इग्नू बीएड 2022 आवेदन पत्र, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जल्द ही जारी किये जा सकते हैं। वे उम्मीदवार जो भी IGNOU BEd में एडमिशन के लिए इच्छुक हैं उनको बता दें कि आवेदन तिथियों को घोषणा इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द ही की जाएगी। जो उम्मीदवार इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी बीएड प्रोग्राम 2022 में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें इग्नू बीएड 2022 एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना होगा। छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकेंगे। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित तिथियों में भरना होगा। IGNOU B.Ed Admission Form 2022 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : इग्नू बीएड एडमिशन 2022 के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
इग्नू बीएड एडमिशन फॉर्म 202२ (IGNOU B.Ed Admission Form 2022)
उम्मीदवारों को बता दें कि इग्नू बीएड 202२ एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन पत्र का लिंक इस पेज पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा। आप अपना आवेदन हमारे इस पेज से भी कर सकेंगे । उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन करें। IGNOU B.Ed Admission Form 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख | मार्च 2022 |
ऑनलाइऩ आवेदन की आखिरी तारीख | मार्च/अप्रैल 2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | मार्च/अप्रैल 2022 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | मार्च/अप्रैल 2022 |
आवेदन पत्र- इग्नू बीएड आवेदन पत्र 2022 ऑफिसियल वेबसाइट पर www.ignou.ac.in होंगे जारी।
इग्नू बीएड 2022 कैसे करें आवेदन
हमनें आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन करनें के कुछ जरूरी स्टेप्स बताए हुए हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके इग्नू बीएड 2022 के लिए अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुल जाएगा।
- उस पेज पर आपको बीएड एप्लिकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर जाना होगा।

- एप्लिकेशन फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज ओपन हो जाएगा जहां से आपको एप्लाई करना होगा।

- एप्लाई करने के बाद आपको प्रोसिड करना होगा जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।

- रजिसट्रेशन पूरा होने के बाद आपको सबमिट करना है और आपका एप्लिकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा। आपको उस एप्लिकेशन नंबर को संभालकर रखना है।
- अब आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र में किसी भी कॉलम को अधूरा न छोडें।
- आवेदन पत्र के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।
- इसके बाद आपको आखिरी में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों को 1000/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
इग्नू बीएड 2022 आवेदन पत्र में सुधार
उम्मीदवारों को बता दें कि आप अपने आवेदन पत्र में सुधार और संपादन भी कर सकते हैं। एनटीए ने आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। आप एक समय सीमा के अंदर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने इग्नू बीएड 2022 आवेदन पत्र में सिर्फ कुछ ही डिटेल्स में सुधार और संपादन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार और संपादन प्रक्रिया शुरू होने पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा और आप उसमें जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
इग्नू बीएड 2022 योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार इग्नू बीएड 2022 एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करेंगे वो उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य कर लें। उम्मीदवारों का इग्नू 2022 बीएड एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर और उनकी योग्यता के आधार पर होगा। इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी योग्यता मापदंडों को जांचने के बाद ही आवदेन करें। आप इग्नू बीएड 2022 योग्यता मापदंडों की जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को बेचलर डिग्री या मास्टर डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- एससी एसटी ओबीसी पीडबल्यूडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट है।
आयु सीमा
- इग्नू बीएड 2022 एंट्रेंस टेस्ट के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
इग्नू बीएड 2022 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों के इग्नू बीएड 2022 एडमिड कार्ड एनटीए द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को इग्नू बीएड 202२ एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करने होंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या कोरियर के माध्यम से एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। इग्नू बीएड 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट निकाल लें और उसे एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर ले जाना न भूलें। एडमिट कार्ड पर एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई होगी जैसे एंट्रेंस टेस्ट की तारीख, समय, सेंटर आदि।
आधिकारिक वेबसाइट – sedservices.ignou.ac.in
Sir main B.A 2nd year me hi to kya main ignou B.Ed ke liye apply Kar sakti hu.
Aap final year ke baad apply kar sakti hain.
sir B.ED ka.apply date nahi badega. Agla date kab h apply karne ke liye
हेल्लो सर
मेरा नाम अब्दुल कलाम है , मैं sol du से BA लास्ट ईयर का एग्जाम दिया जिसका रिजल्ट अगस्त के आस पास आएगा
क्या मैं बी एड ignou से अप्लाई कर सकता हूँ
प्लीज हेल्प में सर
जी आप अप्लाई कर सकते हैं लेकिन एडमिशन के समय आपको बी.ए. की मार्कशीट दिखानी होगी।
sir main B.A 4th semester main hue kya main apply kar sakta hue
करण, आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हो या फिर आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाए तो ही आवेदन करें तो बेहतर होगा।
करण,आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हो या फिर आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाए तो ही आवेदन करें तो बेहतर होगा।
Sir maine MA 62 % marks se kiya h. Eske alava koi course nahi kiya. Kya ham ignou se B.ed kar sakte h?
Ji bilkul kar sakte hain.
मैं मुस्लिम ओ.बी.सी. कैटेगरी से हूँ मेरे बीए मे 48%मार्क हैं क्या मैं बी एड कर सकता हूँ।वर्तमान मे पुलिस मे नौकरी कर रहा हूँ
ji kar sakte hain.
Sir mene b.a 58% aur m.a 62% se kiya hai aur mai school me job bhi krta hun to kya m b.ad kr sakta hun .Plz apna mo.no bhi send kr dijiye.
ji kar sakte hain.
Main abhi government school mein lab assistant hun Kya main IGNOU se bed kar sakta hu Kya
Sir ignu b.ed ki total fees kya hai ? batayege.
Meri paristhiti achhi nahi hai…Sir please
Shubham sir ye bataye ki ignu se b sd. Kerne ke liye b.a aur m a ke alawa kya koi anay corse bhi jaruri hai agr vo teaching job me ho to.
Sur pwd ketogiri bed kar sakta hai
Ji Bilkul kar sakte hain.
Sir ji maine MA. History se kiya h 2018 m e m B.E.D kr sakta hu kya
सुनील जी आप कर सकते हैं।
Sir eske liye attended ka kya % hoga. Class bhi karna hoga. Qki me job karta hu to kya me kr sakta hu. Mera MA complete h
ओपन के लिए क्लास रेगुलर नहीं होती हैं।
Sirji mai department se d.ed kiya hu.kya mai b.ed ke liye application kr skta hu.plz reply
Plz reply
Sir main revenue department mein lekhpaal hun kya main i.g.n.u.se b.ed. kar sakta hun!
जी आप कर सकते हैं।
Sar main sdrf police Rajasthan main main pad sthapit hun tatha mere BA mein 48.55 percent ank hai kya main private b.Ed kar sakta hu
sunil kumar ji ap kar skte hai.
Sir ji kya Abhi Mai from bherne ke koi date hai ya Direct admission mil Sakta hai meri BSC. Math se 2009 me Kiya tha
सुधीर जी इग्नू बीएड के लिए आवेदन पत्र जारी करता है तब आप उसमें भाग ले सकते हैं।
Maine prayag university se uttama kiya h kya mai ignu b ed kar sakti hu
जी आप कर सकते हैं।
Sir bed entrance application form kb nilege kya aap bta skte ho muje
अभी तो इग्नू की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है आप अगले सेशन में आवेदन कर सकते हैं।
Sar abi b ed ke form kab aayege reply sir
सर मेने 12वी क्लाश 2004 ( 98%) नम्बर पास की थी।
अब में यह पूछना चाहता हूं कि मैं इग्नू से बीएड कर सकता हूं क्या और इसमें कितना साल लगता है ।
सर जी मुझे इंटरेंस एग्ज़ाम अप्लाई की तिथी जानकारी नही थी क्या अब मै अप्लाई कर सकती हू
Hello sir…mere b.a me 45% no. H or m.a me 58 to kya me b.ed kr skti hu pls help me
Hi sir. . Mere B. Com me 45% he kya me ignu se B. Ed kar sakti hu
Very good morning sir . it’s me Nisha.
B – ed ki total fees kiya hogi yearly.
Sir M.com kiya hai or abhi paramilitary me hi mai B ED karna chahata hu kar sakta hu.
Sir,मैने ignou b.ed entrance 2009-11 में दिया । एवं कोर्स की फीस भी जमा किया है ।लेकिन उसी समय जॉब में चला गया, जिस कारण b.ed. नही कर पाया ।क्या मैं अब वही b.ed. कर सकता हूँ? कृपया मार्गदर्शन करें ।
Main western railway employee hu aur BEd. Karna chahta hu
Kya main ignou se kar sakta hi
Sir ba m mera 39.95 h kya m bed kr skta hu
Hello sir muje B. Ed karana hai mai kab admision karsakta hu
Hello sir, bed entrance exam 2022 form kb start honge, m govt teacher hu ,
सर मैंने बी. ए.62% से पास किया तथा डीएलएड एनआईओएस के माध्यम से किया है मैं अभी सीबीएसई एफिलिएटिड स्कूल में प्राइमरी क्लास की शिक्षिका हूं क्या मैं इग्नू से b.ed कर सकती हूं
haa kar sakte ho aap.