हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन इस वर्ष नहीं किया जा रहा है। उम्मीदवारों का एडमिशन डायरेक्ट मेरिट के आधार पर किया जा रहा है। जिसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। HP PAT 2020 की पहली काउंसलिंग समाप्त होने के बाद हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने काउंसलिंग के लिए रिवाइज्ड तिथियां जारी कर दी है। एचपी पीएटी 2020 के लिए काउंसलिंग 13 अक्टूबर 2020 से शुरू हुई थी। आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.hptechboard.com पर जाकर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। HP PAT 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितम्बर 2020 से 06 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गयी थी। जो भी उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे उनको बता दें कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा, छात्रों को एडमिशन मेरिट लिस्ट के अनुसार दिया जायेगा। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उन छात्रों को तीन वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जायेगा। HP PAT 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एचपी पैट 2020 के लिए काउंसलिंग शुरू, रिवाइज्ड स्केड्यूल हुआ जारी।
एचपी पीएटी 2020 (HP PAT 2020)
एचपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा देने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। इस वर्ष HP PAT 2020 की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। जिन भी छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनका कॉउंसलिंग में शामिल होना होगा। कॉउंसलिंग प्रक्रिया में सफल छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। हिमाचल प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन टेस्ट 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों को आप नीचे दी गयी टेबल से देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन करने की पहली तारीख | २३ सितम्बर 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 06 अक्टूबर 2020 |
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि | 06 अक्टूबर 2020 |
स्पोर्ट्स कोटा के छात्रों के स्पोर्ट्स सार्टिफिकेट वेरिफिकेशन की तिथि | 08 अक्टूबर 2020 |
प्रथम सीट अलॉटमेंट एवं कॉउंसलिंग की तिथि | 13 अक्टूबर 2020 |
अलॉटेड संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि (ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ) | 17 अक्टूबर 2020 तक |
रिक्त सीटों के अपडेशन की तिथि | 22 अक्टूबर 2020 |
रिक्त सीटों की लिस्ट जारी होने की तिथि | 22 अक्टूबर 2020 |
न्यू एप्लीकेशन, चॉइस फिलिंग (रिक्त सीटों के अनुसार) | 23 से 26 अक्टूबर 2020 |
द्वितीय सीट अलॉटमेंट एवं कॉउंसलिंग की तिथि | 29 अक्टूबर 2020 |
अलॉटेड संस्थान में रिपोर्टिंग की तिथि (ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ) | 3 नवंबर 2020 तक या इससे पहले |
रिक्त सीटों की लिस्ट जारी होने की तिथि | 04 नवंबर 2020 |
रिक्त सीटों पर एडमिशन की तिथि (इंस्टीट्यूटशन लेवल) | 08 नवंबर 2020 |

महत्वपूर्ण लिंक्स
एचपी पीएटी पात्रता मापदंड 2020
हिमाचल प्रदेश पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए न्यूनतम योग्यता मापदंड रखा गया है। योग्यता मापदंड की शर्तों और नियमों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस पद के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से है-
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को दसवीं में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- जिन छात्रों ने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा दी है वो भी आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
एचपी पीएटी एप्लीकेशन फॉर्म 2020
HP Polytechnic Admission 2020 के आवेदन प्रक्रिया 23 सितम्बर 2020 से शुरू कर दी गयी है, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे एक दिन के लिए बढ़ा दी गयी है। इच्छुक छात्र अब 06 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। HP Polytechnic Admission 2020 के लिए आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश तकनिकी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। एचपी पीएटी 2020 की परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जाने वाले आवेदन ही मान्य होंगे। ऑफलाइन माध्यम से किए गए आवेदन पत्र ख़ारिज कर दिए जाएंगे। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र एचपी पीएटी 2020 के लिए आवेदन पत्र भरेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के साथ- साथ एसबीआई चालान द्वारा भी भर सकते हैं। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य है, आवेदन शुल्क भरने के बाद ही छात्रों द्वारा भरा गया आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 650/- रूपये
- ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 400/- रूपये
एचपी पीएटी एडमिट कार्ड 2020
HP Polytechnic Entrance Exam 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार एचपी पैट के ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को उनके HP PAT Admit Card 2020 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी दी होगी। बता दें कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। HP PAT Admit Card 2020 के साथ आप अपने पहचान पत्र की मूल प्रति साथ ले जाना न भूलें।
नोट : वर्ष 2020 में एचपी पैट एंट्रेंस एग्जाम 2020 की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा इसलिए छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जायेंगे।
एचपी पीएटी चयन प्रक्रिया 2020
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने होंगे।
- जिन छात्रों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे उनका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
- जिसके बाद छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
- प्रवेश परीक्षा देने के बाद छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
- जिसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
- मेरिट लिस्ट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर निकाली जाएगी।
- जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
- काउंसलिंग के दौरान छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
एचपी पीएटी परीक्षा पैटर्न 2020
- HP Polytechnic Entrance Exam 2020 ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
- यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में आयोजित की जाएगी।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाएंगे।
- परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अंग्रेजी विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- कुल 150 प्रश्न आएंगे।
- गणित से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- भौतिक विज्ञान से भी 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- रसायन विज्ञान से 30 प्रश्न आते हैं।
- वहीं अंग्रेजी से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 4 अंक दिए जाएंगे।
- इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 1 अंक काट लिए जाएंगे।
एचपी पीएटी सिलेबस 2020
एचपी पीएटी 2020 के एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस जारी लिया जायेगा। हम आपको एचपी पीएटी 2020 के लिए सिलेबस जारी करवा रहे हैं ताकि आप यहां से प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकें। आप नीचे से पिछले साल का सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं-
एचपी पीएटी रिजल्ट 2020
HP Polytechnic Result 2020 अभी जारी नहीं किए गए हैं। HP PAT Result 2020 के परिणाम/मेरिट लिस्ट आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद जारी कर दिए जाएंगे। परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किए गए हैं। HP PAT Result 2020 जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने की लिंक हम यहां अपडेट कर देंगे। बता दें कि परिणाम हिमाचल प्रदेश तकनिकी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद चुने गए छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद छात्र अपनी रैंकिंग के हिसाब से एडमिशन ले सकेंगे।
एचपी पीएटी काउंसलिंग 2020
HP Polytechnic Entrance Exam 2020 का आयोजन इस वर्ष नहीं किया गया है अतः आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को HP PAT Counselling 2020 के मेरिट के आधार पर आमंत्रित किया जा रहा है। काउंसलिंग के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग आईटीआई संस्थानों में नामांकन के लिए योग्य माना जाएगा। HP PAT Counselling 2020 के समय उम्मीदवार अपने साथ अपनी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र और अपनी पहचान पत्र की मूल प्रति साथ ले जाना न भूलें। बता दें कि HP PAT Counselling 2020 के समय उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दस्तावेजों के सत्यापन में असफल रहे उम्मीदवार नामांकन प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड जुलाई, 1986 को H.P के तहत अस्तित्व में आया। तनिकिकी शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 1986 (1986 का अधिनियम संख्या 14)। यह बोर्ड संबद्ध पॉलिटेक्निक की परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिन्हें ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और पंजीकृत ITI द्वारा अनुमोदित किया जाता है, जिन्हें नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) और स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) द्वारा अनुमोदित किया जाता है। बोर्ड धर्मशाला में दारी में स्थित है। जो कि हिमालय की धौलाधार श्रेणी की गोद में है।
आधिकारिक वेबसाइट : hptechboard.com
एचपी पीएटी 2020 प्रोस्पैक्टस प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post