आईबीएसएटी आवेदन पत्र 2020 – आईसीएफएआई (ICFAI) बिजनेस स्कूल द्वारा आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं। IBSAT 2020 आवेदन पत्र ऑफिसियल वेबसाइट ibsindia.org पर जारी किये गए हैं जहां से आप आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद आप लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ऑफिसियल वेबसाइट के साथ साथ आवेदन पत्र जारी होने पर इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। IBSAT Application Form 2020 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
आईबीएसएटी आवेदन पत्र 2020
आईबीएसएटी आवेदन पत्र 2020 भरने के साथ छात्रों को निर्धारित किया गया आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से भरना होगा, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे और ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जायेंगे। छात्र आवेदन प्रक्रिया में वैलिड ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर दर्ज करें जिससे आपको जारी की जानकारी प्राप्त हो सके। IBSAT आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण (संभावित) तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | ०१ जुलाई 2020 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 16 दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र – IBSAT 2020 आवेदन पत्र यहां प्राप्त करें।
आईबीएसएटी 2020 आवेदन पत्र भरने के मुख्यबिंदु
जो उम्मीदवार आईबीएसएटी 2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना आवेदन बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपनी ई-मेल आईडी डालकर सबमिट करना होगा।
- सबमिट करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स आदि बतानी होगी।
- सभी डिटेल्स पूरी होनी के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
- प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोसीड टू पैमेंट के बटन पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क जमा होने पर आपकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और फोन नंबर पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा।
- एप्लिकेशन नबंर और पासवर्ड डालकर आपको लॉगिन करना होगा जिसके बाद आप अपना आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में आपको मांगी गई सभी जानकारी बतानी होगी और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्रस की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
आईबीएसएटी 2020 आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार)
- सभी उम्मीदवारों को 1800/- रु. जमा करने होंगे।
पैमेंट मोड
- ऑनलाइन – क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग
- ऑफलाइन – आईबीएस मार्किटिंग सेंटर
आईबीएसएटी 2020 आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत होगी और कुछ डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड भी करनी होगी जिनकी जानकारी नीचे दी गई है-
- 10वीं मार्कशीट
- 12वीं मार्कशीट
- ग्रेजुएशन डिग्री
- अन्य प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन प्रूफ
- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो (पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो आपको अपने आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी)
- फॉर्मेट – जेपीईजी/जीआईएफ
- साइज – 25 केबी
आईबीएसएटी 2020 योग्यता मापदंड
आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल एप्टिट्यूड टेस्ट 2020 आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार यह जान लें कि वो योग्यता मापदंडों को पूरा करते है या नहीं। आईबीएसएटी 2020 योग्यता मापदंड जाननें के बाद ही उम्मीदवार अपना आवेदन करें।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन में उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है वो भी आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार ने इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार ने 15 साल तक रेगुलर पढ़ाई की हो।

आईबीएसएटी एडमिट कार्ड 2020
आईबीएसएटी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद IBS एप्टिट्यूड टेस्ट 20२० के लिए उम्मीदवारों के एडमिट जारी किए जाएंगे। आईबीएसएटी 2020 एडमिट कार्ड सिर्फ उन उम्मीदवारों के जारी किए जाएंगे जिन्होंने अपना आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी के साथ तय तिथियों के अंदर जमा किया होगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी जैसे एग्जाम डेट, एग्जाम टाइम, एग्जाम सेंटर आदि को चेक कर लें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
ऑफिसियल वेबसाइट www.ibsindia.org
Discussion about this post