जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग दिल्ली 2022 की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों का सीट अलॉटमेंट किया जायेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर JAC Delhi 2022 Seat Allotment/ Result प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा हमारे पेज पर दी गई लिंक से जेएसी सीट आवंटन रिजल्ट 2022 प्राप्त कर सकेंगे। सीटों को लॉक किये गये विकल्पों के आधार पर और मेरिट क्रम में आवंटित किया जाता है। जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग दिल्ली 2022 सीट अलॉटमेंट से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पेज पर दी गई जानकारी को छात्र पूरा पढ़ सकते हैं।
जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग दिल्ली 2022 सीट अलॉटमेंट
जेएसी दिल्ली सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2022 प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि सीट अलॉटमेंट जेईई मेन के आधार पर किया जायेगा। बीई, बीटेक, बी आर्क में प्रवेश के लिए विकल्प भर जायेंगे। इस दौर में आवंटन प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जेएसी दिल्ली वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद प्रोविजनल प्रवेश पत्र प्राप्त होगा। जो भी छात्र जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग दिल्ली 2022 सीट अलॉटमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वह नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथियां |
ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भरने कि तिथि | घोषित की जाएगी |
आवेदन की अंतिम तिथि एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | घोषित की जाएगी |
कॉउंसलिंग | – |
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
JAC Delhi portal माध्यम से अकैडमिक पेमेंट जमा करने की तिथि (1,12,000) | घोषित की जाएगी |
प्रवेश की पुष्टि की सूचना/ उम्मीदवारों की कमियां जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
आवंटित संस्थान में जाकर कमियों को दूर करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
ऑनलाइन सीट फ्रीजिंग/विड्रॉ करने की तिथि | घोषित की जाएगी |
सीट अलॉटमेंट : जैक दिल्ली 2022 सीट अलॉटमेंट प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मेरिट सूची तैयार करना
- जेईई मेन 202२ में पेपर एक में प्राप्त अंतिम प्रतिशत का स्कोर
- बोनस अंक, यदि कोई हो(अधिक्तम- 3.5 अंक)
- प्राथमिकता सूची उपरोक्त दोनों के कुल पर आधारित होगी।
- जेईई मेन 2022 में उच्च रैंक वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी
जेएसी दिल्ली 2022 काउंसलिंग
जो भी उम्मीदवार मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चुने जायेंगे। जेएसी दिल्ली के द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जायेगी। जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग दिल्ली 202२ काउंसलिंग के दौरान चुने हुए उम्मीदवार ही शामिल होंगे। जो भी उम्मीदवार JAC Delhi Counselling 20२2 के लिए चुने जायेंगे उनको काउंसलिंग प्रकिया के दौरान रैंक के हिसाब से सीट दी जायेगी। छात्रों को काउंसलिंग प्रकिया के दौरान अपने साथ जरुरी दस्तावेज लेकर जानें होंगे जिनका वेरिफिकेशन किया जायेगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवार को प्रवेश शुल्क का भुगतान करने और उनके नाम के तहत आवंटित सीट को फ्रीज करने के लिए कहा जाता है। उम्मीदवार इस दौरान अपनी आवंटिक सीट को अपग्रेड भी कर सकता है। इस मामले में CRL रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर ऑनलाइन पंजीकरण के समय भरे गये उम्मीदवार के पसंदीदा विकल्पों में से एक सीट विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित की जाती है। काउंसलिंग प्रकिया दो या चार राउंड में आयोजित की जायेगी जो छात्र पहली काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे वह दूसरे चरण में शामिल हो सकते हैं।
जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग (JAC दिल्ली)
जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग जिसे (JAC Delhi) के नाम से भी जाना जाता है। जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग एक केंद्रीयकृत परामर्श प्रक्रिया है जो JEE दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष JEE मेन काउंसिल स्कोर के आधार पर आयोजित की जाती है। यह प्रक्रिया दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT- D), और नेताजी सब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NSIT) जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए की जाती है।
आधिकारिक वेबसाइट- jacdelhi.nic.in
जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग दिल्ली