भारतीय सेना ने अप्रैल 2021 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। वे उम्मीदवार (महिला या पुरुष) जो भी इंडियन आर्मी में नौकरी करना चाहते हैं वे एसएससी (शार्ट सर्विस कमिशन) में जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी भर्ती 2020 के लिए केवल वो उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं जो अविवाहित हों और लॉ ग्रेजुएट हों। इंडियन आर्मी एसएससी भर्ती 2020 के कुल 8 पदों पर भर्तियां होनी हैं। जिसमें से 5 पद महिला उम्मीदवार के लिए होंगे और 3 पद पुरुष उम्मीदवार के लिए होंगे। भारतीय सेना भर्ती 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना इंडियन आर्मी जेएजी भर्ती के लिए आवेदन हमारे इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आसानी से कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन अंतिम तारीख से पहले पूरा करके जमा करना होगा। Indian Army JAG 26 Entry 2020 के बारे में अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, योग्यता, रिजल्ट आदि के लिए हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
इंडियन आर्मी जेएजी भर्ती 2020 | Indian Army JAG 26 Entry 2020
भारतीय सेना भर्ती 2020 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करने होंगे। आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस उम्मीदवार को शार्टलिस्ट किया जाएगा उसे फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। सर्विस कमिशन भर्ती 2020 की जरूरी तारीखें, रिक्ती विवरण, योग्यता आदि के बारे में जानकारी नीचे से देखें।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन की पहली तारीख | 13 अक्टूबर 2020 |
आवेदन की अंतिम तारीख | 11 नवंबर 2020 |
फिजिकल टेस्ट की तारीख | घोषित होगी |
परिणाम की तारीख | घोषित होगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
इंडियन आर्मी जेएजी रिक्ति विवरण 2020
- पद का नाम – जेएजी (जज एडवोकेट जनरल ब्रांच)
- पदों की कुल संख्या – 08
- महिला के लिए – 5 पद
- पुरुष के लिए – 3 पद
वेतन
- शुरूआती वेतन – 56,100 रुपये/- प्रतिमाह
- प्रमोशन के साथ वेतन भी बढ़ जाएगा।
अन्य सुविधा
- हवाई यात्रा के लिए – 25,000 रुपये/- प्रतिमाह
- सियाचीन भत्ता – 42,500 रुपये/- प्रतिमाह
- यूनिफॉर्म के लिए – 20,000 रुपये/- प्रतिवर्ष
- ट्रांसपोर्ट के लिए – 7,200 रुपये/- प्रतिमाह
- बच्चों की पढ़ाई के लिए – 2,250 रुपये/- प्रतिमाह ( नर्सरी से 12वीं तक)
- राशन – प्रतिमाह
- आर्मी ग्रुप इंशोरेंस
इंडियन आर्मी जेएजी योग्यता मापदंड 2020
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को 55% अंकों के साथ बी.ए. एलएलबी ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया से एडवोकेट का रजिस्ट्रेशन कराने के योग्य होना चाहिए।
- उम्मीदवार बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से पास होना चाहिए।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले और 1 जनवरी 2000 के बाद न हुआ हो।
इंडियन आर्मी जेएजी एप्लीकेशन फॉर्म 2020
इंडियन आर्मी एसएससी भर्ती 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर ऊपर दिए गए महत्त्वपूर्ण लिंक के बॉक्स में आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करके भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र 11 नवंबर 2020 तक जमा करना होगा। आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार उसे ध्यान से पढ़ें और कोई गलती न होने दें। गलती होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट – www.joinindianarmy.nic.in
इंडियन आर्मी जेएजी 2020 चयन प्रक्रिया
भारतीय सेना ग्रांट ऑफ एसएससी भर्ती 2020 के लिए किए गए आवदेनों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। जिस उम्मीदवार के आवेदन को शार्टलिस्ट किया जाएगा उस उम्मीदवार को उसके सेंटर अलोमेंट की जानकारी उसकी ई-मेल आईडी पर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार चयन प्रक्रिया 1 में पास हो जाएगा उस उम्मीदवार को ही चयन प्रक्रिया 2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट भी देना होगा। जो उम्मीदवार फिजिकली फिट होगा उसे जोइनिंग लेटर दे दिया जाएगा।
इंडियन आर्मी जेएजी फिजिकल स्टैंडर्ड्स
- लंबाई – 157.5 से.मी.
- वजन – 42 कि.गा.
- दौड़ – 2 कि.मी. 15 मिनट में
- पुशअप्स – 13 नोस
- साइटअप्स – 25 नोस
- चिनअप्स – 6 नोस
- रोप क्लाइ्मबिंग – 3-4 मीटर
इंडियन आर्मी जेएजी रिजल्ट 2020
जो उम्मीदवार इंडियन आर्मी भर्ती 2020 के लिए सिलेक्ट हो जाएंगे उनके फाइनल परिणाम मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी किए जाएंगे। आवेदकों की मेरिट लिस्ट एसएसबी इंटरव्यू और हायर क्वालिफिकेशन मार्क्स के आधार पर निकाली जाएगी। मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परिणाम जारी होने पर आप हमारे पेज से भी अपने परिणामों की जानकारी ले सकते हैं।
इंडियन आर्मी जेएजी एसएससी भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post