इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की स्थापना 1985 को हुई थी। यह यूनिवर्सिटी देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है। इसका हेड ऑफिस मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में स्थित है। हर साल इग्नू यूनिवर्सिटी में लाखों छात्र एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी सभी तरह के कोर्स उपलब्ध करवाती है। आप इस यूनिवर्सिटी में सर्टिफिकेट कोर्स, शार्ट टर्म कोर्स, डिप्लोमा, डिग्री, डॉक्टरेट लेवल आदि किसी भी कोर्स में आसानी से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। डिग्री और डॉक्टरेट लेवल जैसे बड़े कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है। इग्नू में सभी कोर्सों में एडमिशन अलग अलग सत्रों में होता है जैसे सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन दो सत्रों यानि जुलाई और जनवरी के महीनें में किया जाता है। जो उम्मीदवार एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं उन्हें अलग अलग चरणों को पास करना होता है। अगर आप IGNOU ADMISSION से जुड़ी और अघिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
इग्नू एडमिशन
इंदिरा गांधी ओपन विश्विद्यालय में सभी कोर्सों में एडमिशन लेेने की प्रक्रिया अलग अलग है। कुछ कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (एंट्रेंस एग्जाम) का आयोजन किया जाता है। एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपना आवेदन करना होता है। सभी कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवदेन पत्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in पर जारी किए जाते हैं। आप अपना आवेदन हमारे पेज से भी कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जाते हैं। आप हमारे इस पेज से इग्नू एडमिशन, एंट्रेंस टेस्ट, चयन प्रक्रिया, कोर्स आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण लिंक
एडमिशन
एंट्रेंस एग्जाम
इग्नू एडमिशन फॉर्म भरने के स्टेप्स
- सबसे पहले छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जहां पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा।
- यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी आपको एसएमएस और ई-मेल के द्वारा दी जाएगी।
- उसके बाद छात्रों को बनाए गए यूजर नेम और पासवर्ड से दुबारा लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद छात्र आवेदन पत्र को भर सकते हैं। आवेदन पत्र में पूंछी गई हर जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी सारे स्कैन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जैसे कि फोटो, साक्षात्कार, दस्तावेज आदि।
- छात्रों को बता दें कि जिन दस्तावेजों को आप अपलोड करेंगे। वो दस्तावेज 400kb तक होने चाहिए। और इन दस्तावेजों का फॉमेट जे.पी.जी या फिर पी.डी.एफ होना चाहिए।
- सारी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद डिक्लेरेशन बोक्स पढ़े। साथ ही चेक भी करें।
- सारी जानकारियों एक आखिरी बार जांच लें।
- इसके बाद छात्र आवेदन शुल्क भरने की प्रक्रिया पूरी करें।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड किसी से भी कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवारों को एसएमएस या फिर ई-मेल द्वारा सूचित किया जाएगा।
- इसके बाद नेक्स्ट बटन को दबाएं। जिससे आप इग्नू के सारे कोर्स की लिस्ट देख सकेंगे।
इग्नू एडमिशन रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह सब रखें तैयार
- स्कैन की गई तस्वीर (100kb से कम)
- स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100kb से कम)
- आयु प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी
- प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई प्रतिलिपि (400kb से कम)
- अनुभव प्रमाणपत्र की स्कैन की गई प्रति, यदि कोई है (400kb से कम)
- श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रतिलिपि (400kb से कम)
- बीपीएल की स्कैन की गई प्रतिलिपि (400kb से कम)
- आवेदन शुल्क का भुगतना आप कई तरीकों से कर सकते हैं। जैसे कि क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड।
आधिकरिक वेबसाइट – www.ignou.ac.in
Discussion about this post