आईसीएसई / आईएससी टाइम टेबल 2021 – काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड की ओर से आईसीएसई / आईएससी 2021 टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। छात्र इस पेज से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का टाइम टेबल प्राप्त कर सकते हैं। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (ICSE) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 2021 टाइम टेबल सीआईएससीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किया गया है जहाँ से आप परीक्षा तिथियों की पूर्ण जानकारी प्राप्त सकते हैं, इसके साथ आप इस पेज से भी 10वीं एवं 12वीं परीक्षा टाइम टेबल प्राप्त कर सकते हैं। ICSE / ISC (10th | 12th) Time Table 2021 की अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें।
आईसीएसई / आईएससी टाइम टेबल 2021
सीआईएससीई बोर्ड द्वारा जारी किए गए आईसीएसई / आईएससी टाइम टेबल 2021 के अनुसार कक्षा 10वीं | 12वीं की परीक्षाएँ दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाती हैं। ICSE / ISC 2021 टाइम टेबल पर छात्र परीक्षा से जुडी़ सभी जरूरी जानकारी जैसे परीक्षा तारीख, परीक्षा समय, विषय आदि जान सकते हैं।
आईसीएसई / आईएससी टाइम टेबल 2021 | तारीखें |
ICSE कक्षा 10वीं के लिए | |
एग्जाम शुरू होने की तारीख | 04 मई 2021 |
एग्जाम की आखिरी तारीख | 07 जून 2021 |
ISC कक्षा 12वीं के लिए | |
एग्जाम शुरू होने की तारीख | 08 अप्रैल 2021 |
एग्जाम की आखिरी तारीख | 18 जून 2021 |
आईसीएसई / आईएससी सिलेबस 2021
आईसीएसई / आईएससी कक्षा 10 और 12 का सिलेबस काउंसलिंग फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा तैयार किया जाता है। सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10वीं | 12वीं के छात्र सभी विषयों के आईसीएसई / आईएससी 2021 सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं। ICSE / ISC Syllabus की मदद से छात्र नवीनतम सिलेबस पैटर्न के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
To get fastest exam alerts and government job alerts in India, join our Telegram channel.
Discussion about this post