हिमाचल प्रदेश ने पटवारी के पदों के लिए भर्ती निकाली है, यह भर्ती कुल 1194 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से 04 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट himachal.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती में आवेदन करने से पहले निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती आवेदन पत्र 2019
आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसे पूर्ण जानकारी के साथ भरकर एवं मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अटैच करके 30 सितम्बर 2019 तक या उससे पहले The Director Land Records, Himachal Pradesh, Shimla के पते पर भेज सकते हैं या जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया तय समय के अंदर पूर्ण करनी होगी तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 04 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 30 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र : हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2019 आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ आवेदन फीस जमा करनी अनिवार्य है बिना आवेदन फीस के आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस डिमांड ड्राफ्ट/ आईपीओ के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन फीस अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है –
- जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 300 रूपए।
- एससी, एसटी एवं ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 150 रूपए।
हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2019 का ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट himachal.nic.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- होम पेज पर उम्मीदवारों को डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवेन्यू हिमाचल प्रदेश के नीचे एप्लीकेशन फॉर्म का एक लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना है।

- लिंक पर क्लिक करने से आवेदन पत्र एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा।
- उस पेज से आप आवेदन पत्र को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंट निकाल लेंगे।
- उसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी के साथ भरकर आवेदन फीस एवं आवश्यक दस्तावेज अटैच करके The Director Land Records, Himachal Pradesh, Shimla के पते पर जमा कर सकते हैं। इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए डायरेक्ट आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
योग्यता
- आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (बाहरवीं) की परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- खेल कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों ने कम से कम 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट में भाग लिया हो या उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय पदक होना चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अपने वर्ग का प्रमाण देना होगा कि वे इस वर्ग से हैं एवं इस प्रमाण पत्र को उम्मीदवार को आवेदन पत्र में भी संलग्न करना होगा।
- वांछनीय योग्यता – उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश में लगने वाले सीमा शुल्क, शिष्टाचार, बोली जाने वाली बोलियों का ज्ञान होना चाहिए एवं राज्य में प्रचलित अजीबो गरीब स्थितियों में नियुक्ति के लिए उपयुक्त होने चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2019 के अनुसार 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एससी, एसटी एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड 2019
हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2019 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम ऑफिसियल वेबसाइट himachal.nic.in पर या ऑफलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2019 से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके मेन पेज पढ़ सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2019
Discussion about this post