आईओसीएल में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार आईओसीएल में नौकरी करना चाहते हैं ऐसे इच्छुक उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आईओसीएल ने भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 16 फरवरी 2019 से आवेदन भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2019 निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार तय समय के अंदर आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगे उनको आईओसीएल की ओर से प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे वे उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठने के हक़दार होंगे।
उम्मीदवारों को बता दें कि अभी आईओसीएल ने प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि की जानकारी साझा नहीं की है। जैसे ही तिथि को निर्धारित किया जायेगा उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iocl.com पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ उम्मीदवार हमारे पेज पर दिए गए लिंक से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
आईओसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2019
आईओसीएल ने ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज पर नीचे दिए गए मेन पेज के लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं और साथ ही उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iocl.com पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार आईओसीएल भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दी गई टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | 24 मार्च 2019 |
परिणाम जारी होने की तिथि | 29 मार्च 2019 |
इंटरव्यू की प्रस्तावित तिथि |
एडमिट कार्ड – आईओसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2019 के प्रवेश पत्र यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट : www.iocl.com
आईओसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2019 प्रवेश पत्र प्राप्त करने के मुख्यबिंदु
- आईओसीएल ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती 2019 के प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iocl.com पर जाना होगा। जिससे वेबसाइट को होम पेज ओपन हो जायेगा।
- उसके बाद उम्मीदवारों को पेज के नीचे नीचे दायीं तरफ इंडियन ऑयल फॉर करियर का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे कुछ लिंक दिखाई देंगे।
- उन लिंक में से उम्मीदवार लेटेस्ट जॉब ओपनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिससे एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- इस पेज पर उम्मीदवार ने जिस जगह की रिफाइनरी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की होगी उसके लिंक पर जाना होगा।
- उम्मीदवारों को उस लिंक के नीचे डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा जिस पर वे क्लिक करेंगे।
- जिससे एक नया पेज खुल जायेगा और उम्मीदवार उस पेज पर लॉगिन करके उसमें मांगी गई जानकारी भरेंगे।
- जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार लॉगिन कर देंगे जिससे एक नया पेज ओपन होगा जहां से उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति प्रिंट कर लेंगे और परीक्षा के समय प्रवेश पत्र साथ लेकर जायेंगे।
आईओसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2019 रिजल्ट
प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद आईओसीएल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन करेगी। उसके बाद उम्मीदवारों के परिणाम जारी किये जायेंगे। जो उम्मीदवारों परिणाम में सफल होंगे उन उम्मीदवारों को भर्ती की अगली प्रक्रिया इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को सेलेक्ट करके उनको नौकरी प्रदान की जाएगी।