इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2019 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाती है। यह काउंसलिंग आईजीकेवी के द्वारा आयोजित की जाती है। रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद काउंसलिंग आयोजित की जाती है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 10 जुलाई 2019 से शुरू होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 25 जुलाई 2019 को रात 11:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आईजीकेवी की आधिकारिक वेबसाइट igkvmis.cg.nic.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आईजीकेवी सीईटी काउंसलिंग 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
आईजीकेवी सीईटी काउंसलिंग 2019 | IGKV CET Counselling 2019
काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, रायपुर में उपास्थिक होना आवश्यक है। काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चयनित उम्मीदवार अलग – अलग कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। आईजीकेवी सीईटी काउंसलिंग 2019 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 13 जून 2019 |
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख | 10 जुलाई 2019 |
पहली काउंसलिंग | |
मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रोविजनल सीट और यूनिवर्सिटी आवंटन होने की तारीख | 30 जुलाई 2019 |
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तारीख | 31 जुलाई 2019 से 02 अगस्त 2019 |
आवंटित सीट को सुरक्षित करने के लिए शुल्क जमा करने की तारीख | 31 जुलाई 2019 से 02 अगस्त 2019 |
रिक्त सीटों की जानकारी जारी होने की तारीख | 05 अगस्त 2019 |
दूसरी काउंसलिंग | |
मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रोविजनल सीट और यूनिवर्सिटी आवंटन होने की तारीख | 06 अगस्त 2019 |
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की तारीख | 07 अगस्त 2019 से 09 अगस्त 2019 |
आवंटित सीट को सुरक्षित करने के लिए शुल्क जमा करने की तारीख | 07 अगस्त 2019 से 09 अगस्त 2019 |
रिक्त सीटों की जानकारी जारी होने की तारीख | 12 अगस्त 2019 |
तीसरी काउंसलिंग | |
प्रोविजनल सीट और यूनिवर्सिटी आवंटन होने की तारीख | 19 अगस्त 2019 |
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की तारीख | 19 अगस्त 2019 |
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होता है।
काउंसलिंग : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आईजीकेवी की आधिकारिक वेबसाइट igkvmis.cg.nic.in पर जारी किया जाएगा।
आईजीकेवी सीईटी काउंसलिंग 2019 कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा आयोजित होने वाले काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है।
- इसके अलावा आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट igkvmis.cg.nic.in पर जा कर भी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का होम पेज खुलता है।
- होम पेज पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लिंक दी गई होती है।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है।
- यहां उम्मीदवारों को मांगी जाने वाली जानकारियां भर कर सबमिट करना होता है।
- सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है।
काउंसलिंग की प्रक्रिया
पहली काउंसलिंग
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रोविजनल सीट और यूनिवर्सिटी आवंटित की जाती है। पहली काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल सीट और यूनिवर्सिटी दिनांक 30 जुलाई 2019 को आवंटित की जाएगी। चयनित उम्मीदवार दिनांक 31 जुलाई 2019 से 02 अगस्त 2019 तक आईजीकेवी, रायपुर आकर डॉक्युमेंट्स वेरिफाई करा सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवंटित की गई प्रोविजनल सीट को सुरक्षित करनी के लिए फीस जमा करना होता है। बता दें कि फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 31 जुलाई 2019 से 02 अगस्त 2019 को रात 11:59 बजे तक फीस जमा कर के अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।
सीट सुरक्षित करने के बाद अगर किसी उम्मीदवार को आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं होना है तो सीट को रिरस्ट करना होता है। उमीदवार 31 जुलाई 2019 से 02 अगस्त 2019 को रात 11:59 बजे तक सीट निरस्त कर सकते हैं। सीट आवंटित होने के बाद अगर किसी कारण से उम्मीदवार फीस जमा कर के अपनी सीट सुरक्षित नहीं कर सकते तो उम्मीदवारों को दूसरी काउंसलिंग के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसे उम्मीदवार दिनांक 31 जुलाई 2019 से 02 अगस्त 2019 को रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
दूसरी काउंसलिंग
दूसरी काउंसलिंग के लिए रिक्त सीटों की जानकारी दिनांक 05 अगस्त 2019 को आईजीकेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। दूसरी काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल सीट और यूनिवर्सिटी दिनांक 06 अगस्त 2019 को आवंटित की जाएगी। चयनित उम्मीदवार दिनांक 07 अगस्त 2019 से 09 अगस्त 2019 तक आईजीकेवी, रायपुर आकर डॉक्युमेंट्स वेरिफाई करा सकते हैं। चयनित उम्मीदवार दिनांक 07 अगस्त 2019 से 09 अगस्त 2019 को रात 11:59 बजे तक फीस जमा कर के अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। दिनांक 07 अगस्त 2019 से 09 अगस्त 2019 को रात 11:59 बजे तक सुरक्षित सीट को निरस्त किया जा सकता है।
स्पॉट / कन्वर्शन काउंसलिंग
स्पॉट / कन्वर्शन काउंसलिंग के लिए रिक्त सीटों की जानकारी दिनांक 12 अगस्त 2019 को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। प्रोविजनल सीट और यूनिवर्सिटी का आवंटन दिनांक 19 अगस्त 2019 को किया जाएगा। 19 अगस्त 2019 को तत्काल डॉक्युमेंट वेरिकेशन के लिए यूनिवर्सिटी में उपस्थित होना आवश्यक है।
काउंसलिंग की तारीख
काउंसलिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें यहां से देख सकते हैं।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों के दस्तावेजों का परिक्षण भी किया जाता है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को ओरिजनल डॉक्युमेंट्स के साथ डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी भी साथ लाना जरुरी है। यहां से आप काउंसलिंग के समय साथ ले जाने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।
- 10वीं का मार्क्स शीट
- 12वीं का मार्क्स शीट
- अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सेर्टिफिकेट
- माइग्रेशन
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- डॉमिसाइल सर्टिफिकेट
- वैद्य आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पंचायत या ब्लॉक ऑफिसर के द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड)
- जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग उम्मदवारों के लिए
आधिकारिक वेबसाइट : igkvmis.cg.nic.in
Discussion about this post