आईबी जिसे हम इंटेलिजेंस ब्यूरो के नाम से जानते हैं ने वर्ष 2018 में सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी। भर्ती के लिए टियर 1 परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में सफल रहें हैं उनको टियर 2 परीक्षा देनी होगी। टियर 2 की परीक्षा 29 सितम्बर 2019 को संपन्न कराई जाएगी। टियर 2 की परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किये जायेंगे, रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.recruitmentonline.in/mha13 पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे एवं इसके साथ आप रिजल्ट जारी होने पर हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।
आईबी भर्ती रिजल्ट 2018-2019
उम्मीदवारों को बता दें कि अभी आईबी ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव भर्ती 2018-2019 के लिए रिजल्ट जारी होने की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है, जैसे ही आईबी की ओर से रिजल्ट जारी किये जायेंगे आप हमारे पेज से पूर्ण जानकारी एवं रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव भर्ती 2018-2019 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
टियर 2 परीक्षा | 29 सितम्बर 2019 |
टियर 2 परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
साक्षात्कार होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
फाइनल परिणाम जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव भर्ती 2018-2019 रिजल्ट www.recruitmentonline.in यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
आईबी भर्ती रिजल्ट प्राप्त करने के मुख्य बिंदु
- आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जीक्यूटिव भर्ती 2018-19 टियर 2 परीक्षा के परिणाम प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल http://www.recruitmentonline.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर जब रिजल्ट जारी कर दिए जायेंगे तो उससे सम्बंधित के लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपक्को क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नए पेज पर आपको कुछ जानकारी भरकर सब्मिट करनी होगी।
- जानकारी सब्मिट करने से आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप रिजल्ट देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके साथ भर्ती के फाइनल रिजल्ट के मेरिट लिस्ट के रूप में जारी होंगे जिसमें केवल शॉर्टलिस्ट किये गए चयनित उम्मीदवारों का नाम ही दर्ज़ होगा।
- ‘उम्मीदवार रिजल्ट एवं मेरिट लिस्ट हमारे पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्राप्त कर सकेंगे।
आईबी भर्ती 2018-2019 इंटरव्यू
आईबी भर्ती 2018 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहें है उन्हें बता दें कि जो पहले 2 चरणों को उत्तीर्ण करते हैं तो उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को अंक दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 50 में से अंक दिया जाएगा। अगर उम्मीदवार 3 चरणों में उत्तीर्ण होते है तभी ख़ुफ़िया एजेंसी में नौकरी दी जाएगी। तीन चरणों में मिले अंकों के आधार पर फाइनल रिजल्ट बनाया जाएगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा इसलिए जब आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो अपने साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाएं। जो उम्मीदवार मांगे गए डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाने में सफल नहीं होंगे ऐसे अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय विभिन्न दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा जिनमें से कुछ मुख्य हैं –
- क्लास 10 मार्क शीट
- क्लास 12 मार्कशीट अगर हो तो।
- डिग्री मार्कशीट अगर हो तो।
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो और प्रमाण पत्र
Discussion about this post