इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय जिसे आइजीएनटीयू के नाम से भी जाना जाता है प्रति वर्ष बीफार्मा (लेट्रल एंट्री) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। जो उम्मीदवार बीफार्मा लेट्रल एंट्री पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया जून 2020 में शुरू की जा सकती है। आइजीएनटीयू बीफार्मा लेट्रल एंट्री पाठ्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, प्रवेश तिथियां आदि के लिए हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
आईजीएनटीयू बीफार्मा (लेट्रल एंट्री) प्रवेश 2020
आइजीएनटीयू बी फार्मा लेट्रल एंट्री 2020 प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगा जिसके बाद आपके परिणाम जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार आइजीएनटीयू 2020 प्रवेश प्रक्रिया की महत्वूपर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवदेन शुरू होने की तिथि | जून 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | जुलाई 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जुलाई 2020 |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | जुलाई 2020 |
परिणाम जारी होने की तिथि | जुलाई/अगस्त 2020 |
कोर्स
- बीफार्मा लेट्रल एंट्री
- कोर्स अवधि : 6 सेमेस्टर
आईजीएनटीयू बीफार्मा (लेट्रल एंट्री) योग्यता एवं मापदंड
- आइजीएनटीयू में बीफार्मा पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने फॉर्मेसी कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से डीफार्मा का कोर्स किया हो।
- उम्मीदवार ने डीफार्मा का कोर्स फॉर्मेसी कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया के फॉर्मेसी अधिनियम की धारा 12 के तहत जनरल एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों ने 50% अंको के साथ पास किया हो।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों ने डीफार्मा का कोर्स 45% अंको के साथ पास किया हो।
आईजीएनटीयू बीफार्मा (लेट्रल एंट्री) 2020 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को बता दें कि आइजीएनटीयू ने बीफार्मा लेट्रल एंट्री प्रवेश 2020 जून से शुरू हो सकते हैं । इच्छुक उम्मीदवार तय तिथियों के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन पत्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.igntu.ac.in से भर सकते हैं। इसके साथ आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें की आवेदन पत्र भरने के साथ विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित की गई आवेदन फीस जरूर भरें, बिना आवेदन फीस के आवेदन पत्र पूर्ण नहीं माना जायेगा। उम्मीदवार आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन फीस (पिछले वर्ष के अनुसार):
- जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 300 रूपए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : 100 रूपए।
आईजीएनटीयू बीफार्मा (लेट्रल एंट्री) 2020 एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों के आइजीएनटीयू की ओर से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम जुलाई 2020 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.igntu.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज़ करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी एडमिड कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं एवं इसके साथ वे एक वैलिड पहचान पत्र भी साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं। एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
आईजीएनटीयू बीफार्मा (लेट्रल एंट्री) 2020 प्रवेश प्रक्रिया
उम्मीदवारों को बता दें कि आइजीएनटीयू यह प्रवेश प्रक्रिया अपने मेन कैंपस के लिए आयोजित कर रहा है। जो उम्मीदवार विश्वविद्यालय के मेन कैंपस में बीफार्मा लेट्रल एंट्री पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आइजीएनटीयू की ओर से उम्मीदवार के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे और उनकी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। जो उम्मीदवार परिणाम में सफलता प्राप्त करेंगे उनको आइजीएनटीयू के मेन कैंपस में बीफार्मा लेट्रल एंट्री पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
आईजीएनटीयू बीफार्मा (लेट्रल एंट्री) 2020 परिणाम
आइजीएनटीयू बीफार्मा लेट्रल एंट्री 2020 की प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों के परिणाम घोषित किये जायेंगे। परिणाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.igntu.ac.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ जब परिणाम जारी कर दिए जायेंगे तो आप हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। परिणाम जारी होने के बाद जो जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उनको विश्विद्यालय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा और उसके बाद उनको प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
आइजीएनटीयू बीफार्मा लेट्रल एंट्री एडमिशन 2019 की नोटिफिकेशन यहाँ से प्राप्त करें।
Discussion about this post