आईसीएसई सैंपल पेपर कक्षा 10 – काउंसलिंग फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र हमारे इस पेज से आईसीएसई 10वीं सैंपल पेपर प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि सीआईएससीई द्वारा 10वीं कक्षा परीक्षा के लिए सैंपर पेपर जारी किए जाते हैं। सैपल पेपर सीआईएससीई एकेडमिक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisce.org पर जारी किए जाते हैं। सीआईएससीई कक्षा 10 सैंपल पेपर की सहायता से छात्र अपनी बोर्ड एग्जाम की तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकते हैं। सैंपर पेपर से आपको एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र आदि चीजों का पता चलेगा। ICSE Sample Papers Class 10th पीडीएफ फॉर्म में इस पेज पर उपलब्ध है। आईसीएसई सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे देखें।
- बोर्डः इंडियन सर्टिफेकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन(ICSE)
- संसाधन – आईसीएसई सैंपल पेपर
- कक्षा – 10 (दसवीं)
- वर्ष – 2021, 2020, 2019, 2018, 2017
आईसीएसई कक्षा 10 सैंपल पेपर
आईसीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र हमारे इस पेज से सभी विषयों के सैपल पेपर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि आईसीएसई 10वीं सैंपल पेपर में आपको प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएंगे और सैंपल के पेपर के साथ आप मार्किंग स्कीम भी देख सकते हैं। आईसीएसई कक्षा 10 सैंपल पेपर पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अन्य विषयों के आईसीएसई कक्षा 10 सैंपल पेपर यहाँ से डाउनलोड करें।
- केमेस्ट्री
- बायोलॉजी
- इकोनॉमिक्स
- कमर्शियल स्टडीज
- फिजिकल एजुकेशन
- कम्प्यूटर एप्लिकेशन
- गुजराती
- तेलगु
- उर्दू
- ई-मेल एंड नोटिस राइटिंग
- लेटर राइटिंग
- मॉस मीडिया
- गाइडलाइंस फॉर नोटिस एंड ई-मेल राइटिंग
- हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट
- आर्टस पेपर I
- आर्टस पेपर II
- आर्टस पेपर III
- आर्टस पेपर Iv
- फ्रेंच (ग्रुप 1)
- जर्मन (ग्रुप 1)
- स्पेनिश (ग्रुप 1)
- हिस्ट्री एंड सिविक्स (एच.सी.जी. पेपर-1)
- ज्योग्राफी (एच.सी.जी. पेपर-2)
- फिजिक्स (साइंस पेपर-1)
- कम्प्यूटर साइंस
- एनवॉयरनमेंटल साइंस
- टेक्निकल ड्राइंग एप्लिकेशन
- होम साइंस
- कोकरी
- फैशन डिजाइन
- योगा
- इकनॉमिक एप्लिकेशन
- कमर्शियल एप्लिकेशन
- एनवॉयरनमेंटल एप्लिकेशन
आईसीएसई कक्षा 10 सैंपल पेपर कैसे हल करें
सैंपल पेपर हल करते समय आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जैसेः-
- सैंपल पेपर डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
- छात्र रोज एक पेपर सेट को हल करने की कोशिश करें।
- सैंपल प्रश्न पत्र को हल करने से पहले समय सीमा निर्धारित कर लें और उसी तय समय में प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश करें।
- सैंपल पेपर हल करते समय उत्तरों को न देखें। पहले सारे प्रश्नों का जवाब दैे उसके बाद ही उत्तर चेक करें।
- प्रश्नों का जवाब देने से पहले मार्किंग स्कीम का अवश्य ध्यान रखें। कम अंकों के प्रश्नों पर ज्यादा समय बर्बाद न करें।
- अगर किसी प्रश्न में टेबल या चित्र बनाने के लिए बोला गया है तो इसका ध्यान रखें।
- प्रश्न पत्र पूरा हल करने के बाद अपने उत्तरों की जांच व विशलेषण करें।
- जिस विषय में आपको लगता है कि आप कमजोर है उसे दोबारा पढ़ें और उसके बाद अगला सैंपल प्रश्न पत्र हल करें।