
आईआईटी-पल लेक्चरस – मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह पहले ही घोषित किया गया था कि आईआईटी अथॉरिटी के द्वारा सामग्री आधारित व्याख्यान और आईआईटी-पल लेक्चरस के महत्वपूर्ण वीडियोस लायी जाएँगी। यह आईआईटी-पल लेक्चरस विडिओस जेईई मेन 2019 और नीट यूजी 2019 के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत लाभप्रद साबित होगी। इस पहल का मुख्य लक्ष्य यह है कि विद्यार्थी अपने पैसे और समय महंगे जेईई 2019 कोचिंग में खर्च की बजाए स्वयं अध्ययन में अपना ध्यान लगाए। पर पहले यह यह बताया गया था कि ये सारी वीडियोस सिर्फ “स्वयं प्रभा चैनल” पर ही उपलब्ध होंगी पर अब ये वीडियोस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(nta.ac.in) के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। आईआईटी-पल लेक्चरस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस अनुच्छेद को अंत तक पढ़े।
ये पढ़ें – एनटीए ने जारी किए आईईटी पल लेक्चर, यहां से देखें।
आईआईटी-पल लेक्चरस (IIT-PAL lectures)
इस पूरे प्रक्रिया में बहुत सारे आईआईटी एक्सपर्ट और आईआईटी के प्रोफेसरस जेईई नीट के लिए तैयारी क्र रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत से टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे। जिससे छात्रों को परीक्षा के लिए तैयारी करने में आसानी हो। जिससे विद्यार्थियों का समय और पैसा दोनों बचे। आईआईटी-पल में जारी की गयी वीडियोस की अवधि 1 घण्टे की होंगी। जिसमे विधार्थो को किसी भी विषय में आ रही परेशानी को आसानी से समझाने की कोशिश की गयी है। इन विडिओस और तीन वर्गों में बांटा जायेगा -भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञानं व गणित में। इसके अलावा जो विद्यार्थी नीट के लिए तैयारी कर रहे उनके लिए भी जीव विज्ञान की वीडियोस होंगी। जैसा की अब छात्रों के पास तैयारी के लिएमेन समय नहीं है तो ये आईआईटी-पल की वीडियोस बहुत लाभप्रद साबित होंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन व तिथियां | जेईई मेन 2019 जनवरी | जेईई मेन 2019 अप्रैल |
जेईई मेन 2019 आवेदन पात्र जारी होने की तारीख | 01 सितम्बर 2018 | 08 फरवरी 2019 |
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख | 30 सितम्बर 2018 | 07 मार्च 2019 |
फीस जमा करने की अंतिम तिथि | 01 अक्टूबर 2018 | 08 मार्च 2019 |
आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि | 08 -14 अक्टूबर 2018 | – |
आईआईटी पल लेक्चर – यहां से देखें आईआईटी पल लेक्चर।
कैसे देखें आईआटी-पल के लेक्चरस
क्या आप सोच रहे है कि आईआईटी-पल के वीडियोस कहाँ से और कैसे देखें? तो सोचिये मत। जिन भी विद्यार्थियों को वीडियोस देखना है वो इन आसान चरणों का पालन करके आसानी से आईआईटी-पल के वीडियोस देख सकते हैं।
- टेबल के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- इसके अलावा NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर भी ये लिंक उपलब्ध है
- अगले पाने पर आपको आईआईटी-पल के सामग्री आधारित व्याख्यान वीडियोस मिल जाएँगी। आईआईटी जेईई के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञानं व गणित के वीडियोस होंगी व नीट यूजी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जीव विज्ञान की वीडियोस उपलब्ध होंगी
- विषय और वर्ग चुने आपको जिस भी विषय में पढ़ना हो उससे जुडी आसान व सपष्ट वीडियोस आईआईटी के एक्सपर्ट द्वारा मिल जाएंगी
- इसके अलावा आप किसी भी विषय या वर्ग की वीडियो यूट्यूब प भी देख सकते हैं। जिस भी विषय में परेशानी आ रही हो।
नोट : NTA द्वारा साफ शब्दों में कहा गया है कि जो भी प्रसन वीडियोस में विषय के स्पष्टीकरण के लिए इस्तेमाल किया जायेगा उसका वह प्रश्न परीक्षा में आने का दावा नहीं करते हैं।