जो छात्र हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर सत्र 2020 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। छात्र 07 मई 2020 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि १५ जुलाई 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर से 05 अगस्त 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक छात्र आवेदन पत्र भरने से पहले विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। एचपीयू बीए एलएलबी (ऑनर्स) एडमिशन 2020 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए छात्र हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ें।
एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स एडमिशन 2020
एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों को प्रवेश की अगली प्रक्रिया कॉउंसलिंग एवं इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा एवं सफल छात्रों को बीएएलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। एचपीयू बीएएलएलबी ऑनर्स 2020 प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथि |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 07 मई 2020 |
आवेदन पत्र सुधार करने की अंतिम तिथि | |
इंटरव्यू/ कॉउंसलिंग की तिथि | अगस्त 2020 |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | अगस्त 2020 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | अगस्त 2020 |
रिक्त सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि | अगस्त 2020 |
एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स एडमिशन 2020 योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- बीए एलएलबी ऑनर्स में एडमिशन लेने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार ने 10+2 की परीक्षा 50% अंको के साथ एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार ने 45% अंको के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा :
- बीए एलएलबी ऑनर्स में एडमिशन के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों ने 01 जुलाई 2020 को 20 साल की उम्र से अधिक न हो। इसके साथ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु 22 साल निर्धारित है और पीएच उम्मीदवारों के लिए आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
- विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से अधिकतम 6 माह की छूट प्रदान की जा सकती है।
बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स
बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स 5 वर्षीय है। इस कोर्स के अंतर्गत 10 सेमेस्टर होंगे जिसमें उम्मीदवार को 60 पेपर देने होंगे। प्रत्येक पेपर 100 नम्बर होगा जिसमे 70 अंक परीक्षा के माध्यम से एवं 30 अंक प्रैक्टिकल के माध्यम से दिए जायेंगे।
एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स एडमिशन आवेदन पत्र 2020
जो छात्र एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे विश्वविद्यालय की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन छात्रों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 07 मई 2020 से शुरू गयी है एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 05 अगस्त 2020 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक छात्र अब 05 अगस्त तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र एचपीयू की ऑफिसियल वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर जाकर भर सकते हैं एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन फीस
एचपीयू बीए एलएलबी आवेदन पत्र भरने के बाद छात्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस के उम्मीदवारों का आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा और ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे। आवेदन फीस उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस : 1200 रूपए।
आवेदन पत्र : एचपीयू एलएलबी ऑनर्स आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स एडमिशन 2020 प्रवेश प्रक्रिया
एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम में जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे विश्वविद्यालय द्वारा उनको योग्यता के अनुसार शार्टलिस्ट किया जायेगा और मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा और इंटरव्यू में उम्मीदवारों द्वारा किये गए उनके प्रदर्शन के आधार पर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
अगर एक से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान हो जायेंगे तो उम्मीदवारों को चयन निम्न प्रकार से किया जायेगा –
- उम्मीदवार के मैट्रिक के अंको को काउंट करके ज्यादा अंक वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
- इसके बाद भी अगर उम्मीदवार के अंक समान पाए जाते हैं तो ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
मेरिट लिस्ट
जो उम्मीदवार एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे उनको विश्वविद्यालय की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को सेलेक्ट करके फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट एचपीयू की ऑफिसियल वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ वे हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
आरक्षण क्राइटेरिया
- एचपीयू बीए एलएलबी ऑनर्स के लिए 75% सीटें हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं। शेष 25% सीटें सभी उम्मीदवारों के लिए खुली रहेंगी।
- 15% सीटें हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी।
- 7.5% प्रतिशत सीटें हिमाचल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगी।
- 05% सीटें पीएच उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी।
- सिंगल गर्ल चाइल्ड उम्मीदवार के लिए 2 सीटें आरक्षित रहेंगी।
- 2 सीटें जम्मू कश्मीर के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी।
सीट विवरण
- सीटों की कुल संख्या – 120
- सब्सिडी वाली सीटों की संख्या – 75
- नॉन सब्सिडी वाली सीटों की संख्या – 45
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी ऑनर्स 2020 एडमिशन नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post