हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से एमएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होंगे के बाद छात्रों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि एचपीयू यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज/ विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए प्रतिवर्ष आयोजित करता है। HPU MSc Nursing Entrance Test 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक अधिसूचना यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
नवीनतम : एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2022 | HPU MSc Nursing Entrance Test 2022
जो उम्मीदवार एचपीयू एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे पहले एचपीयू द्वारा निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छी तरह से जाँच ले उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवारों तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करनी होगी, तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेस टेस्ट 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तिथि (आवेदन फीस सहित) | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार की तिथि | घोषित की जाएगी |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
एंट्रेस टेस्ट की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज़ करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि (संभावित) | घोषित की जाएगी |
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि (संभावित) | घोषित की जाएगी |
पहले चरण की कॉउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवंटित कॉलेज में प्रवेश फीस जमा करने की तिथि | एडमिशन लेटर के अनुसार |
दूसरे चरण की कॉउंसलिंग की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवंटित कॉलेज में प्रवेश फीस जमा करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
सत्र शुरू होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिक्त सीटों पर प्रवेश की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक
कोर्स
- एमएससी नर्सिंग
- पाठ्यक्रम की अवधि : 2 वर्ष
योग्यता एवं मापदंड
- उम्मीदवारों को पंजीकृत नर्स / मिडवाइफ (RN / RM) के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने B.Sc/Post बेसिक B.Sc नर्सिंग का कोर्स किया हो।
- इसके साथ उम्मीदवार किसी स्टेट या पंजीकरण परिषद शिमला में कॉउंसलिंग के समय पंजीकरण होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55% अंको के साथ बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग/ बीएससी ऑनर्स नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की हो।
- उम्मीदवार के पास कम से कम एक वर्ष का काम करने के अनुभव बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग के बाद हो।
एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2022 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार एचपीयू एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 में शामिल होना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से शुरू कर दी जाएगी । उम्मीदवार आवेदन पत्र हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in या http://www.admissions.hpushimla.in पर जाकर भर सकेंगे। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ एचपीयू द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी, बिना आवेदन फीस जमा किये गए आवेदन पूर्ण नहीं माने जायेंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस: (पिछले वर्ष के अनुसार)
- ;जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 2500 रूपए।
- एससी एवं एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 1250 रूपए।
एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2022 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एचपीयू उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpuniv.ac.in या http://www.admissions.hpushimla.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, इसके साथ आप ऊपर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी इसलिए जब प् परीक्षा देने केंद्र अपर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएँ।
परीक्षा पैटर्न
एचपीयू एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2022 में उम्मीदवारों से कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जायेंगे जिसके लिये उम्मीदवार को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। पेपर का प्रकार इंग्लिश मीडियम होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 01 अंक प्रदान किया जायेगा। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में माइनस मार्किंग नहीं रखी गई है। प्रश्न उम्मीदवारों के बीएससी जीएनएम के सिलेबस पूछे जायेंगे। विभिन्न विषयों से अलग-अलग संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे जिसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
विषय | प्रश्नों की संख्या |
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग | 20 |
सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग | 20 |
प्रसूति एवं स्त्री रोग नर्सिंग | 20 |
बाल स्वास्थ्य नर्सिंग | 20 |
मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग | 20 |
एनाटॉमी और फिजियोलॉजी | 10 |
एप्लाइड नर्सिंग | 05 |
अनुसंधान और सांख्यिकी | 05 |
नर्सिंग शिक्षा और शासन प्रबंध | 05 |
फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी और आनुवंशिकी | 05 |
पोषण, जैव रसायन और जीव पदार्थ-विद्या | 05 |
कीटाणु-विज्ञान | 05 |
मनोविज्ञान और समाजशास्त्र | 05 |
सामान्य ज्ञान | 05 |
टोटल | 150 |
एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2022 आंसर की
एचपीयू की ओर से प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहाँ से आप इसे प्राप्त कर सकेंगे। आंसर की के द्वारा उम्मीदवार अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। इसके साथ अगर उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति होगी तो वे विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित की गयी तिथियों में अपनी आपत्ति दर्ज़ कर सकेंगे जिसका निवारण प्रवेश समिति द्वारा किया जायेगा और अगर आपका दावा सही होता है तो आपको उसके लिए अंक प्रदान किया जायेगा।
एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2022 परिणाम
आंसर की जारी होने के बाद हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम एचपीयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकेंगे। इसके साथ आप इस पेज पर ऊपर दिए गए रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परिणाम प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा। उम्मीदवारों के परिणाम के अनुसार एचपीयू मेरिट लिस्ट तैयार करेगा एवं सफल छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
एचपीयू एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2022 मेरिट लिस्ट
उम्मीदवारों के परिणाम जारी होने के बाद एचपीयू उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहां से आप अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा उन्हें प्रवेश के अगली प्रक्रिया कॉउंसलिंग के लिए बताये गए संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। जो उम्मीदवार बताये गए समय व तिथि पर रिपोर्ट नहीं करेंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
ऑफिसियल वेबसाइट : www.hpuniv.ac.in