IGRUA 2021 आवेदन पत्र – इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। बता दें कि अभ्यर्थी आवेदन पत्र जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट igrua.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। । इच्छुक उम्मीदवार बीएससी एविएशन के साथ सीपीएल (कमर्शियल पायलेट लाइसेंस) के लिए आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपने सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन पूरा करके अंतिम तारीख तक आवेदन शुल्क के साथ जमा किए होंगे उनके आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। IGRUA 2021 Application Form की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी 2021 आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को आवेदन करते समय इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आवेदन पत्र में किसी भी तरह की कोई गलती न हो। गलत भरा गया आवेदन पत्र या देऱ से जमा किया गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता मापदंडों की जांच अवश्य करनी चाहिए। जो उम्मीदवार इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी द्वारा निर्धारित योग्यता मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं उनका आवेदन रद्द कर दिया जाता है। उम्मीदवार इग्रुआ 2021 आवेदन संबंधित जरूरी तारीखें नीचे बनीं टेबल से देख सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन की पहली तारीख | मई/जून 2021 |
ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | जुलाई/अगस्त 2021 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख | जुलाई/अगस्त 2021 |
आवेदन पत्र – IGRUA 2021 एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट igrua.gov.in पर होंगे जारी।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी 202१ कैसे करें आवेदन
इग्रुआ 2021 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन करने के स्टेप्स को जान लेना चाहिए। इसलिए हमनें आपकी सुविधा के लिए इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान 2021 आवेदन करने के कुछ जरूरी स्टेप बताए हुए हैं। आवेदन करते समय आप इन स्टेप्स को देख सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस पेज पर दिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

- होम पेज पर आपको एंट्रेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उसमें मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और फोन नंबर बताना होगा।
- इसके बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइनल नंबर पर और ई-मेल आईडी पर एक पासवर्ड जारी होगा।
- आवेदन पूरा होने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ईडबल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवारों को 10,000/-रू. आवेदन शुल्क (पिछले वर्ष के अनुसार) का भुगतान करना होगा।
- एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क में छूट प्राप्त होगी।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और बैंक चालन के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- बैंक चालान आप एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जमा कर सकते हैं।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी 2021 योग्यता मापदंड
इग्रुआ सीपीएल 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जो इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी द्वारा तय की गई योग्यता मापदंडों को पूरा करते हों। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यता मापदंड तय किये गए हैं जो इस प्रकार हैं –
शैक्षिक योग्यता
- जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 10+2 (इंग्लिश, मैथ्स और फिजिक्स) में 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- एससी/एसटी/ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवारों को 10+2 (इंग्लिश, मैथ्स और फिजिक्स) में 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
आयु सीमा
- IGRUA 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम से 17 साल होनी चाहिए।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी 202१ एडमिट कार्ड
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी द्वारा सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के जारी होते हैं जिन्होंने अपना आवेदन सही समय पर पूरा करके जमा कर दिया होता है। बता दें कि एडमिट कार्ड प्रवेश परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेजन होता है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई होती है।