बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) यानी की आईबीपीएस ने इस वर्ष 2021 में आरआरबी और पीएसबी के लिए होने वाली आईबीपीएस 2021 परीक्षा के लिए कैलेंडर, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जारी कर दिया है।
अगस्त 2021 माह में आयोजित की जाएगी आईबीपीएस आरआरबी की प्रारंभिक परीक्षा।
आईबीपीएस क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (Regional Rural Bank) के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती के लिए सीडब्ल्यूई आरआरबी परीक्षा का आयोजन करता है, इसके साथ ही साथ यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Bank) में भी कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती के लिए कई अन्य परीक्षाएं आयोजित करता है। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आईबीपीएस 2021 के परीक्षा कार्यक्रम की तिथियों को अवश्य देखना चाहिए और इसके अनुसार अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
अगस्त/सितम्बर – अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर्स और क्लर्क व स्पेशलिस्ट अधिकारी की भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा।
इस वर्ष इबपस (IBPS) RRB के अंतर्गत अधिकारी और कार्यालय सहायकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला है तथा इसके साथ ही साथ अन्य पीएसबी (PSB) के लिए बैंक क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) / मैनेजमेंट ट्रेनीज (एमटी), और स्पेशलिस्ट अधिकारी (एसपीएल) की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित करवाएगा।
IBPS RRB की नौकरियों पर एक नज़र
IBPS RRB – VII में अधिकारी स्केल – I और कार्यालय सहायकों की भर्ती के लिए एक दो-स्तरीय सामान्य लिखित परीक्षा (CWE) आयोजित की जाएगी तथा अधिकारी स्केल – II और III के लिए एकल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। केवल उन्ही उम्मीदवारों को प्री परीक्षा अर्थात प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा जिन्होंने पंजीकरण करवाया होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।
आईबीपीएस की आधिकारिक सूचना के अनुसार आरआरबी अधिकारी स्केल – I और कार्यालय सहायकों की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित की जा सकती है तथा आरआरबी अधिकारी स्केल – II और III की एकल परीक्षा 25 सितम्बर 2021 को आयोजित की जा सकती है। आरआरबी अधिकारी स्केल – I और कार्यालय सहायकों की प्रारंभिक परीक्षा के पश्चात सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 सितम्बर व 03 अक्टूबर 2021 को किया जायेगा।
आरआरबी X – ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा कि महत्वपूर्ण तिथियाँ
परीक्षा | अस्थायी तिथियाँ |
प्रारंभिक परीक्षा | अधिकारी स्केल I और कार्यालय सहायक 1 अगस्त 2021, 7 अगस्त 2021, 8 अगस्त 2021, 14 अगस्त 2021, 21 अगस्त 2021 |
एकल परीक्षा | अधिकारी स्केल II और III- 25 सितम्बर 2021 |
मुख्य परीक्षा | अधिकारी स्केल I- 25 सितम्बर 2021 कार्यालय सहायक अधिकारी – 03 अक्टूबर 2021 |
IBPS PSB की नौकरियों पर एक नज़र
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की इबपस, पब्लिक सेक्टर बैंक के अंतर्गत इस वर्ष बैंक क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) / मैनेजमेंट ट्रेनीज (एमटी), और स्पेशलिस्ट अधिकारी (एसपीएल) के लिए परीक्षा आयोजित करने वाला है। बैंक Clerks, Probationary Officers (PO), तथा Specialist Officers के लिए भी IBPS दो-स्तरीय भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा।
- प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) के लिए प्रारंभिक परीक्षा क्रमशः 9, 10, 16, 17 अक्टूबर 2021 तथा सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 27 नवंबर 2021 को होगी।
- बैंक क्लर्क के लिए प्रारंभिक परीक्षा क्रमशः 28, 29 अगस्त, 04, 05 सितम्बर 2021 को तथा मुख्य परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर 2021 को होगा।
- स्पेशलिस्ट अधिकारी (एसपीएल) के लिए प्रारंभिक परीक्षा 28 व 26 दिसम्बर 2021 को तथा मुख्य परीक्षा 30 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।
पीएसबी VIII – प्रोबेशनरी ऑफिसर्स / मैनेजमेंट ट्रेनीज (पीओ / एमटी), XI – क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसपीएल) परीक्षा कि महत्तवपूर्ण तिथियाँ
परीक्षा | प्रोबेशनरी ऑफिसर्स | क्लर्क | स्पेशलिस्ट ऑफिसर |
प्रारंभिक परीक्षा | 09 अक्टूबर 2021 10 अक्टूबर 2021 16 अक्टूबर 2021 17 अक्टूबर 2021 | 28 अगस्त 2021 29 अगस्त 2021 04 सितम्बर 2021 05 सितम्बर 2021 | 28 दिसंबर 2021 26 दिसंबर 2021 |
मुख्य परीक्षा | 27 नवम्बर 2021 | 31 अक्टूबर 2021 | 30 जनवरी 2022 |
पंजीकरण प्रक्रिया
- आईबीपीएस पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक एकल पंजीकरण होगा।
- उम्मीदवारों को विज्ञापन में विनिर्देश के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- आवेदक का फोटो – 20 kb से 50 kb .jpg फ़ाइल में
- आवेदक के हस्ताक्षर – 10 kb से 20 kb .jpg फ़ाइल में
- आवेदक के अंगूठे की छाप – 10 kb से 20 kb .jpg फ़ाइल में
- प्रारूप के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन कॉपी, जो संबंधित विज्ञापन में उपलब्ध होगी – 10 kb से 20 kb .jpg फ़ाइल में।
आईबीपीएस परीक्षा 2021 कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी की अधिसूचना यहाँ प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post