इंडियन कोस्ट गार्ड जनरल ड्यूटी भर्ती (बैच फरवरी 2020) के लिए उम्मीदवारों की फरवरी 2020 में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार रिजल्ट/मेरिट लिस्ट इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी मेरिट लिस्ट/रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हुए हैं उन्हें फाइनल मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2020-2021 रिजल्ट की पूरी जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती रिजल्ट 2021
जो उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड (फरवरी 2020 बैच) की लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं उनको अब फाइनल मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। फाइनल मेडिकल टेस्ट ०३ से 05 फरवरी 2021 को आयोजित किया जायेगा। अंत में उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट जारी कर उम्मीदवारों को चयनित किया जायेगा। नीचे टेबल के माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2020-2021 रिजल्ट की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं।
आयोजन | तारीखें |
लिखित परीक्षा की तारीख | फरवरी 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 09 जनवरी 2021 |
फाइनल मेडिकल टेस्ट की तिथि | 03 से 05 फरवरी 2021 |
फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट : इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती (बैच फरवरी 2020) लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट/रिजल्ट प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2020-2021 रिजल्ट कैसे देखें
हर उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद रिजल्ट का इंतजार रहता है। बता दें कि परीक्षा के कुछ दिन बाद ही रिजल्ट भी जारी कर दिए जायेंगे। आज हम उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के कुछ साधारण स्टेप बताने वाले हैं। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से अपने रिजल्ट देख सकते हैं। आप अपने रिजल्ट joinindiancoastguard.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं। इसके साथ ही साथ उम्मीदवार हमारे द्वारा दिए हुए लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। आइये फिर नीचे उन स्टेप पर एक नज़र डालते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हमारे द्वारा दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट पेज खुल जायेगा।
- फिर उम्मीदवारों को पूछी गई जानकारी भर कर सबमिट का बटन दबाना होगा।
- बटन दबाते ही उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट खुल जायेगा। फिर उम्मीदवार रिजल्ट प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा के बाद
लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इन दोनों परीक्षा में सफल होना अनिवार्य हैं।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- उम्मीदवार फिजिकल फिटनेस टेस्ट केवल शू, टीशर्ट और ट्रॉउज़र पहनकर ही दें सकते हैं।
- उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी।
- उम्मीदवारों को 20 उठक बैठक करने होंगे।
- उम्मीदवारों को 10 पुश उप करने होंगे।
मेडिकल मापदंड
- उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों का वजन आयु के अनुसार होना चाहिए।
- उम्मीदवार के शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए।
इंडियन कोस्ट गार्ड के बारे में महत्वपूर्ण बाते
इंडियन कोस्ट गार्ड की स्थापना 18 अगस्त 1978 को की गई थी। भारतीय तटरक्षक का मुख्य काम, शांतिकाल में भारतीय समुद्र की सुरक्षा का है। भारतीय तटरक्षक मुख्यालय नई दिल्ली में है। इंडियन कोस्ट गार्ड का बहुत महत्वपूर्ण काम है। हमारे समुद्र तथा तेल, मत्सय एवं खनिज सहित अपतटीय संपत्ति की सुरक्षा करना। इंडियन कोस्ट गार्ड को पांच क्षेत्र में बाँटा गया है। पहला पश्चिम क्षेत्र (मुंबई ), दूसरा पूर्वी क्षेत्र (चेन्नई) , तीसरा उत्तर पूर्वी क्षेत्र (कोलकाता ), चौथा अंडमान व निकोबार क्षेत्र (पोर्ट ब्लेयर) और पांचवा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र( गुजरात )
Discussion about this post