हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में बीबीए और बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। एचपी बीबीए/बीसीए एडमिशन 2022 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। HPU BBA BCA 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर तय तिथियों में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। एचपीयू बीबीए बीसीए एंट्रेंस एग्जाम 2022 में भाग लेने वाले छात्र एचपीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एचपीयू बीबीए बीसीए एंट्रेंस टेस्ट 2022 के बाद छात्रों का इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कसन होगा। दोनों प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सफल छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। HPU BBA BCA Entrance Test 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : एचपीयू बीबीए/ बीसीए एडमिशन 2022 के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
एचपीयू बीबीए बीसीए एंट्रेंस टेस्ट 2022 (HPU BBA BCA Entrance Test 2022)
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने (HPU) की ओर से आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। एचपीयू बीबीए बीसीए प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (बीबीए/बीसीए)
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी होने की तिथि | मई/जून 2022 |
आवेदन की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कसन की तिथि | घोषित की जाएगी |
1, 2, 3 सूची जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
कक्षाएं शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
योग्यता एवं मापदंड
बीबीए :
- उम्मीदवार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा 45% अंको के साथ पास की हो। एससी एवं एसटी के उम्मीदवार को अंको में 5% की छूट प्रदान की गई है।
- बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से अधिक न हो। एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को ऊपरी आयु में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति के कहने पर आयु में 3 महीने की छूट अतिरिक्त मिल सकती है।
बीसीए :
- उम्मीदवार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा 40% अंको के साथ पास की हो। एससी एवं एसटी के उम्मीदवार को अंको में 5% की छूट प्रदान की गई है।
- बीसीए कोर्स में एडमिशन के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक न हो। सामान्य महिला उम्मीदवार की आयु 23 वर्ष एवं एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु 24 वर्ष से अधिक न हो। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कुलपति के कहने पर आयु में 3 महीने की छूट अतिरिक्त मिल सकती है।
एचपीयू बीबीए बीसीए एंट्रेंस टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म 2022
एचपीयूए बीबीए/बीसीए एडमिशन 2022 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उम्मीदवारों को बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू की जाएगी। छात्रों को आवेदन पत्र तय तिथियों में भरना होगा, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे। छात्र आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर जाकर भर सकेंगे एवं इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। छात्रों को आवेदन पत्र जमा करने के साथ-साथ निर्धारित की गयी आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस :
- सामान्य श्रेणी (सब्सिडी सीट): 400 रुपए
- सामान्य श्रेणी (नॉन सब्सिडी सीट): 900 रुपए
- आरक्षित श्रेणी (सब्सिडी सीट): 250 रुपए
- आरक्षित श्रेणी (नॉन सब्सिडी सीट): 900 रुपए
एचपीयू बीबीए बीसीए एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड 2022
एचपीयू की ओर से बीबीए एवं बीसीए कोर्स प्रवेश परीक्षा 2022 से कुछ दिन पूर्व छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड एचपीयू की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.admissions.hpushimla.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे एवं इसके साथ आप एडमिट कार्ड जारी होने पर हमारे पेज पर यहाँ नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
बीबीए :
- लिखित परीक्षा : लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 4 भागों से प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य प्रबंधन विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे।
- ग्रुप डिस्कसन
- इंटरव्यू
- शैक्षिक योग्यता
बीसीए :
- लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से तीन भागों से प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसमें से 40% प्रश्न गणित, 40% प्रश्न तार्किक क्षमता एवं 20% प्रश्न सामान्य जागरूकता से पूछे जायेंगे।
फीस स्ट्रक्चर
एचपीयू ने बीबीए एवं बीसीए दोनों ही कोर्स के लिए एडमिशन फीस निर्धारित कर दी है –
बीबीए :
- सब्सिडी वाली सीट के लिए फीस : 25000 रुपए
- नॉन सब्सिडी वाली सीट के लिए फीस : 60000 रुपए
बीसीए :
- सब्सिडी वाली सीट के लिए फीस : 30000 रुपए
- नॉन सब्सिडी वाली सीट के लिए फीस : 65000 रुपए
एचपीयू बीबीए बीसीए एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2022
एचपीयू बीबीए एवं बीसीए प्रवेश परीक्षा 2022 संपन्न होने के बाद छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एचपीयू की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.admissions.hpushimla.in पर जारी किया जायेगा जहाँ से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके साथ आप इस पेज पर रिजल्ट जारी होने पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको बीबीए एवं बीसीए की सब्सिडी वाली सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
जो छात्र नॉन सब्सिडी वाली सीटों के लिए आवेदन करेंगे उनकी प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। ऐसे छात्रों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा।