इग्नू एमबीए एडमिशन फॉर्म 2021 : इन्दिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा IGNOU MBA Admission Form 2021 भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गयी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 02 मार्च 2021 से शुरू कर दी गयी है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2021 निर्धारित की गयी थी जिसे अब बढ़ा कर 25 मार्च कर दिया गया है। एमबीए में एडमिशन के इच्छुक छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म एनटीए की http://www.ignou.ac.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। आज हम छात्रों को इस आर्टिकल के माध्यम से IGNOU MBA Admission Form 2021 की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
नवीनतम : इग्नू एमबीए 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया बढ़ी, 25 मार्च तक भर सकते हैं आवेदन पत्र।
इग्नू एमबीए एडमिशन फॉर्म 2021 (IGNOU MBA Admission Form 2021)
इग्नू एमबीए एडमिशन 2021 आवेदन संशोधन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे जिसके बाद निर्धारित किये गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको इग्नू में एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। अपनी जानकारी योग्यता के आधार पर ही भरें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | OPENMAT |
आवेदन की पहली तारीख | 02 मार्च 2021 |
आवेदन की आखिरी तारीख | |
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि | |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख | मार्च 2021 |
आवेदन पत्र : इग्नू एमबीए 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इग्नू एमबीए एडमिशन फॉर्म 2021 कैसे भरें?
उम्मीदवार इग्नू एमबीए 2021 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन स्टेप्स की सहायता से आप अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
- आपको एप्लाई के बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उसमें मांगी गई सभी डिटेल्स भरनी होगी।
- डिटेल्स पूरी होने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- आवेदन पूरा होने के बाद अंत में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
- सभी उम्मीदवारों को 1000/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
इग्नू एमबीए एडमिशन फॉर्म में सुधार
उम्मीदवारों को बता दें कि आप एक समय सीमा के अंदर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने इग्नू एमबीए 2021 आवेदन पत्र में सिर्फ कुछ ही डिटेल्स में सुधार और संपादन कर सकते हैं। इग्नू एमबीए एडमिशन फॉर्म 2021 में सुधार और संपादन प्रक्रिया शुरू होने पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा और आप उसमें जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
इग्नू एमबीए योग्यता मापदंड
आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों को अवश्य जांच लें। यूनिवर्सिटी ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यता मापदंड तय किये हुए हैं। इसलिए केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन करें जो निर्धारित योग्यता मापदंडों को पूरा करते हों। यूनिवर्सिटी द्वारा तय किये गए योग्यता मापदंड आप नीचे से देख सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
- जनरल केटेगरी के उम्मीदवार को 50% अंक और रिजवर्ड केटेगरी के उम्मीदवार को 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
आयु सीमा
- एमबीए प्रोग्राम एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
इग्नू एमबीए एडमिट कार्ड 2021
इग्नू एमबीए 2021 एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे। उम्मीदवार अपने इग्नू एमबीए 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट अवश्य निकला लें। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड पोस्ट या कोरियर से नहीं भेजे जाएंगे। एडमिट कार्ड पर एग्जाम के बारे में जरूरी जानकारी दी गई होती है जैसे एग्जाम सेंटर, एग्जाम टाइम, एग्जाम डेट आदि। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। इसलिए एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।