इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर प्रतिवर्ष पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स इन मैनेजमेंट (IPM) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। जो उमीदवार आईपीएम पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तय समय सीमा के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे उनको एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए आईआईएम इंदौर की ओर से एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड उम्मीदवार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iimidr.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूज़र आईडी एवं पासवर्ड दर्ज़ करना होगा। इसके साथ उम्मीदवार हमारे पर दिए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईम इंदौर 2022 एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे को अंत तक पढ़ सकते हैं।
आईआईएम इंदौर आईपीएम एडमिशन एडमिट कार्ड 2022
आईआईएम इंदौर आईपीएम एडमिट कार्ड में विभिन्न जानकारी दर्ज़ होगी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नम्बर, परीक्षा विषय, परीक्षा केंद्र आदि जानकारी दर्ज़ होगी। इसके साथ एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की आवेदन पत्र में लगाई गई फोटो एवं हस्ताक्षर भी दर्ज़ होंगे और साथ ही एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि भी दर्ज़ होगी। आईआईएम इंदौर आईपीएम एडमिशन 2022 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | जून/जुलाई 2022 |
प्रवेश परीक्षा की तिथि | जुलाई 2022 |
एडमिट कार्ड : आईआईएम इंदौर आईपीएम एडमिशन 2022 एडमिट कार्ड www.iimidr.ac.in यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।
आईआईएम इंदौर आईपीएम 20२2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
- आईआईम इंदौर आईपीएम 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iimidr.ac.in पर जाना होगा।
- उस पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा। जिससे एक नया पेज ओपन होगा।
- उस पेज पर उम्मीदवार एप्लीकेशन नम्बर और पासवर्ड भरकर सब्मिट कर देंगे जिससे आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा।
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड की एक प्रति प्रिटं कर सुरक्षित रख लेंगे।
- इसके साथ आप हमारे पेज पर ऊपर दिए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वूर्ण जानकारी
उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार एक वैलिड पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि में से किसी एक को साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे उम्मीदवार परीक्षा देने से वंचित रह जायेंगे।
आईआईएम इंदौर एडमिशन 2022 परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों से एप्टीट्यूट टेस्ट में तीन सेक्शन से प्रश्न पूछे जायेंगे। क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन), क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी (शार्ट आंसर क्वेश्चन) एवं वर्बल एबिलिटी (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) . उम्मीदवार से हर भाग को हल करने के लिए 40 मिनट दिए जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 अंक प्रदान किये जायेंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की कटौती की जाएगी।
आईआईएम इंदौर आईपीएम 2022 इंटरव्यू एवं लिखित परीक्षा
एप्टीट्यूट टेस्ट होने के बाद जो उम्मीदवार एप्टीट्यूट टेस्ट में उत्तीर्ण होंगे उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें उनसे किसी दिए गए विषय पर निबंध लिखने को दिया जायेगा। निबंध के द्वारा उम्मीदवार की भाषा की क्षमता एवं इसके विचारों का अवलोकन किया जायेगा। लिखित परीक्षा की अवधि 30 मिनट की होगी।
आईआईएम इंदौर आईपीएम 2022 परिणाम
सभी चरणों की परीक्षा संपन्न होने के बाद आईआईएम इंदौर 2022 की ओर से उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम सभी परीक्षाओं के अंको को जोड़कर उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त अंको के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार अपने परिणाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iimidr.ac.in पर जाकर देख सकेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज़ होगा उन्हें आईआईएम इंदौर में एडमिशन दिया जायेगा।