इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटिड यानि कि आईओसीएल ने एक बार फिर बंपर भर्तियां निकाली है। आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन समाप्त हो चुके हैं। जिन भी उम्मीदवारों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा उन सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र 18 जनवरी, 2019 से जारी कर दिए गए थे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2019 थी। बता दें कि आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही भरे गए थे। ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आईओसीएल ने ट्रेड और तकनीशियन ट्रेनी पद के लिए कुल 420 रिक्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए वेतनमान 52,00 से 20,200 रूपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है। ये भर्तियां दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों में निकाली गई है। आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृप्या इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019
बता दें कि आईओसीएल भर्ती 2019 लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और आपके द्वारा जमा किए गए प्रमाण पत्रों के आधार पर किया जाएगा। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा की अभी तक किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इतना तय है कि मार्च 2019 में ही लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा होने से पहले आपका एडमिट जारी कर दिया जाएगा। आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 के लिए कृप्या नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान से देख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन शुरू करने की तारीख | 18 जनवरी, 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 10 फरवरी, 2019 |
एडमिट जारी करने की तारीख | जारी की जाएगी |
लिखित परीक्षा की तारीख | मार्च, 2019 |
इंटरव्यू की तारीख | जारी की जाएगी |
रिजल्ट | जारी की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स
- आवेदन पत्र (आवेदन प्रक्रिया समाप्त)
- एडमिट कार्ड
- रिजल्ट
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 रिक्त विवरण
- पद का नाम- ट्रेड और तकनीशियन ट्रेनी
- पदों की संख्या- 420
- ट्रेड अप्रेंटिस आईटीआई- 120 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट- 150 पद
- ट्रेड अप्रेंटिस डिप्लोमा- 150 पद
- नौकरी करने का स्थान- दक्षिण भारत
- वेतनमान- 52,00/- से 20,200/- रूपये प्रतिमाह
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 योग्यता मापदंड
आयु सीमा (31 दिसंबर, 2018 के अनुसार)
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवार- 18 वर्ष से 24 वर्ष तक
- एससी या एसटी वर्ग के उम्मीदवार- 5 वर्ष की छूट
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार- 3 वर्ष की छूट
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार का 12वीं, ग्रेजुएट होना आनिवार्य है, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- उम्मीदवार को आईटीआई में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया होना चाहिए।
- भारतीय नागरिक होना आनिवार्य है।
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर वहीं आवेदन कर पाएंगे, जिन्होंने 1 जनवरी 2018 के बाद डिग्री या डिप्लोमा पूरा किया है।
प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- फोटा और हस्ताक्षर
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 आवेदन पत्र
आईओसीएल भर्ती 2019 के लिए आवेदन समाप्त हो चुके हैं। जिन भी उम्मीदवारों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा उन सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि आवेदन 18 जनवरी, 2019 को आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे। जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते थे वो 10 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते थे। आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरे गए थे, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले आवेदक अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर लें। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ये सूचित किया जाता है कि मांगे गए दस्तावेज पूरे होने के बाद ही आप आवेदन कर सकते थे। मांगी गई एक भी जानकारी ना भरने पर आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र 10 फरवरी, 2019 की शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते थे। आवेदन पत्र बहुत ही सावधानी के साथ भरें, एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद आप उसमें कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – iocl.com
आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार आईओसीएल भर्ती 2019 के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं उन सभी की जानकारी के लिए हम बता दें कि आवेदन पत्र भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 एडमिट कार्ड
आईओसीएल भर्ती एडमिट कार्ड 2019 आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। जिन भी उम्मीदवारों का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा, उन सभी की लिखित परीक्षा होने से पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसके अलावा पात्र उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड पंजीकृत नंबर या पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को ये सूचित किया जाता है कि आप अपना पंजीकृत नंबर या पंजीकृत ईमेल आईडी हमेशा चालू रखें। लिखित परीक्षा मार्च 2019 में होगी, लिखित परीक्षा होने से कुछ दिनों पहले ही उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर उनकी परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी दी होगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट जरूर निकाल लें।
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 भर्ती प्रक्रिया
-
प्रमाण पत्र का सत्यापन
-
लिखित परीक्षा
- लिखित परीक्षा मई, 2019 में होगी।
- परीक्षा 100 अंक की होगी।
- इस परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे केवल उन्हें ही पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-
इंटरव्यू
-
अंको का आकलन
- लिखित परीक्षा- 85 प्रतिशत
- इंटरव्यू- 15 प्रतिशत
बता दें कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक लाना आनिवार्य होगा। आरक्षित वर्गों (एससी, एसीटी, ओबीसी आदि) के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत अंक की छूट दी जाएगी।
आईओसीएल अपरेंटिस भर्ती 2019 रिजल्ट
आईओसीएल की लिखित परीक्षा मार्च 2019 में होगी, लिखित परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आईओसीएल भर्ती रिजल्ट 2019 ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे जिसे आप आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभी तक रिजल्ट आने की किसी भी तिथि की कोई घोषणा नही की गई है लेकिन परीक्षा के कुछ दिनों बाद ही उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि जो भी उम्मीदवार ओईओसीएल भर्ती 2019 के लिए चुने जाएंगे उन सभी उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
आईओसीएल भर्ती 2019 की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन यहां से प्राप्त करें।
Discussion about this post