जेसीईसीई बोर्ड ने लेटरल एंट्री के माध्यम से अभियांत्रिकी के तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। बोर्ड ने 12 जून 2020 से एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई 2020 निर्धारित की गयी जिसे अब बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर से 20 अगस्त 2020 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 20 अगस्त तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आप JCECE LE Application Form 2020 आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जा कर भर सकते हैं एवं इसके हमारे पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जेसीईसीई लेटरल एंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : जेसीईसीई लेट्रल एंट्री 2020 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020 तक बढ़ाई गयी।
जेईईसीई लेटरल एंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2020 (JEECE LE Application Form 2020)
जो उम्मीदवार सभी नियमों के साथ आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना जरुरी होगा। जेसीईसीई लेट्रल एंट्री आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीखें |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 12 जून 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 20 अगस्त 2020 |
आवेदन पत्र – जेईईसीई लेटरल एंट्री आवेदन पत्र 2020 यहाँ से भर सकते हैं।
जेईईसीई लेटरल एंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2020 कैसे भरें
जिन उम्मीदवारों को लेटरल एंट्री के माध्यम से इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना है उन उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार सभी नियमों के साथ आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। एंट्रेस एग्जाम के बाद जेसीईसीई रिजल्ट 2020 भी जारी किया जाएगा। सही से आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर आसानी से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
- जेईईसीई लेट्रल एंट्री के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवारों को क्लिक हेयर फॉर ओल एप्लीकेशन – जेसीईसीईबी 2020 ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने कई एग्जाम के लिंक आ जाएंगे।
- उम्मीदवारों को जेईईसीई लेट्रल एंट्री आवेदन पत्र 2020 लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदावरों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
- उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर आवेदन पत्र प्राप्त करना है।
- उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी को भरना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है।
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे उन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान अवश्य करें। उम्मीदवार नीचे से आवेदन शुल्क की विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सामान्य / ईडब्लूएस / बीसी-1 / बीसी-2 वर्ग के उम्मीदवारों को 900/- रुपए आवेदन शुल्क की भुगतान करना है।
- एससी / एसटी / महिला उम्मीदवारों को 450/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
जेईईसीई लेटरल एंट्री एप्लीकेशन फॉर्म 2020 स्टेप्स
जेसीईसीई लेट्रल एंट्री के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कई नियमों को फॉलो करना होगा। जो उम्मीदवार सभी नियमों के साथ आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि आवेदन करने के लिए बोर्ड के द्वारा नियमों को तय किया गया है। उम्मीदवार नीचे से सभी नियमों की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।
- पहला चरण – रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने का सबसे पहला चरण रजिस्ट्रेशन होता है। रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवारों को अपना बेसिक जानकारी भरनी होगी। जैसे कि उम्मीदवार का नाम, मोबाइन नंबर, ई-मेल आईडी आदि। रजिस्ट्रेशन को सफलतापूर्वक करने पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। जिसको उम्मीदवारों को भविष्य में आवेदन करने के लिए संभाल कर रखना है।
- दूसरा चरण – आवेदन पत्र
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। उम्मीदवारों को लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय जो रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसको डालकर लॉगिन करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी डालनी होगी। जो उम्मीदवार सभी जानकारी को सही से भरेंगे उन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। और उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।
- तीसरा चरण – फोटो अपलोड
आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवा दी गई जानकारी के अनुसार फोटो को अपलोड करेंगे। अधिसूचना में दिए गए साइज के अनुसार उम्मीदवारों को सभी फोटो को अपलोड करना होगा।
- चौथा चरण – आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे। जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे उन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है। आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
जेईईसीई लेटरल एंट्री एडमिट कार्ड 2020
जेईईसीई लेट्रल एंटी के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एंग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार इस पेज से भी अपना जेईईसीई लेट्रल एंटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड मई 2020 को जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त होगी। उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम वाले दिन अवश्य अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट – jceceb.jharkhand.gov.in
Discussion about this post