हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी प्रतिवर्ष एमटेक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। जो छात्र विश्वविद्यालय के एमटेक पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं वे छात्र 04 मई 2020 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे अब कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर से 31 अगस्त 2020 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। छात्र अब 31 अगस्त तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.admissions.hpushimla.in पर जाकर अथवा हमारे पेज पर नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं। एचपीयू एमटेक आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र 2020
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों के स्नातक डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंको की छूट प्रदान की जाएगी। जो छात्र आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एचपीयू एमटेक आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी के लिए छात्र नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरू करने की तिथि | 04 मई 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 अगस्त 2020 |
आवेदन पत्र : छात्र एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन शुल्क
प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही छात्र का आवेदन पत्र पूर्ण माना जायेगा। छात्र आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते है। नीचे आवेदन शुल्क पर एक नज़र डालें।
आवेदन फीस
- सभी छात्रों को 1000/- रूपए का भुगतान करना होगा।
- एससी / एसटी और आईआरडीपी वर्ग के छात्रों को 500/- रूपए का भुगतान करना होगा।
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन कैसे करें
आज हम छात्रों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप देंगे। छात्र इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से आवेदन कर सकते है। आप हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की http://www.admissions.hpushimla.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है। छात्रों को आवेदन पत्र भरते समय सारी जानकारी ध्यान से भरें।
- छात्रों को आवेदन करने के लिए पहले सबसे http://www.hpuniv.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्रों को एडमिशन सेक्शन पर जाने के बाद ऑनलाइन एडमिशन वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही छात्रों के सामने नया पेज खुल जायेगा फिर छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएट वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

- लिंक करने के बाद फिर छात्रों को एमटेक कोर्स वाले लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास:
- फोटो अपलोड करने के निर्देश :
- फोटो एक पासपोर्ट आकार के रंगीन चित्र होना चाहिए।
- फोटो में छात्र चेहरा साफ-साफ दिखाई देना चाहिए।
- फोटोग्राफ में कोई छाया और लाल आँखें नहीं होनी चाहिए।
- फोटो का साइज 100 केबी के अंदर होना चाहिए।
- फोटो का फॉर्मेट जेपीजी / जेपीईजी में होना चाहिए।
- सिग्नेचर अपलोड करने के निर्देश :
- छात्र को सफेद कागज पर काले स्याही के साथ सिग्नेचर करने है।
- सिग्नेचर केवल छात्र द्वारा होने चाहिए।
- सिग्नेचर का साइज 100 केबी के अंदर होना चाहिए।
- सिग्नेचर का फॉर्मेट जेपीजी / जेपीईजी में होना चाहिए।
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा 2020 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंको के साथ मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। एसटी और एससी वर्ग के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अथवा
- छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैथमेटिक्स / फिजिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में 4 साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा 2020 से कुछ दिन पहले छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। छात्र एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर http://www.hpuniv.ac.in जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए जब छात्र परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ।
एचपीयू एमटेक प्रवेश परीक्षा 2020
Discussion about this post