• अगलासेम
  • स्कूल
  • एडमिशन
  • करियर
  • कटऑफ
  • न्यूज़
  • हिन्दी
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • Docs
  • ATSE
aglasem
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
        • 12 वीं परीक्षा पैटर्न
        • 10 वीं परीक्षा पैटर्न
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स
No Result
View All Result
aglasem
No Result
View All Result

Home » कॉलेज » इग्नू एडमिशन 2020 (IGNOU Admission 2020): 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इग्नू एडमिशन 2020 (IGNOU Admission 2020): 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

IGNOU Admission 2020 - January 2020 Session In Hindi में जानकारी यहां से प्राप्त करें

by AglaSem EduTech
November 11, 2020
in कॉलेज
Reading Time: 8min read
0
aglasem hindi
Share on FacebookShare on Twitter

इग्नू एडमिशन 2020 – इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में एडमिशन वर्ष में दो बार आयोजित होते हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय और ओपन विश्वविद्यालय है। इग्नू में स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन दो सत्रों में यानी कि जुलाई और जनवरी माह में किया जाता है। जून 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर शुरु कर दिए गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी जिसे अब 15 नवंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। आज के समय में इग्नू में 237 कोर्सो का आयोजन किया जाता है। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) दुनिया का सबसे बड़ा ओपन विश्वविद्यालय है। जिसमें भारत के और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अध्यन करते हैं। अगर उम्मीदवार इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी कोर्स, इग्नू एडमिशन, इग्नू एडमिशन फीस, इग्नू एडमिशन लास्ट डेट आदि की पूरी जानकारी जाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

नवीनतम – IGNOU Admission जून 2020 सेशन के लिए 15 नवंबर तक भर सकते हैं आवेदन पत्र

इग्नू एडमिशन 2020

Subscribe For Latest Updates

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने सबसे पहले वर्ष 1987 में 2 कोर्स ऑफर किए थे। वो दो कोर्स डिप्लोमा इन मैनेजमेंट और डिप्लोमा इन डिस्टेंस एजुकेशन थे।  जिसमे लगभग 4528 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था। आपको बता दें कि इग्नू हर वर्ष जुलाई और जनवरी सत्र के लिए एडमिशन आमंत्रित करता है। जिसमे जो भी अभियार्थी स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे ले सकते हैं। अगर उम्मीदवार किसी कारणवश रेगुलर से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो वे इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से मुक्त अधिगम(ओपन लर्निंग) तथा दूरस्थ शिक्षा प्रणाली से अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। इससे जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

महत्तवपूर्ण तारीखें

कार्यक्रम तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख01 जून 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख15 नवंबर 2020

महत्त्वपूर्ण लिंक

  • आवेदन पत्र

इग्नू एडमिशन 2020 मास्टर डिग्री प्रोग्राम

अगर आप भी इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, दिल्ली से मास्टर डिग्री करना चाहतें है तो जरुरी है कि इसके बारे में सारी जानकारियों को पढ़ लें। इग्नू मास्टर डिग्री में 28 पाठ्यक्रम करवाता हैं। इग्नू पाठ्यक्रम में हर एक पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग पात्रता मापदंड, कोर्स के लिए समय सीमा जारी की गयी है। इग्नू पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।

कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • पात्रता मापदंड 
    • 3 वर्ष का बैचलर्स डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से।
    • इसके अतिरिक्त गणित 10 +2 में और स्नातक में मुख्य विषय के रूप में उत्तीर्ण किया हो।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 64800 रु. जमा करना होगा।
    • सेमेस्टर के अनुसार हर सेमेस्टर में 10800 रु जमा करना होगा।
    • अगर उम्मीदवारों के पास 10+2 में और स्नातक में गणित विषय नहीं है तो उन्हें पहले सेमेस्टर में 1400 रु अतिरिक्त जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ साइंस (डायटेटिक्स और फ़ूड सर्विस प्रबंधन)
  • पात्रता मापदंड 
    • उम्मीदवार ने बी.एससी( गृह विज्ञान) फ़ूड और न्यूट्रिशन, डायटेटिक्स और क्लीनिकल न्यूट्रिशन से किया हो।
    • पिगी डिप्लोमा डायटेटिक्स और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में किया हो।
    • बी.एससी या समकक्ष (एमबीबीएस, बीएचएचस,आदि) से किया हो।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 32,400  रु. जमा करना होगा।
    • सेमेस्टर के अनुसार हर सेमेस्टर में 16,200 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन रूरल डेवलपमेंट
  • पात्रता मापदंड 
    • उम्मीदवार ने स्नातक और हायर डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800 रु. जमा करना होगा।
    • सेमेस्टर के अनुसार हर सेमेस्टर में 5,400 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ साइंस इन कॉउंसलिंग और फैमिली थेरेपी
  • पात्रता मापदंड 
    • उम्मीदवार ने ह्यूमन डेवलपमेंट और फैमिली स्टडीज, चाइल्ड डेवलपमेंट, ह्यूमन डेवलपमेंट और चाइल्ड स्टडीज, चाइल्ड डेवलपमेंट और फैमिली रिलेशनशिप, गृह विज्ञान, साइकोलॉजी, समाज सेवा, औषधि, एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी, एजुकेशन, फिलोसॉफी, एमबीबीएस (आयुर्वेदा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी, औषधि, नर्सिंग,आदि) आदि किसी भी विषय में बैचलर्स डिग्री मान्यता प्राप्त युनिवेर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो।
    • पीजी डिप्लोमा डायटेटिक्स और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में किया हो।
    • बी.एससी या समकक्ष (एमबीबीएस, बीएचएचस,आदि) से किया हो।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 32,400  रु. जमा करना होगा।
    • सेमेस्टर के अनुसार हर सेमेस्टर में 16,200 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट
  • पात्रता मापदंड 

