बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा 12 वीं बोर्ड के परिणाम आज जारी कर दिए जाएंगे। बता दें की ख़बरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है की आज यानी की 15 जुलाई 2020 को हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 जारी कर दिया जाएगा।हालाँकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है।
बता दें की हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 03 मार्च 2020 से शुरू हुई थी और COVID-19 वायरस के कारण इसकी कुछ परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थी। बचे हुए परीक्षाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश ना आने पर बोर्ड द्वारा इसके परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे।
कोरोना वायरस महामारी के कारण बोर्ड शेष बचे विषयों की परीक्षा 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित की जाने वाली थी लेकिन अब परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया है। बता दें की हर साल, 2 लाख से अधिक छात्र एचबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं।
HBSE 12 वीं परिणाम 2020 प्राप्त करने के लिए छात्रों को लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा।बता दें की परिणाम देखने के लिए सभी छात्रों को एचबीएसई 12 वीं एडमिट कार्ड 2020 अपने पास रखने की सलाह दी जाती है।सभी जानकारी भरने के बाद find result के बटन पर क्लिक कर के छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट यानी bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं।
बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा 10 जुलाई 2020 को 10 वीं परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था। इस वर्ष HBSE 10th Result 2020 करीब 64.59% रहा है।
पिछले वर्ष बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 12 वीं परीक्षा परिणाम 15 मई 2020 को घोषित किया था।
Discussion about this post