आईईएम जेईई 2020 आवेदन पत्र – इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (IEM) ग्रुप द्वारा बी.टेक, बीसीए, बीबीए, बीपीटी, एमटेक, एमसीए, एमएससी, एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए फेज 10 के लिए आवेदन पत्र जारी किये गए हैं। आईईएम जेईई 2020 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना आवेदन करना होगा। आईईएम आवेदन पत्र 2020 यूईएम की आधिकारिक वेबसाइट uem.edu.in पर जारी किए गए है। इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। IIMJEE 2020 आवेदन की अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
आईईएम जेईई 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि आपको आवेदन करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आईईएम 2020 एग्जाम का आयोजन अलग अलग चरणों में किया जाता है। जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें किसी भी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आईईएम 2020 आवेदन पत्र से जुड़ी महत्त्वपूर्ण तारीखें नीचे टेबल से देखें।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | जारी |
एडमिट कार्ड | आवेदन करने के बाद |
चौथे चरण की परीक्षा की तारीख (ऑनलाइन) | 02-19 अप्रैल 2020 |
पांचवे चरण की परीक्षा की तारीख (ऑनलाइन) | 22 अप्रैल से 10 मई 2020 |
छठे चरण की परीक्षा की तारीख (ऑनलाइन) | 12 मई से 07 जून 2020 |
सातवे चरण की परीक्षा की तारीख (ऑनलाइन) | 10 जून से 12 जुलाई 2020 |
आठवे चरण की परीक्षा की तारीख (ऑनलाइन) | 15 जुलाई से 16 अगस्त 2020 |
नौवे चरण की परीक्षा की तारीख (ऑनलाइन) | 20 अगस्त से 20 सितम्बर 2020 |
नौवे चरण का रिजल्ट | जारी की जायेगी |
दसवें चरण की परीक्षा की तारीख (ऑनलाइन) | 22 सितम्बर से 18 अक्टूबर 2020 |
आवेदन पत्र : आईईएम जेईई 2020 आवेदन पत्र यहां प्राप्त करें।
आईईएम जेईई 2020 आवेदन पत्र कैसे भरें
- आईईएम जेईई 2020 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड मैनेजमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट uem.edu.in पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
- होम पेज पर उम्मीदवारों को रजिस्टर फॉर IIEMJEE 2020 लिखा दिखाई देगा जिसके नीचे आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर दर्ज़ करके रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना होगा जिससे आपका रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जायेगा।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में सभी मूल विवरण नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, पिन कोड, राज्य, माता पिता का नाम, उनकी आय एवं छात्र को राष्ट्रीयता दर्ज़ करनी होगी।
- इसके बाद उम्मीदवार मांगी गई शैक्षिक योग्यता का विवरण दर्ज़ करेंगे।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र में परीक्षा का मोड ऑनलाइन या ऑफ़लाइन चुनेंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार संपर्क विवरण में मांगी गई जानकारी पूर्ण रूप से सही भरेंगे जिससे भविष्य में आपसे संपर्क किया जा सके।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के तुरंत बाद उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
आईईएम जेईई 2020 योग्यता एवं मापदंड
उम्मीदवार जिस भी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें।
बीटेक के सभी पाठ्यक्रमों के लिए :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- IEMJEE या जेईई मेन परीक्षा या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
- कक्षा 12 में उम्मीदवार ने अनिवार्य रूप से भौतिक विज्ञान, गणित एवं दूसरे अनिवार्य विषय के रूप में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान या व्यावसायिक विषय लिया हो।
- उम्मीदवार ने 3 अनिवार्य विषयों में 45% अंक प्राप्त किये हों।
- उम्मीदवार को सभी अनिवार्य विषयों में पास होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार जिस वर्ष प्रवेश ले रहा है उस वर्ष से दो वर्ष का गैप नहीं होना चाहिए। दो वर्ष का गैप होने पर उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
बैचलर ऑफ़ फ़िजिओथेरपी :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- IEMJEE या जेईई मेन परीक्षा या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
- उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार को सभी अनिवार्य विषयों में पास होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार जिस वर्ष प्रवेश ले रहा है उस वर्ष से दो वर्ष का गैप नहीं होना चाहिए। दो वर्ष का गैप होने पर उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
व्यावसायिक चिकित्सा स्नातक :
- उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा विज्ञान स्ट्रीम से पास की हो।
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों ने जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में 45% अंक प्राप्त किये हो, एससी एवं एसटी के उम्मीदवारों ने 40% अंक प्राप्त किये हों।
- उम्मीदवार ने 31 दिसम्बर तक 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।
- प्रवेश से पहले उम्मीदवार को किसी सरकारी चिकित्सा अधिकारी से फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसे जमा करना होगा।