केटेगरी 1 –

  • उम्मीदवार ने बीटीएस, बीए(टूरिज्म); बी.एससी हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन(बीएचम); बैचलर्स होटल मैनेजमेंट या डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हो।

केटेगरी 2 –

उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण किया हो  (इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों हर सेमेस्टर में फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण करना होगा)

  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष के अंदर (जुलाई औरजनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस

केटेगरी 1 – पूरे कोर्स के लिए 10,800 रु. जमा करना होगा। सेमेस्टर के अनुसार हर सेमेस्टर में 5,400 रु. जमा करना करना होगा।

केटेगरी 2 – पूरे कोर्स के लिए 13,200 रु. जमा करना होगा। प्रथम वर्ष में 7,800 रु. और दूसरे वर्ष में 5,400 रु. जमा करना होगा।

कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश
  • पात्रता मापदंड 
    • उम्मीदवार ने स्नातक और हायर डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया हो।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800 रु. जमा करना होगा।
    • सेमेस्टर के अनुसार हर सेमेस्टर में 5,400 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – एम.ए (हिंदी)
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और  हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 32,400 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 16,200 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क कॉउंसलिंग
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 36,000 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 18 ,000 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन फिलॉसफी
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि और समकक्ष
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन एजुकेशन
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि एजुकेशन डिग्री के साथ या नहीं भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी पर विद्यार्थिओं को असाइनमेंट्स और टर्म-एन्ड-एग्जामिनेशन और दिस्सेरटेशन हिंदी में देना होगा।
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 16,200रु. जमा करना होगा।
    • प्रथम वर्ष में  9,000रु.जमा करना होगा तथा दूसरे वर्ष में 7,200रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इकोनॉमिक्स
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 14,400 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 7,200 रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन हिस्ट्री
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन पोलटिकल साइंस
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन सोशोलॉजी
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – एम.ए इन गाँधी एंड पीस स्टडीज़
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन साइकोलॉजी
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 15,600 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 7,800 रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि लाइब्रेरी में /और इनफार्मेशन साइंस और एस्सोसिएटशिप एनआईएससीएआर और डीआरटीसी से
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर इन एंथ्रोपोलॉजी
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 16,800रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 8,400रु.जमा करना होगा
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स (डेवलपमेंट स्टडीज़)
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि किसी भी विषय में।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
    • प्रथम वर्ष में 5400 रु.जमा करना होगा और दूसरे वर्ष में 5400रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन एडल्ट एजुकेशन
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /इंस्टिट्यूट से।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 14,400 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 7200 रु.जमा करना होगा।
    • उम्मीदवार को 1 वर्ष के बाद वापस से री- रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन जेंडर एंड डेवेलोपेन्ट स्टडीज
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्चतर उपधि।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी और हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर (जुलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800रु. जमा करना होगा।
    • प्रथम वर्ष में 5400 रु.जमा करना होगा और दूसरे वर्ष में 5400रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन वूमेन एंड जेंडर स्टडीज
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /इंस्टिट्यूट से।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर ( केवल जलाई सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 14400 रु. जमा करना होगा।
    • प्रथम वर्ष में 7200 रु.जमा करना होगा और दूसरे वर्ष में 7200 रु. जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन डिस्टेंस एजुकेशन
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इसके अतिरिक्त अगर किसी उम्मीदवार ने इग्नू से पीजीडीडीइ किया या तो सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेश ले सकता है।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष के अंदर ( जलाई और जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800  रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400 रु.जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – एम.एससी मैथमेटिक्स एप्लीकेशन इन कंप्यूटर साइंस के साथ
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि गणित ऑनर्स में कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण किया हो।
    • अगर सीट खली बचती है तो बीए/ बीएससी गणित विषय के साथ अगर उम्मीदवार ने 50 % और 55 % अंक के साथ उत्तीर्ण किया है तो आवेदन कर सकते हैं।
  • निर्देश का माध्यम – अंग्रेजी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 4  वर्ष के अंदर ( केवल जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 26,400 रु. जमा करना होगा।
    • हर सेमेस्टर के अनुसार 6,600 रु.जमा करना होगा।
कोर्स का नाम – मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन ट्रांस्लेशन स्टडीज़
  • पात्रता मापदंड 
    • स्नातक उपधि साथ में हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान।
  • निर्देश का माध्यम – हिंदी
  • कोर्स पूर्ण करने की अवधि – न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष के अंदर ( केवल जनवरी सत्र एडमिशन के लिए)
  • कोर्स फीस
    • पूरे कोर्स के लिए 10,800 रु. जमा करना होगा।
    • हर वर्ष 5,400 रु.जमा करना होगा।

