झारखण्ड एकैडमिक कौंसिल, राँची ने मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थियों का झारखंड 10 वीं रिजल्ट 2020 राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया है। झारखंड मैट्रिक रिजल्ट 2020 घोषित करने की सूचना बोर्ड के चेयरमैन अरविन्द प्रसाद सिंह के द्वारा दी गयी थी।
इस वर्ष झारखंड 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में करीब 3,85,144 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमे से करीब 75.01% परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके हैं। इस वर्ष लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की अपेक्षा अच्छा रहा है। 2020 की मैट्रिक परीक्षा में 75.88% लड़कियां और 74.25% लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षार्थियों को अपना झारखण्ड बोर्ड 10 वीं रिजल्ट जांचने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर आपको Recent Announcement में मैट्रिक रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी। लिंक पर क्लिक करें और अब ओपन हुए पेज पर अपना बोर्ड रोल नंबर और रोल कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका झारखण्ड बोर्ड 10 वीं रिजल्ट आपके सामने होगा।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा इस वर्ष 10 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित की गयी थी। JAC बोर्ड परीक्षार्थियों का बोर्ड रिजल्ट मई माह में जारी कर देता लेकिन इस वर्ष हुए COVID-19 महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से परीक्षा परिणाम मई माह में घोषित नहीं किया जा सका। जिस कारण JAC 10th Board Result 2020 आज जारी किया गया है।
परीक्षा परिणाम जांचने के बाद जिन भी छात्रों को लगता है कि उनके अंक सही नहीं आये हैं तो वे री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा वे छात्र या छात्राएं जो किसी भी विषय में फेल हो गए हैं वे कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकेंगे।
पिछले वर्ष 2019 में झारखण्ड बोर्ड 10 वीं परिणाम 16 मई 2019 को जारी किया गया था। मैट्रिक की परीक्षा में करीब 4,41,274 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और उनमे से लगभग 1,67,916 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए थे।
Discussion about this post