मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस के अंतर्गत आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड विभाग ने विभिन्न नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच/DB) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती 10th एंट्री (10वीं पास) के लिए निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2020 से शुरू हो रही है, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 07 दिसंबर 2020 तय की गई है। उम्मीदवार आवेदन पत्र इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके साथ आप आवेदन पत्र जारी होने पर हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : इंडियन कोस्ट गार्ड (नाविक/डीबी) भर्ती 2020 के लिए 30 नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
इंडियन कोस्ट गार्ड (नाविक /डीबी) भर्ती आवेदन पत्र 2019
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित की गई योग्यता एवं मापदंड अच्छे से जाँच लें उसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लें। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया तय समय एवं तिथियों के अंदर पूर्ण करनी होगी, तय तिथि के बाद दिए गए आवेदन पत्र रद्द कर दिए जायेंगे। Indian Coast Guard Recruitment 2020 आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 30 नवंबर 2020 |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 07 दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र कम्प्लीट करने की अंतिम तिथि | 07 दिसंबर 2020 |
आवेदन पत्र : इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक/ डीबी भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया www.joinindiancoastguard.gov.in यहाँ से पूर्ण कर सकेंगे।
इंडियन कोस्ट गार्ड (नाविक /डीबी) भर्ती आवेदन पत्र भरने के मुख्य बिंदु
- इंडियन कोस्ट गार्ड (नाविक/ डीबी) भर्ती 2020 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा जिससे वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।

- होम पेज पर जब भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किये जायेंगे तो उनको opportunities का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने से एक नए पेज पर आवेदन पत्र ओपन हो जायेगा जहां से आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सही एवं पूर्ण रूप से भरनी होगी।
- आवेदन पत्र भर जाने के बाद आप उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेंगे एवं उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती 2020 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
- एससी एवं एसटी कैटगरी के लिए ५ प्रतिशत अंको की छूट प्रदान की गई है।
- जिन अभ्यर्थियों ने स्पोर्ट्स के अंतर्गत नेशनल चैम्पियनशिप, इंटर स्टेट नेशनल चैम्पियनशिप में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहें हैं उनको भी अंको में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है।
आयु सीमा :
- 01 अप्रैल 2021 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए यानि की अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रैल 1999 से 31 मार्च 2003 के बीच होना चाहिए।
- एससी एवं एसटी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 05 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
- ओबीसी कैटगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 03 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
इंडियन कोस्ट गार्ड (नाविक /डीबी) भर्ती एडमिट कार्ड 2020
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक/ डीबी भर्ती 2020 की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज़ करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा देने केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक/डीबी भर्ती
Discussion about this post