इग्नू एडमिशन 2020 बैचलर डिग्री प्रोग्राम

अगर आप भी 12 वीं कक्षा के बाद सोच रहें है कि कहा एडमिशन लें तो इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय new delhi में एडमिशन ले सकते हैं। इंदिरा गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी वर्ष में 2 बार आवेदन आमंत्रित करता है। इग्नू एक बार जुलाई सत्र का आयोजन करती है और एक बार जनवरी सत्र का। आपको बता दें कि बैचलर डिग्री 3 वर्ष का होगा। अगर आपने 10+2 उत्तीर्ण किया है तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। हर एक कोर्स के लिए इग्नू एडमिशन फीस , इग्नू पाठ्यक्रम, इग्नू कोर्स पूरा करने की अवधि अलग अलग है।  इग्नू पाठ्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।

इग्नू एडमिशन 2020 पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम

अगर उम्मीदवार स्नातक उपाधि करने के बाद सोच रहें है कि आगे क्या करें और समय कम होने के कारण या किसी अन्य कारणों को लेकर रेगुलर कोर्स नहीं कर पा रहें है तो वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इग्नू में पीजी डिप्लोमा के लिए भी वर्ष में 2 बार आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। उम्मीदवार डिजास्टर मैनेजमेंट में, पीजी डिप्लोमा गाँधी एंड पीस स्टडीज़ आदि अन्य विषयों में कर सकते हैं। इसके लिए ज़रूरी है की उम्मीदवार ने बैचलर डिग्री उत्तीर्ण किया हो।  इसके पश्चात उम्मीदवार इग्नू में पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन आकर सकते है। नीचे कोर्स की पूरी जानकारी दी जा रही है।

इग्नू एडमिशन 2020 सर्टिफिकेट प्रोग्राम

अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो इग्नू इसके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। इग्नू पाठ्यक्रम में सर्टिफिकेट कोर्स की न्यूनतम अवधि 6 महीने है और अधिकतम समय अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गयी है। इग्नू  बहुत सारे विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स करवाता है। सर्टिफिकेट कोर्स में उम्मीदवार जुलाई या जनवरी सत्र में एडमिशन ले सकते हैं। नीचे सारी सर्टिफिकेट कोर्स की जानकरी दी जा रही है।

इग्नू एडमिशन 2020 आवेदन पत्र

इग्नू एडमिशन के तहत वर्ष में 2 बार स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। उम्मीदवार एक बार इग्नू एडमिशन से पूर्व सारे पात्रता मापदण्डों को अच्छे से पढ़ लें। उम्मीदवार इग्नू एडमिशन लास्ट डेट से पूर्व आवेदन कर दें।

उम्मीदवारों के पास इग्नू एडमिशन से पूर्व ये चीज़े होनी चाहिए  –

  1. आवेदन पत्र -स्कैन फोटोग्राफ (साइज 100 केबी से कम)
  2. स्कैन हस्ताक्षर (साइज 100 केबी से कम)
  3. आयु प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
  4. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (साइज 400 केबी से कम)
  5. एक्सपीरियंस(अनुभव) प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (साइज 400 केबी से कम), अगर है तो
  6. जाति प्रमाण पत्र (साइज 400 केबी से कम)
  7. बीपीएल प्रमाण पत्र (साइज 400 केबी से कम)
  8. आवेदन शुल्क माध्यमों से भरा जा सकता है –
    • क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड (मास्टर /वीसा /रूपए)
    • नेट बैंकिंग
    • एटीएम कार्ड

