इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (आईजीकेवी सीईटी 2019) के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आवेदन पपत्र दिनांक 01 अप्रैल 2019 को जारी किया गया था। आवेदन करने की आखिरी तारीख दिनांक 30 अप्रैल तय की गई थी। आवेदन पत्र आईजीकेवी की आधिकारिक वेबसाइट igkvmis.cg.nic.in पर जारी किया गया। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के ममाधयम से भी आवेदन किया गया। आवेदन पत्र में गलती होने पर सुधार का अवसर नहीं दिया जाता है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 26 मई 2019 को आयोजित की गई। आईजीकेवी सीईटी आवेदन पत्र 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
आईजीकेवी सीईटी आवेदन पत्र 2019 | IGKV CET Application Form 2019
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता आवश्य जांच लें। अगर आप तय किये गए शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं करते तो आपके द्वारा किया गया आवेदन ख़ारिज किया जा सकता है। बता दें कि सभी कोर्सेज के लिए अलग – अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। आईजीकेवी सीईटी आवेदन पत्र 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 01 अप्रैल 2019 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 30 अप्रैल 2019 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 02 मई 2019 |
आईजीकेवी सीईटी परीक्षा की तारीख | 26 मई 2019 |
आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना आवश्यक है।
आवेदन : आईजीकेवी सीईटी 2019 के लिए यहां से करें आवेदन। ………आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन अधूरा माना जाता है। ऐसे आवेदन को रद्द कर दिया जाता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाता है। आप डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 400 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है।
- छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होता है।
आईजीकेवी सीईटी 2019, कैसे करें आवदेन
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ टेप्स फॉलो करना होता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है।
- इसके अलावा आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट igkvmis.cg.nic.in पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का होम पेज खुलता है।
- होम पेज पर आवेदन करने की लिंक दी गई होती है।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है।
- यहां उम्मीदवारों को मांगी जाने वाली जानकारियां भर कर सबमिट करना होता है।
- अब उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकलना जरुरी है।
पात्रता मापदंड
यहां से आप सभी कोर्सेज के लिए तय की गई शैक्षिक योग्यता देख सकते हैं।
कोर्स का नाम | शैक्षिक योग्यता |
|
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस या हॉर्टिकल्चर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। |
एम.एससी (एग्रीकल्चर) प्लांट मॉलिक्यूलर बायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी | किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, फॉरेस्ट्री से बी.एससी करना आवश्यक है। |
एम.एससी (एग्रीकल्चर) एग्रोनॉमी | किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एग्रीकल्चर से बी.एससी करना आवश्यक है। |
एम.एससी (एग्रीकल्चर) एग्रीकल्चरल स्टैटिस्टिक्स |
|
एम.एससी (एग्रीकल्चर बिज़नेस मैनेजमेंट) | किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एससी इन एग्रीकल्चर / हॉर्टिकल्चर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। |
एम.एससी (फॉरेस्ट्री) | किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस स्ट्रीम या फॉरेस्ट्री से बैचलर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना जरुरी है। |
|
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एससी इन एग्रीकल्चर / हॉर्टिकल्चर में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। |
एम.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) सॉइल एंड वाटर इंजीनियरिंग |
|
एम.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) फार्म मशीनरी एंड पावर इंजीनियरिंग |
|
एम.टेक (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) एग्रीकल्चरल प्रोसेसिंग एंड फूड इंजीनियरिंग |
|
आईजीकेवी सीईटी एडमिट कार्ड 2019
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए दिनांक 02 मई 2019 को आईजीकेवी सीईटी एडमिट कार्ड जारी किया गया है। एडमिट कार्ड आइजीकेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसके अलावा यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड साथ नहीं होने पर आपको परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाती है।
आधिकारिक वेबसाइट : igkvmis.cg.nic.in
नोटिस : आवेदन की आखिरी तारीख में बदलाव से जुड़ी जानकारी के लिए नोटिस यहां से देखें।
Discussion about this post