जो छात्र हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के एमबीए पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 04 मई 2020 से शुरू हो गयी है, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे विश्वविद्यालय की ओर से कोविड-19 के कारण एक बार फिर से 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा दिया गया है। छात्र अब तय तिथि के अंदर आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ-साथ छात्र हमारे पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र भरने से पहले विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। एचपीयू मैट आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
एचपीयू एमबीए प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र 2020
HPU MAT 2020 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा एवं परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विश्वविद्यालय में एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। उम्मीदवार नीचे टेबल के माध्यम से एचपीयू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन पत्र की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू करने की तिथि | 04 मई 2020 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 अगस्त 2020 |
आवेदन पत्र : एचपीयू HPU MAT 2020 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एचपीयू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2020 आवेदन शुल्क
एचपीयू मैट 2020 में भाग लेने वाले छात्रों को आवेदन पत्र के साथ आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा सकते है।
आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार)
- सभी छात्रों को 700/- रूपए का भुगतान करना होगा।
- एससी / एसटी और आईआरडीपी वर्ग के छात्रों को 350/- रूपए का भुगतान करना होगा।
एचपीयू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कैसे करें
सभी उम्मीदवार आवेदन दो प्रकार से कर सकते है। आप हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही साथ आप हमारे पेज पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर नंबर होना चाहिए। आज हम उम्मीदवारों को आवेदन करने के कुछ साधारण स्टेप देने वाले है। आप इन स्टेप के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- एचपीयू ;एमबीए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट admissions.hpushimla.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर छात्रों को एमबीए कोर्स का लिंक दिखाई देगा जिसपर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने से आवेदन पत्र एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जिस पर छात्रों को सबसे पहले पर्सनल इनफार्मेशन भरकर सब्मिट करनी होगी।
- दूसरे चरण में छात्रों को एजुकेशन एवं डॉक्यूमेंट डिटेल भरनी होगी।
- इसके बाद छात्र एप्लीकेशन समरी चेक करके आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से भर दें।
- अंत में सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्र एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें जिससे आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
एचपीयू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2020 योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 अंको के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। एसटी / एससी वर्ग के कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- जो छात्र बैचलर डिग्री के अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम दिए है वो छात्र भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
- प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों की आयु 26 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं महिला वर्ग की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आयु छूट
- एसटी और एससी वर्ग को आयु में तीन साल की छूट दी जाएगी।
एचपीयू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड
एचपीयू मैट 2020 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के कुछ दिन बाद विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से छात्र मांगी गई डिटेल भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एचपीयू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2020
Discussion about this post