इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09 सितम्बर 2019 से शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म आईआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट tedu.iift.ac.in पर जारी किया गया है। सभी वर्ग के छात्रों के लिए अलग – अलग रजिस्ट्रेशन की लिंक दी जाती है। एक लिंक सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए होता है। दूसरी लिंक के माध्यम से अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं तीसरी लिंक फॉरेन नेशनल्स / एनआरआई छात्रों के लिए गई जाती है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2020 आवेदन पत्र से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2020 आवेदन पत्र
आईआईएफटी 2020 में आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन पत्र जारी होने की तारीख घोषित कर दी गयी है। उम्मीदवार 09 सितम्बर 2019 से लेकर 25 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2020 आवेदन पत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखों के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 09 सितम्बर 2019 |
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख | 25 अक्टूबर 2019 |
फॉरेन / एनआरआई छात्रों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख | फरवरी 2020 के तीसरे सप्ताह में |
आईआईएफटी एमबीए आईबी प्रवेश परीक्षा की तारीख | 1 दिसंबर 2019 |

आवेदन पत्र : IIFT 2020 के लिए आवेदन पत्र यहां से प्राप्त करें।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2020 आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क किया जाता है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को 1650 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 825 रूपए तय किया गया है।
- फॉरेन नेशनल्स / एनआरआई उम्मीदवारों को 85 यूएस डॉलर (5500 रूपए) आवेदन शुल्क देना होता है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2020 कैसे करें आवेदन
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहां आवेदन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके अलावा आईआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी आवेदन किया जा सकता है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आईआईएफटी का होम पेज खुलेगा।
- होम पाहे पर जरिस्ट्रेशन करने की लिंक दी गई होती है।
- यहां उम्मीदवारों को अपना नाम, माता – पिता का नाम, जन्म तारीख, जेंडर आदि अन्य जानकारियां दर्ज कर के अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को लॉगइन करना होता है।
- लॉगइन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
- उम्मीदवारों को इस पेज में मांगी जाने वाली जानकारियां दर्ज करना आवश्यक है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट करना होता।
- सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होता है।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होता है।
- आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कन्फर्मेशन पेज खुल जाएगा।
- कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकालना जरुरी है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2020 एडमिट कार्ड
आखिरी तारीख से पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड 11 नवम्बर 2019 को जारी किये जाएंगे। प्रवेश परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। एडमिट कार्ड आईआईएफटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट, ई – मेल या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड ई – मेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लोगिन करना होता है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड साथ नहीं होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ एक वैद्य आईडी प्रूफ साथ ले जाना आवश्यक है। वैद्य आईडी प्रूफ के तौर पर उम्मीदवार अपना पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कॉलेज आईडी कार्ड साथ ले जा सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : tedu.iift.ac.in
Discussion about this post