भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने 4 सितम्बर 2016 को तकनीशियन (t -1) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी जिसके लिए काफी छात्रों ने आवेदन भी किया था और परीक्षा में भी बैठे थे पर किसी कारणवश यह परीक्षा रद्द कर दी गयी अब यह परीक्षा फिर से आयोजित कराई जा रही है अब यह परीक्षा 24 जून 2018 को होगी इस परीक्षा को कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल आयोजित कराता है। जो भी छात्र वर्ष 2016 में इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे सब फिर से इस वर्ष की परीक्षा में बैठ सकते हैं आपको इसके लिए कब और क्या करना है ये हम आपको बताएंगे इस आर्टिकल में।
दोबारा होगी परीक्षा जून 2018 में
जी हाँ यह खबर कुछ छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आया है अबसे दो साल पहले यानि वर्ष 2016 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने 4 सितम्बर 2016 को परीक्षा आयोजित कराई थी वह परीक्षा तकनीशियन (t – 1) के पद के लिए थी अछि संख्या में छात्र उपस्थित भी हुए थे परीक्षा भी हुई थी पर किसी प्रशासनिक कारणों के चलते इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था पर कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल ने इस बार फिर से उस परीक्षा को आयोजित करने के लिए अधिसूचना जारी की है पहले ये परीक्षा वस्तुनिष्ठ तरीके पर हुई थी यानि कि ओएमआर शीट से और यह परीक्षा 27 केन्द्रो पर हुई थी।
- जो भी छात्र इस परीक्षा में दोबारा उपस्थित होना चाहते हैं उन्हें भारतीय कृषि अनुसंधान की आधिकारिक वेबसाइट जो कि है www.asrb.org.in / www.icar.org.in पर जाकर अपना पंजीकरण जरुर कराये
- पंजीकरण करने की तिथि 16 अप्रैल 2018 (प्रातः 9 बजे से ) से 15 मई 2018 (शाम 5 बजे तक ) ही आवेदन कर सकते हैं
- आवेदन केवल वही छात्र कर सकते हैं जिन्होंने 4 सितम्बर 2016 को हुई परीक्षा दी थी
- जो भी 4 सितम्बर 2016 को हुई परीक्षा में उपस्थित नहीं थे वे इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते न ही वे इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं
- अगर ऐसा करते हुए किसी को पाया गया उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
- पर जो छात्र 4 सितम्बर 2016 को उपस्थित हुए थे वे अपना पंजीकरण जरूर करवा लें तभी वह जून 24 2018 में होने वाली परीक्षा में बैठ पाएंगे।