इग्नू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। छात्रों को इग्नू एमबीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ntaignou.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड पोस्ट या ईमेल आईडी के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। छात्र बिना एडमिट कार्ड के कंप्यूटर आधरित परीक्षा नहीं दें सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को कंट्रोल नम्बर या मोबाइल नम्बर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
इग्नू एमबीए 2021 एडमिट कार्ड
छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ कोई भी एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। उस आईडी प्रूफ की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी से मिलनी चाहिए। छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा सेंटर, अपने नाम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की जांच पड़ताल जरूर कर लें। नीचे टेबल के माध्यम से इग्नू एमबीए 2021 एडमिट कार्ड की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं। नीचे टेबल पर एक नज़र डालें।
कार्यक्रम | OPENMAT/महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | 06 अप्रैल 2021 |
परीक्षा की तारीख | अप्रैल 2021 |
एडमिट कार्ड : छात्र इग्नू एमबीए प्रवेश परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इग्नू एमबीए 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
उम्मीदवारों को बता दें कि आपको अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड करने होंगे। इसलिए हमनें आपकी सुविधा के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के कुछ जरूरी स्टेप्स बताए हुए हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए गए लिंक पर जाना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि बताकर लॉगिन करना होगा।
- जानकारी पूरी होने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें और उसे एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना न भूलें।
- एडमिट कार्ड पर दी गई जरूरी जानकारी को चेक कर लें जैसे
- रोल नंबर
- नाम
- एग्जाम सेंटर कोड
- एग्जाम सेंटर पता
- कोर्स कोड
- एग्जाम डेट
- एडमिट कार्ड के साथ आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स भी अपने साथ लेकर जानें होंगे।
- एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी
- फोटो
- आईडी कार्ड
इग्नू एमबीए 2021 एग्जाम पेटर्न
- कुल समय – 180 मिनट
- एग्जाम मोड – ऑनलाइन
- कुल अंक – 200
- कुल प्रश्न – 200
- जनरल अवेयरनेस – 30 प्रश्न
- इंग्लिश लेंगुएज – 50 प्रश्न
- क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड – 50 प्रश्न
- रिजनिंग -70 प्रश्न
- एग्जाम टाइम – दोपहर 2 00 से 5 00 बजे तक
इग्नू एमबीए 2021 एग्जाम सिलेबस
General Awarness
- Current Affairs India: Constitution, Government, laws, Famous People, Achievements, Organisations, History, Geography, Economy, Politics, States.
- World: Countries, Organisations, Leaders, World Economy, Summits.
- Science: Physics, Biology, Chemistry basic concepts, and application.
- Industry : Statistics, CEO etc
- Trade: Export. Import, Balance of trade etc.
Reasoning
- Assertion and reasons
- Assumption-Premise-Conclusion
- Cause and Effect
- Coding and Decoding
- Critical resoning
- Family tree
- Statements and assumptions
- Statements and conclusion
- Symbol Based problems
- Visual reasoning etc.
Quantitative Ability
- Algebra
- Ratios and Proportions
- LCM, HCF
- Statistics
- Mean, mode, median
- Permutations, combinations
- Progressions
- Arithmetic Progression, Geometric Progression
- Geometry, Number systems, Trigonometry etc.
English Language
- Reading and Comprehension
- Grammer
- Fill in the blanks
- Sentence correction
- Vocabulary
- Synonyms
- Antonyms etc.
इग्नू एमबीए 2021 एग्जाम सेंटर
अंडमान एंड निकाबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश. असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरला, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालेंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल
इग्नू एमबीए 2021 रिजल्ट
इग्नू एमबीए 2021 एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट की जानकारी उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्राप्त करनी होगी। एंट्रेंस टेस्ट के कुछ दिनों बाद सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट घोषित कर दिये जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेवसाइट से डाउनलोड करने होंगे। इग्नू एमबीए 2021 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको अपना एनरोलमेंट नंबर बताना होगा। रिजल्ट जारी होने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा। आप अपने रिजल्ट के बारे में जानकारी हमारे पेज से भी प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार एंट्रेंस टेस्ट पास कर लेंके वो इग्नू 2021 एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – ntaignou.nic.in
Discussion about this post