एचपीएनएलयू एंट्रेस टेस्ट 2021 : हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट 2021 में शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट को एचपीएनएलईटी के नाम से भी जाना जाता है। एचपीएनएलईटी हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाती है। हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी राज्य की बहुत बड़ी और मशहूर यूनिवर्सिटी है। अगर छात्र लॉ से जुड़े कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एक बेहतर चुनाव हो सकती है। हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट 2021 के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन पत्र भरने से पहले छात्र यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित किये गये मापदंड की जांच अवश्य कर लें। आवेदन पत्र भरने के बाद जिन भी छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा उन सभी छात्रों का एडमिट कार्ड जारी करवा दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट 2021 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
एचपीएनएलयू एंट्रेस टेस्ट 2021 | HPNLU Entrance Exam 2021
हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट 2021 के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड होना आनिवार्य है। यूनिवर्सिटी द्वारा जिन भी छात्रों का एडमिट कार्ड जारी करवाया जाएगा वो सभी छात्र इस परीक्षा को देने के पात्र होंगे। ये परीक्षा लॉ कोर्सेस से जुड़े यूजी, पीजी और पीएचडी आदि सारे कोर्सेस में एडमिशन के लिए करवायी जाती है। यूनिवर्सिटी द्वारा इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। एचपीएनएलईटी 2021 के लिए नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू होने की तिथि | जारी की जाएगी |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | जारी की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | जारी की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | जारी की जाएगी |
परिणाम की तिथि | जारी की जाएगी |
काउंलिंग की तिथि | जारी की जाएगी |
एचपीएनएलयू एंट्रेस 2021 योग्यता मापदंड
हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट (एचपीएनएलईटी) 2021 की परीक्षा देने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई योग्यता को पूरा करना होगा। इन योग्यताओं को पूरा करने वाले छात्र ही इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के योग्य माने जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
- यूजी कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- साथ ही 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, विक्लांग आदि) के छात्रों को 5 प्रतिशत अंक की छूट दी जाएगी।
- पीजी कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 या 5 साल के एलएलबी कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
- साथ ही 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, विक्लांग आदि) के छात्रों को 5 प्रतिशत अंक की छूट दी जाएगी।
- पीएचडी कोर्सेस के लिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलएम की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- साथ ही 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए।
एचपीएनएलयू एंट्रेस 2021 आवेदन पत्र
एचपीएनएलईटी 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। छात्र हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट hpnlu.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन केवल निर्धारित तिथि के अनुसार ही किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के खत्म होने के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा। छात्रों को आवेदन बहुत ही सावधानी के साथ भरना होगा। आवेदन पत्र में अगर छात्र ने एक भी गलत जानकारी भरी तो ऐसी स्थिति में आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
बता दें कि आवेदन पत्र के साथ छात्रों को मांगे गए दस्तावेज और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी स्कैन करके अपलोड करनी होगी। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही छात्रों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। बता दें कि अभी तक एचपीएनएलईटी 2021 के लिए आवेदन पत्र जारी नही किए गए हैं लेकिन जल्द ही यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन पत्र जारी कर दिए जाएंगे। आवेदन पत्र से जुड़ी सारी जानकारी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दे दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार)
एचपीएनएलईटी की परीक्षा के लिए जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, हम उनकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। छात्र ऑनलाइन द्वारा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आवेदन शुल्क ना भरे जाने की स्थिति में छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए- 3000 रूपये/-
- आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, विक्लांग आदि) के छात्रों के लिए- 2500 रूपये/-
एचपीएनएलयू एंट्रेस 2021 एडमिट कार्ड
एचपीएनएलईटी 2021 के लिए जिन भी छात्रों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा उन सभी छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों को अपना एडमिट कार्ड स्वंय डाउनलोड करना होगा। यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी जारी नही की जाएगी।
एचपीएनएलईटी 2021 की परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों का एडमिट कार्ड लेकर आना आनिवार्य है, एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है लेकिन परीक्षा से करीब 10-12 दिन पहले तक सभी पात्र छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
एचपीएनएलयू एंट्रेस 2021 परीक्षा पैटर्न
- यूजी कोर्सेस के लिए
- कुल 150 अंक की परीक्षा होगी।
- 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक सही जवाब के एक अंक दिए जाएंगे।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
- पीजी कोर्सेस के लिए
- कुल 150 अंक की परीक्षा होगी।
- 121 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- 120 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जो 120 अंक के होंगे।
- 1 प्रश्न का जवाब निबंध में देना होगा जो कि 30 अंक का होगा।
- पीएचडी कोर्सेस के लिए
- कुल 150 अंक की परीक्षा होगी।
- 51 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जो 100 अंक के होंगे।
- 1 प्रश्न का जबाव निबंध में देना होगा जो कि 50 अंक का होगा।
एचपीएनएलयू एंट्रेस 2021 रिजल्ट
एचपीएनएलईटी 2021 की परीक्षा होने के बाद छात्रों का परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा होने के कुछ समय बाद ही छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो भी छात्र इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनके नामों की लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी। छात्रों का एडमिशन इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी करने की तिथि की कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द ही सारी जानकारी दे दी जाएगी।
एचपीएनएलयू एंट्रेस 2021 काउंसलिंग
एचपीएनएलईटी 2021 की परीक्षा के बाद काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। जिन भी छात्रों को उच्च अंक प्राप्त होंगे, उन्हें वरीयता दी जाएगी। परीक्षा अधिकारी द्वारा दो या तीन स्तरों पर काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ लेकर उपस्थित होना होगा ताकि छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा सके। काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट द्वारा दे दी जाएगी।
एचपीएनएलयू (हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी)
हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचपीएनएलयू, शिमला), राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2016 में एक विधानमंडल अधिनियम (2016 के अधिनियम 16) द्वारा स्थापित किया गया था। विश्वविद्यालय ने 5 अक्टूबर, 2016 से कार्य करना शुरू कर दिया था। हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी राज्य की बहुत बड़ी और मशहूर यूनिवर्सिटी है। अगर छात्र लॉ से जुड़े कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एक बेहतर चुनाव हो सकती है।
आधिकारिक वेबसाइट- hpnlu.ac.in