉलेज, सुन्दर नगर | प्राइवेट | 60 सीटें |
हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेस, पावंटा साहिब | प्राइवेट | 100 सीटें |
MNDAV डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, सोलन | प्राइवेट | 60 सीटें |
आधिकारक वेबसाइट : www.hpuniv.ac.in
आधिकारिक सूचना
Discussion about this post