- उम्मीदवार का चयन उसकी 10+2 की योग्यता के अनुसार एवं विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा लिया जायेगा।
बीबीए :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- IEMJEE या जेईई मेन परीक्षा या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
- उम्मीदवार जिस वर्ष प्रवेश ले रहा है उस वर्ष से दो वर्ष का गैप नहीं होना चाहिए। दो वर्ष का गैप होने पर उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
- उम्मीदवार को अंग्रेजी विषय में अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होना चाहिए।
बीसीए :
- उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा गणित/ विज्ञान/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इनफार्मेशन साइंस/ बिज़नेस इनफार्मेशन, सांख्यकी, व्यापारिक गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार को इन विषयों में अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होना चाहिए।
- IEMJEE या जेईई मेन परीक्षा या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
- उम्मीदवार जिस वर्ष प्रवेश ले रहा है उस वर्ष से दो वर्ष का गैप नहीं होना चाहिए। दो वर्ष का गैप होने पर उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
एमसीए :
- उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण की हो इसके साथ उसने स्नातक की 3 वर्षीय डिग्री यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान से प्राप्त की हो।
- IEMJEE परीक्षा/ राज्य स्तरीय एमसीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार ने प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किये हों।
- उम्मीदवार जिस वर्ष प्रवेश ले रहा है उस वर्ष से दो वर्ष का गैप नहीं होना चाहिए। दो वर्ष का गैप होने पर उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
एमटेक के सभी पाठ्यक्रमों के लिए :
- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से बीटेक या एमसीए की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- IEMJEE परीक्षा/ गेट परीक्षा या राज्य स्तरीय पोस्ट ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार जिस वर्ष प्रवेश ले रहा है उस वर्ष से दो वर्ष का गैप नहीं होना चाहिए। दो वर्ष का गैप होने पर उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
MOT :
- जिन उम्मीदवारों ने बीएससी ओटी या मान्यता प्राप्त संस्थान से बीओटी की पूर्णकालिक (3 वर्षीय, 4 वर्षीय) डिग्री कम से कम 50% अंको के साथ प्राप्त की हो। इसके साथ उम्मीदवार ने अनिवार्य रूप से 6 महीने की इंटर्नशिप भी की हो। जिन उम्मीदवार ने ये डिग्री कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त की है वे इसके लिए पात्र नहीं होंगे। या
- उम्मीदवारों ने ब्रिज कोर्स या लेट्रल एंट्री के माध्यम से किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से व्यावसायिक डिप्लोमा पूरा करने के बाद बीओटी उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ उम्मीदवार ने अनिवार्य रूप से 6 महीने की इंटर्नशिप भी की हो। जिन उम्मीदवार ने ये डिग्री कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त की है वे इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
एमपीटी :
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीपीटी की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार ने 4 वर्षीय डिग्री 50% अंको के साथ प्राप्त की हो। इसके साथ उम्मीदवार ने अनिवार्य रूप से 6 महीने की इंटर्नशिप भी की हो। जिन उम्मीदवार ने ये डिग्री कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त की है वे इसके लिए पात्र नहीं होंगे। या
- उम्मीदवारों ने ब्रिज कोर्स या लेट्रल एंट्री के माध्यम से किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीपीटी पास किया हो। इसके साथ उम्मीदवार ने फ़िजिओथेरपी में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। फ़िजिओथेरपी में उम्मीदवार ने कम से कम 6 महीने की इंटर्नशिप पूरी की हो। जिन उम्मीदवार ने ये डिग्री कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त की है वे इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
एमबीए :
- उम्मीदवार ने यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 3 वर्षीय स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
- उम्मीदवार ने IEMJEE परीक्षा/ CAT परीक्षा/ MAT परीक्षा या किसी राज्य स्तरीय एमबीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार ने कम से कम 50% अंक हासिल किये हों।
- उम्मीदवार जिस वर्ष प्रवेश ले रहा है उस वर्ष से दो वर्ष का गैप नहीं होना चाहिए। दो वर्ष का गैप होने पर उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
आईईएम जेईई 2020 एडमिट कार्ड
आईईएम जेईई 2020 आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करते ही आपका एडमिट कार्ड जारी हो जायेगा। आप आवेदन के तुरंत बाद ही आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र अभिभावक की ईमेल आईडी दर्ज़ करके अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं। इसके साथ उम्मीदवार के वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
Discussion about this post