आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 : दिल्ली प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीटीई) ने आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 के लिए सातवीं राउंड काउंसलिंग के बाद शेष रह गयी सीटों के लिए आठवीं राउंड काउंसलिंग हेतु चॉइस फिलिंग शुरू कर दी है। वे छात्र जो भी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं वे 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 के मध्य चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। Delhi ITI में एडमिशन के लिए चॉइस फिलिंग आप Department of Training and Technical Education की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी काउंसलिंग रिजल्ट, चॉइस फिलिंग आदि की जाँच कर सकते हैं। आपको बता दें कि ITI Delhi Admission 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2020 से शुरू की गयी थी। ऐसे उम्मीदवार जो भी दिल्ली आईटीआई में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते थे। छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार दिल्ली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश दिया जाएगा। ITI Delhi Admission 2020 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : आईटीआई दिल्ली 2020 के लिए राउंड 8 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग शुरू।
आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 | ITI Delhi Admission 2020
आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 के तहत दो वर्षीय एवं चार वर्षीय इंजीनियरिग एवं गैर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के अंतर्गत डिप्लोमा एवं फुल टाइम कोर्स के अंतर्गत एडमिशन दिया जाता है। छात्रों को बता दें कि अभी आईटीआई दिल्ली 2020 के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है और इस पेज को अपडेट कर दिया गया है। छात्र Delhi ITI Admission 2020 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | तिथियां |
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि | १० अगस्त 2020 |
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि | 13 सितम्बर 2020 |
वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि | |
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि | |
टेंटिव रैंक डिस्प्ले | |
फाइनल रैंक डिस्प्ले | जारी की जायेगी |
तीसरी कॉउंसलिंग का रिजल्ट | 7 नवंबर 2020 |
महत्वपूर्ण लिंक
आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 कॉउंसलिंग प्रक्रिया
आईटीआई दिल्ली काउंसलिंग 2020 में सभी चुने गए छात्रों को भाग लेना होता है। आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 के लिए चयन उम्मीदवारों का 10वीं और 12वीं कक्षा के आधार पर होगा। चुने हुए उम्मीदवारों को दिल्ली के अलग-अलग आईटीआई संस्थाओं में बुलाया जायेगा। कॉउंसलिंग के बाद चुने हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया जाता है। फिर उम्मीदवार को आईटीआई संस्थाओं में रिपोर्टिंग के लिए बुलाया जायेगा। आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों का अभी तक कराई गयी कॉउंसलिंग में एडमिशन नहीं हो पाया है उन्हें खाली पड़ी सीटों के लिए अगली होने वाली कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे।
काउंसलिंग रिजल्ट : आईटीआई दिल्ली राउंड 8 काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग यहाँ से करें।
आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 योग्यता मापदंड
उम्मीदवारों को बता दें कि दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2020 में (1 वर्ष / 2 वर्ष) के पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन ले सकते हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) राष्ट्रीय प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) और राज्य के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) बनाई गई है। जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें योग्यता मापदंडो को पूरा करना होगा। योग्यता मापदंडो को पूरा करने वाले छात्र ही केवल आवेदन करने के योग्य माने जायेंगे। अगर छात्र योग्यता मापदंडो को पूरा किए बगैर आवेदन करते हैं तो ऐसे आवेदन रद्द किये जा सकते हैं। योग्यता मापदंड निम्न प्रकार से दिया गया है-
शैक्षित योग्यता
- उम्मीदवार 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है I
- ऐसे उम्मीदवार जो गैर-इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनका 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य हैं।
आयु सीमा
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु तय नहीं की गई है।
आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 आवेदन पत्र
आईटीआई दिल्ली आवेदन पत्र 2020 ऑनलाइन जारी किया गया है। आवेदन पत्र जारी होने पर छात्र दिल्ली के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ऊपर दिए गए Application Form के लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं। छात्र आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते है, किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। ITI Delhi आवेदन पत्र 2020 निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार ही भरे जाएंगे। निर्धारित की गई अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र में भरी गई सारी जानकारी एकदम ठीक और सही होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
जो भी छात्र आवेदन पत्र भरेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क भरने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। आवेदन शुल्क भरना अनिवार्य होता है। अगर छात्र आवेदन शुल्क नहीं भरते हैं तो आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा ऑनलाइन भर सकते हैं।
आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 चयन प्रक्रिया
- आईटीआई दिल्ली के विभिन्न संस्थानों में एडमिशन के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरना होगा।
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद दिल्ली प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ओर से छात्रों की योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
- मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों को मेरिट लिस्ट के क्रम के अनुसार विभिन्न संस्थानों में कॉउंसलिंग चरणों के लिए बुलाया जायेगा।
- छात्रों को कॉउंसलिंग के लिए आवंटित किये गए संस्थान में तय समय एवं तिथि पर रिपोर्ट करना होगा एवं कॉउंसलिंग के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा।
आईटीआई दिल्ली एडमिशन 2020 मेरिट लिस्ट
आईटीआई दिल्ली मेरिट लिस्ट 2020 ऑनलाइन जारी की जाएगी। छात्र आईटीआई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट itidelhiadmissions.nic.in पर जाकर मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र हमारे पेज पर दी गई लिंक से भी ITI Delhi Merit List 2020 प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि आईटीआई कोर्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा। छात्रों द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में जारी किया जाएगा। केवल उन्हीं छात्रों को आईटीआई कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।
आईटीआई दिल्ली आरक्षण विवरण (सीट रिजर्वेशन)
आईटीआई दिल्ली के विभिन्न संस्थानों में छात्रों को विभिन्न वर्गों के अनुसार निम्नलिखित आरक्षण प्रदान किया जायेगा-
- अनुसूचित जाति – 15 प्रतिशत
- अनुसूचित जनजाति – 7.5 प्रतिशत
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर) – 15 प्रतिशत
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 10 प्रतिशत
- दिव्यांग वर्ग – 04 प्रतिशत
आईटीआई दिल्ली की कुछ महत्वपूर्ण बातें
आईटीआई को हम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी बोलते हैं। आईटीआई 8वीं,10वीं और 12वीं कक्षों के लिए कोर्स करवाती हैं। उम्मीदवार आईटीआई में मकैनिक,इलेक्ट्रॉनिक,फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर आधारित कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्सेज को करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है। इस कोर्स में अलग- अलग प्रकार के ट्रेड होते है। आईटीआई के सरकारी, प्राइवेट कॉलेज मौजूद है और कई यूनिवर्सिटी भी इस प्रकार के कोर्स प्रोवाइड करती है। आप इन कोर्स को करके एक अच्छी नौकरी कर सकते हैं।
आधिकारिक साइट:-itidelhiadmissions.nic.in
Discussion about this post