इग्नू एडमिशन 2020 कैसे भरें ऑनलाइन आवेदन पत्र

  1. इस यूआरएल को खोले (onlineadmission.ignou.ac.in/admission)
  2. यहां से आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें (इससे ‘यूजर नाम’ और ‘पासवर्ड’ बनेगा )
  3. उम्मीदवारों को ‘यूजर नाम, और ‘पासवर्ड’ एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।
  4. इसके बाद दुबारा अपना ‘यूजर नाम, और ‘पासवर्ड’ डाल कर लॉगिन करें।
  5. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  6. इसके बाद अपनी फोटोग्राफ अपलोड करें (साइज 100 केबी से कम जेपीजे फॉर्मेट में)
  7. इसके बाद हस्ताक्षर अपलोड करें (साइज 100 केबी से कम जेपीजे फॉर्मेट में)
  8. ऊपर बताए गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
  9. नीचे दिए गए डिक्लेरेशन को पढ़ें और और डिक्लेरेशन बॉक्स को चेक करें
  10. एक बार आवेदन पत्र को जाँच लें और डिटेल कन्फर्म करें।
  11. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जामा करें।
  12. शुल्क जामा होने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
  13. इसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करके दिए गए कोर्स को डिटेल देख सकते हैं।

इग्नू एडमिशन 2020 रिजल्ट

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी -इग्नू की लिस्ट जारी की जाएगी। इग्नू रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों को इधर-उधर भटकना नहीं होगा। इसके लिए उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से अभी अपना इग्नू का रिजल्ट देख सकते हैं। उम्मीदवार अपना इग्नू का जून रिजल्ट और इग्नू का जनवरी रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक साइट से भी देख सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट : ignou.ac.in

इग्नू

Tags: ओपन यूनिवर्सिटीआवेदन पत्रइग्नूरिजल्टएडमिशनignou.ac.in

Related Posts

aglasem hindi
बीएड

हिमाचल प्रदेश बीएड 2020 ( HPU B.Ed 2020 ) : रिवाइज्ड कॉउंसलिंग शेड्यूल और अलॉटमेंट लेटर जारी

aglasem hindi
बीएड

झारखण्ड बी एड एंट्रेंस एग्जाम 2020 (Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2020) : एप्लीकेशन फॉर्म, मेरिट लिस्ट आदि

aglasem hindi
बीएड

झारखण्ड बीएड मेरिट लिस्ट 2020 | Jharkhand B.Ed Merit List 2020 : यहाँ से जांचें मेरिट लिस्ट

aglasem hindi
कॉलेज

राजस्थान यूनिवर्सिटी बीपीएड एमपीएड एडमिशन 2020 (Rajasthan University B.P.Ed / M.P.Ed Admission 2020) : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल/ विश्वविद्यालय आवंटन एवं उपस्थिति शेड्यूल घोषित

Next Post
aglasem hindi

एचपी डीएलएड 2020 (HP D.El.Ed. 2020) : आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

Discussion about this post

Top Three

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 (NREGA Job Card List 2021) : राज्यों के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट

aglasem hindi

एनसीईआरटी समाधान कक्षा 10 विज्ञान (NCERT SOLUTION FOR CLASS 10 SCIENCE)

aglasem hindi

राजस्थान स्टेट ओपन रिजल्ट 2020 | RSOS Result 2020 : 10 वीं और 12 वीं ओपन परीक्षा परिणाम जारी

  • Disclaimer
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Contact

© 2019 aglasem.com

No Result
View All Result
  • स्कूल बोर्ड
    • स्टेट बोर्ड्स
      • सीबीएसई
    • ओपन स्कूल
    • स्कॉलरशिप्स
    • स्कूल एडमिशन
    • नोट्स
  • प्रवेश परीक्षा
  • एडमिशन
    • बीएड
    • डीएलएड
    • आईटीआई
  • सरकारी नौकरी
    • रेलवे भर्ती
    • बैंक भर्ती
    • टीचर भर्ती
    • पुलिस भर्ती
    • UPSC
    • SSC
  • तैयारी
  • फीचर
  • भाषण निबंध
  • एनसीईआरटी
    • एनसीईआरटी की पुस्तकें
    • एनसीईआरटी समाधान
    • एनसीईआरटी प्रश्न उत्तर
    • नोट्स

© 2019 aglasem.com

Mega Quiz. Win Coins Click Here