एचपीपीएससी/ HPPSC यानि कि हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंस्पेक्टर, कानून गो एवं विस्तार अधिकारी (एक्सटेंशन ऑफ़िसर) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र उम्मीदवार 02 जुलाई 2019 से भर सकते हैं, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई 2019 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। HPPSC भर्ती 2019 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे भर्ती प्रक्रिया, योग्यता एवं मापदंड आदि की जानकारी के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
एचपीपीएससी/HPPSC इंस्पेक्टर, कानून-गो भर्ती 2019
HPPSC इंस्पेक्टर, कानून गो एवं विस्तार अधिकारी भर्ती 2019 में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उम्मीदवार अपना वैलिड ईमेल आईडी दर्ज़ करें जिससे भर्ती प्रक्रिया में पासवर्ड आदि भूलने पर वे उसकी जानकारी दोबारा प्राप्त कर सकें। उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों की अंदर पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद आवेदन पोर्टल का लिंक अपने आप बंद हो जायेगा। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 02 जुलाई 2019 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 जुलाई 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
लिखित परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
रिक्ति विवरण
पद | पदों की संख्या | वेतन |
इंस्पेक्टर | 43 पद | 13900 रूपए प्रति महीना |
कानून गो | 07 पद | 11910 रूपए प्रति महीना |
विस्तार अधिकारी | 04 पद | 13900 रूपए प्रति महीना |
कुल पद | 54 पद | – |
योग्यता एवं मापदंड
- HPPSC भर्ती 2019 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कं स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एचपीपीएससी/HPPSC इंस्पेक्टर, कानून-गो भर्ती 2019 आवेदन पत्र
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 22 जुलाई 2019 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों के अंदर पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OTRS) करना होगा उसके बाद ही वे आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार को HPPSC की ओर से निर्धारित की गई आवेदन फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस :
- जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 400 रूपए।
- जनरल/ एससी/ एसटी/ ओबीसी बीपीएल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 100 रूपए।
- हिमाचल प्रदेश के एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस – 100 रूपए।
- हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन फीस – Nil.
एचपीपीएससी/HPPSC इंस्पेक्टर, कानून-गो भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
HPPSC इंस्पेक्टर, कानून गो एवं विस्तार अधिकारी (एक्सटेंशन ऑफ़िसर) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए उनके एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in पर जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए जब उम्मीदवार केंद्र पर परीक्षा देने जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एचपीपीएससी/HPPSC इंस्पेक्टर, कानून-गो भर्ती 2019 परीक्षा पैटर्न
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी, पहली परीक्षा प्राथमिक परीक्षा होगी जिसमें उम्मीदवारों से मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जायेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की मेन परीक्षा यानि लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को सभी पेपर के अंक मिलकर कम से कम 40% अंक एवं प्रत्येक पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 35% अंक प्राप्त करने होंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न पदों पर चयनित किया जायेगा।
परीक्षा सेंटर
शिमला | ऊना |
मंडी | नाहन |
सुंदरनगर | विलासपुर |
काँगड़ा | कुल्लू |
धर्मशाला | हमीरपुर |
पालमपुर | चम्बा |
सालोन | – |
आंसर की
परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवार आंसर की से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान एवं अपने परिणाम का अनुमान लगा सकते हैं। अगर उम्मीदवार उत्तर कुंजी में दिए गए उत्तर से संतुष्ट न हों तो वे उसके लिए आपत्ति भी दर्ज़ करा सकते हैं, जिसका निवारण एचपीपीएससी के द्वारा किया जायेगा।
एचपीपीएससी/HPPSC इंस्पेक्टर, कानून-गो भर्ती 2019 परिणाम
HPPSC इंस्पेक्टर, कानून गो एवं विस्तार अधिकारी (एक्सटेंशन ऑफ़िसर) की परीक्षा के संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकेंगे एवं डाउनलोड कर सकेंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हो जायेंगे उनको विभिन्न पदों के लिए चयनित किया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट : www.hppsc.hp.gov.in
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post