आईआईएफटी 2021 – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड (IIFT) 2022 के लिए NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर 2021 को किया गया था लेकिन कुछ शहरों में साइक्लोन की वजह से परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था उन शहरों में अब 23 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iift.ac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एंटीए आईआईएफटी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 सितम्बर से २५ अक्टूबर २०२१ तक पूर्ण की गयी थी। IIFT 2022 प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2021
IIFT 2021 Entrance Exam के द्वारा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड दिल्ली, कोलकाता, और काकीनाडा कैंपस में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है। उम्मीदवारों को बता दें की संस्थान में प्रवेश प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर 2021 को किया जायेगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और राइटिंग स्किल की परीक्षा देनी होगी। इनमें उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इन सब परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। IIFT 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
आईआईएफटी 2022 | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 02 सितम्बर 2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 25 अक्टूबर 2021 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 25 अक्टूबर 2021 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि | 27 से 31 अक्टूबर 2021 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि | 27 नवंबर 2021 |
आईआईएफटी 2022 परीक्षा तिथि | 05 दिसंबर 2021 |
आईआईएफटी 2022 परीक्षा तिथि (ओडिशा, आंध्र, एवं बंगाल के कुछ शहरों में) | 23 दिसंबर 2021 |
प्रोविजनल आंसर की जारी होने | घोषित की जाएगी |
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
राइटिंग स्किल , ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू | घोषित की जाएगी |
अंतिम रिजल्ट | घोषित की जाएगी |

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2022 कोर्सेस ऑफर्ड
- पीएचडी प्रोग्राम
- दो वर्ष का एमबीए प्रोग्राम (इंटरनेशनल बिज़नेस)
- ढाई वर्ष का एमबीए प्रोग्राम (इंटरनेशनल बिज़नेस) – सप्ताहांत की कक्षा
- दो वर्ष का एमबीए प्रोग्राम (इंटरनेशनल बिज़नेस) (तंज़ानिया)
- एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (इंटरनेशनल बिज़नेस)
- एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (इंटरनेशनल मार्केटिंग)
- एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (फाइनेंस)
- सर्टिफिकेट प्रोग्राम (ग्लोबल ट्रेड लॉजिस्टिक्स एंड ऑपरेशन्स)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2022 पात्रता मापदंड
IIFT 2022 Entrance Exam में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मापदंडों की अच्छे से जाँच कर लें। उसके बाद ही आवेदन करें। जो भी उम्मीदवार IIFT 2022 Entrance Exam के पात्रता मापदंडो को पूरा करेंगे उन्ही उम्मीदवारों के आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। और उन्ही उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल किया जाएगा। पात्रता मापदंडों को पूरा न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवारों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा।
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 3 वर्ष की बैचलर्स की डिग्री 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। (SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए 45% अंक अनिवार्य है)
- ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए कोई भी आयुसीमा तय नहीं की गयी है।
फॉरेन और एनआरआई उम्मीदवारों के लिए तय पात्रता मापदंड
- IIFT 2022 Entrance Exam में शामिल होने के लिए विदेशी उम्मीदवार के पास कम से कम 18 महीने से ज्यादा भारत के बाहर किसी देश में रहने के दस्तावेज होना चाहिए।
- अगर भारत का कोई निवासी जो विदेश में पढ़ाई कर रहा हो उसे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इंडियन एम्बेसी / हाई कमिशन द्वारा प्रमाणित लेटर जमा करना होगा।
- जिस संस्थान में उम्मीदवार पढ़ रहा हो वहां के भी दस्तावेज जमा करने होंगे।
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 3 वर्ष की बैचलर्स की डिग्री 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- विदेशी उम्मीदवारों को पासपोर्ट/ट्रेवल दस्तावेज इत्यादि जमा करने होंगे।
- उम्मीदवारों को GMAT यानी की ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के स्कोर जमा करने होंगे।
- अगर उम्मीदवार इससे पहले किसी एमबीए प्रवेश परीक्षा (CAT / XAT ) इत्यादि , में शामिल हुआ तो वो इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं होगा।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2022 एडमिट कार्ड
IIFT 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर 2021 को किया जायेगा जिसके लिए उम्मीदवारों के IIFT एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिये गए हैं। उम्मीदवारों को बता दें की किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या डाक या कूरियर के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना IIFT 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के द्वारा लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवार परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज लेकर पहुंचेंगे।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कॉलेज आईडी कार्ड
एडमिट कार्ड : आईआईएफटी २०२२ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2022 आवेदन पत्र
IIFT 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 02 सितम्बर 2021 से शुरू कर दी गयी है जो 15 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iift.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र निर्धारित तिथियों में भरना होगा, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। अगर आवेदन पत्र भरते समय छात्रों से कुछ गलती हो जाती है तो वे 17 से 26 अक्टूबर 2021 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
IIFT 2022 के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। शुल्क का भुगतान ना करने पर उम्मीदवारों के आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे। आवेदन शुल्क का निर्धारण श्रेणी के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए निर्धारित शुल्क : 2500 रूपए
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर कैटेगरी के लिए निर्धारित शुल्क : 1000 रूपए
- फॉरेन नेशनल/एनआरआई कैटेगरी के लिए निर्धारित शुल्क : 200 US डॉलर (15000 रूपए)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2022 आंसर की
IIFT 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर 2021 को किया जायेगा जिसके बाद अब IIFT की ओर से आंसर की जारी कर दी जाएगी। आंसर की IIFT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आप नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आंसर की प्राप्त कर सकेंगे। अगर उम्मीदवार किसी उत्तर से असंतुष्ट हैं तो आप उसमें निर्धारित तिथि में आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2022 परीक्षा पैटर्न
IIFT 2022 प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा पैटर्न को जान कर उम्मीदवार परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ यानी की मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न होंगे। प्रवेश परीक्षा लिखित रूप से ली जायेगी तथा प्रश्न अंग्रेजी भाषा में पूछे जायँगे। परीक्षा पूरे 120 घंटे की होगी। परीक्षा में इंग्लिश ग्रामर , वोकैबुलरी और कॉम्प्रिहेंशन , जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स , लॉजिकल रीजनिंग , डाटा इंटरप्रेटशन एंड क्वांटिटेटिव एनालिसिस से प्रश्न पूछे जाएंगे।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड 2022 रिजल्ट
IIFT 2022 रिजल्ट संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट पर ज़ारी किया जायेगा जहाँ से आप अपना परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवार इस पेज पर ऊपर दिए गये लिंक से भी रिजल्ट की जाँच कर सकेंगे। परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर रिजल्ट ज़ारी किया जायेगा। जो भी उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उन्हें ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा। रिजल्ट ज़ारी होते ही इस पेज पर भी लिंक लगा कर अपडेट कर दिया जाएगा। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड
NTA IIFT यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) की स्थापना 1963 में एक ऑटोनोमस बॉडी के रूप में की गई थी। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन काउंसिल (NAAC) ने 2005 में IIFT को ‘ग्रेड – A’ संस्थान के साथ-साथ 2015 में भी मान्यता दी है। IIFT Entrance Exam पीएचडी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेस के अलावा इंटरनेशनल बिज़नेस में एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित करवाया जाता है। आईआईएफटी प्रवेश परीक्षा के द्वारा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉरेन ट्रेड दिल्ली, कोलकाता, और काकीनाडा कैंपस में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
IIFT 2022 इनफार्मेशन ब्रोशर यहाँ प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट – www.iift.ac.in