इंडो तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) गृह मंत्रालय के अंतर्गत एक सीमा सुरक्षा बल है। आईटीबीपी ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किये है। उम्मीदवारों को बता दें कि इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस बल 2022 हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2022 के शुरू की जाएगी। यह भर्ती हेड कांस्टेबल (combatant ministerial)/ (डायरेक्ट भर्ती, एलडीसीई) ग्रुप सी पद के लिए निकाली गई है। आईटीबीपी के द्वारा कुल 248 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी आवेदन कर सकेंगे। सभी उम्मीदवार आईटीबीपी भर्ती 2022 आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता की जाँच अवश्य कर लें। उसके बाद ही आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करें, अन्यथा आपका आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। ITBP Head Constable Recruitment 2022 से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू।
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 (ITBP Head Constable Recruitment 2022)
इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस बल 2022 में कॉन्स्टेबल (सीएम)/डीई/एलडीसीई पद के लिए भर्ती निकाली गयी है। हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी में रुचि रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवार अपनी योग्यता की जांच अवश्य कर ले, अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। उम्मीदवारों को आईटीबीपी भर्ती 2022 के लिए आवेदन के नियम अनुसार आवेदन करना अनिवार्य है। इससे जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 08 जून 2022 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 07 जुलाई 2022 |
पी.ई.टी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
पी.एस.टी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
तारीख परीक्षा की तारीख | घोषित की जाएगी |
परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख | घोषित की जाएगी |
दस्तावेज सत्यापन | घोषित की जाएगी |
मेडिकल टेस्ट | घोषित की जाएगी |
रिव्यू अॉफ मेडिकल टेस्ट | घोषित की जाएगी |
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
कुल पद – 248 पद
- पद का नाम – कॉन्स्टेबल (Combatant Ministerial) (महिलाएं)
- पद संख्या – 23
- पद का नाम – कॉन्स्टेबल (Combatant Ministerial) (पुरुष)
- पद संख्या – 135
- पद का नाम – कॉन्स्टेबल (Combatant Ministerial) LDCE
पद संख्या – 90
आईटीबीपी भर्ती 2022 पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार को एक मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी या उसके समकक्ष से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) पास होना चाहिए।
अन्य योग्यता
- कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट हिंदी में या 35 वर्ड प्रति मिनट अंग्रेजी में होनी चाहिए।
आयु सीमा (1 जनवरी 2022 के अनुसार)
- उम्मीदवार को 18 साल से 25 साल के बीच होना चाहिए।
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 आवेदन पत्र
उम्मीदार जो आईटीबीपी हेड कांस्टेबल (सीएम) भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने जा रहे है उनको बता दें कि अभी हेड कांस्टेबल (सीएम) भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है लेकिन उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू शुरू की जाएगी। उम्मीदवारों के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जायेंगे। किसी भी से ऑफलाइन किये गए आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2022 तक भर सकेंगे। आईटीबीपी भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन पत्र आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी किये जायेगे, जहाँ से आप हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र जारी होने पर आवेदन करने का लिंक उम्मीदवारों को यहां नीचे उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहां से भी उम्मीदवार आईटीबीपी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
आवेदन पत्र – आईटीबीपी भर्ती 2022 के लिए आवेदन पत्र यहां से प्राप्त करें।
आधिकारिक वेबसाइट – www.recruitment.itbpolice.nic.in
आवेदन शुल्क
- उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 100 रूपये
- महिलाओं, पूर्व सैनिकों और एससी / एसटी उम्मीदवारों को किसी भी तरह का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
शारीरिक दक्षता परीक्षण (पी.ई.टी)
आई टी बी पी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षण यानि की पी.ई.टी के चरण में शामिल होना होगा। उम्मीदवारों को तय दिन और समय पर र्निधारित स्थान पर पी.ई.टी के लिए पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को पी.ई.टी वाले दिन अपना एडमिट कार्ड और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट साथ लाना होगा। यह स्टेज र्सिफ क्वालीफाइंग टेस्ट है। जो उम्मीदवार इस चरण में पास हो जाएंगे वो उम्मीदवार अगले पढ़ाव में जाएंगे।
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
जो उम्मीदवार आई टी बी पी भर्ती के पी.ई.टी चरण में पास हो जाएंगे। उन उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवारों की ऊंचाई, छाती और वजन को नापा जाएगा। जो उम्मीदवार इस चरण में पास हो जाएंगे। उन उम्मीदवारों को अगले पढ़ाव के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा
जो उम्मीदवार आई टी बी पी भर्ती के पी.ई.टी और पीएसटी चरण में पास हो जाएंगे। उन उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के अलग से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के लिखित परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र आदि पूरी जानकारी मिलेगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे। उन उम्मीदवारों के नाम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
दस्तावेज सत्यापन
जो उम्मीदवार आई टी बी पी भर्ती के लिखित परीक्षा में पास हो जाएगा। उस उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के दस्तावेज पूरे और सही होंगे। उन उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के अगले पढ़ाव के लिए योग्य हो जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन के दौरान उम्मीदवारों को अपने सारे दस्तावेज लाने होंगे।
विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)
उम्मीदवारों को उनके वर्ग के मेरिट लिस्ट के अनुसार उनका चयन किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) के लिए बुलाया जाएगा। डीएमई के द्वारा उम्मीदवारों का एमएचए के मेडिकल पॉलिसी के अनुसार मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
समीक्षा मेडिकल परीक्षा (आरएमई)
जो उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट में फिट साबित नहीं होते हैं। वो उम्मीदवार फिर से मेडिकल टेस्ट के लिए फिर से आग्रर कर सकते हैं। यह आग्रह उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट में फेल होने के 15 दिन के अंदर करना होगा। साथ ही उम्मीदवारों को 25/- रुपए के शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को री-एग्जाम का फॉर्म भरना होगा और फॉर्म को पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 प्रवेश पत्र
आईटीबीपी भर्ती 2022 आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 एडमिट कार्ड परीक्षा से चार-पांच दिन पहले जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र आई टी बी पी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जहाँ से उम्मीदवार प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार अपना ITBP Head Constable 2022 Admit Card इस पेज पर दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों की परीक्षा सम्बन्धी जानकारी जैसे- उम्मीदवार का नाम, पता, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, पता, परीक्षा का समय आदि दी होती है। परीक्षा से पूर्व उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अवश्य ले ले। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के समय प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा पैटर्न
कुल अंक – 100
समय – 2 घंटे
- विषय – सामान्य अंग्रेजी
- प्रश्न – 15
- अंक – 15
- विषय – सामान्य हिंदी
- प्रश्न – 15
- अंक – 15
- विषय – सामान्य जागरूकता (द्विभाषी)
- प्रश्न – 20
- अंक – 20
- विषय – तर्क क्षमता (द्विभाषी)
- प्रश्न – 20
- अंक – 20
- विषय – मात्रात्मक योग्यता (द्विभाषी)
- प्रश्न – 30
- अंक – 30
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा परिणाम
आईटीबीपी हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा के बाद सभी उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार होगा। आईटीबीपी हेड कांस्टेबल 2022 रिजल्ट परीक्षा होने के कुछ दिन बाद घोषित किया जाएगा। आई टी बी पी भर्ती के लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार उत्तीर्ण आएंगे उनका नाम जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवार अगले पढ़ाव के लिए जाएंगे। ऐसे ही उम्मीदवारों को हर पढ़ाव पार करना होगा। उसके बाद ही उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
आधिकारिक अधिसूचना : आईटीबीपी हेड कांस्टेबल (सीएम) 2022 की आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें।