झारखण्ड राज्य से पैरामेडिकल कोर्स करने इच्छुक उम्मीदवारों को बता दे कि जेसीईसी की ओर से PMECE 2020 के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। PMECE 2020 की परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गयी थी। उम्मीदवार रिजल्ट झारखण्ड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। JCECEB पैरामेडिकल कोर्स में 28 अगस्त 2020 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी। PMECE 2020 के बारे में और अधिक जानकारी जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, रिजल्ट आदि हमारे इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।
नवीनतम : झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 रिजल्ट एवं कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी।
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 (PMECE 2020)
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 रिजल्ट जारी होने के साथ पहले एवं दूसरे चरण का कॉउंसलिंग शेड्यूल भी विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। छात्र कॉउंसलिंग शेड्यूल नीचे टेबल से या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्तवपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम | तारीख |
आवेदन शुरु होने की तारीख | 28 जुलाई 2020 |
आवेदन खत्म होने की तारीख | 28 अगस्त 2020 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख | दिसंबर 2020 |
एंट्रेंस एग्जाम होने की तारीख | 20 दिसंबर 2020 |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 27 दिसंबर 2020 |
प्रथम चरण कॉउंसलिंग शेड्यूल | – |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट/डॉक्यूमेंट जमा करने एवं सीट अलॉटमेंट के लिए चॉइस फिलिंग | 04 से 09 जनवरी 2021 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर जारी होने की तिथि | 13 से 18 जनवरी 2021 |
अलॉटेड संस्थान में सर्टिफिकेट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि | 13 से 18 जनवरी 2021 |
द्वितीय चरण कॉउंसलिंग शेड्यूल | – |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट/डॉक्यूमेंट जमा करने एवं सीट अलॉटमेंट के लिए चॉइस फिलिंग | 22 से 25 जनवरी 2021 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर जारी होने की तिथि | 28 से 31 जनवरी 2021 |
अलॉटेड संस्थान में सर्टिफिकेट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि | 28 से 31 जनवरी 2021 |
महत्तवपूर्ण लिंक
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 पात्रता मापदंड
जिन उम्मीदवारों को पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने है उन उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार अपने योग्यता को अवश्य जांच लें। जो उम्मीदवार सभी नियमों के साथ आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवार नीचे से योग्यता मापदंड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 आवेदन पत्र
जो उम्मीदवार झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में शामिल होना जरुरी है। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2020 से शुरू हो गयी है एवं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से भी झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम आवेदन पत्र भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों में भरना होगा, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम आवेदन प्रक्रिया में शामिल होंगे उन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना है। उम्मीदवार आवेदन फीस पेमेंट गेटवे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के द्वारा जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भुगतान के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। जो उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करेंगे उन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छात्रों को बता दें कि आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जायेगा। उम्मीदवार नीचे से आवेदन शुल्क की जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।
- सामान्य बीसी-1 बीसी-2 वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड 2020
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए परीक्षा तिथि घोषित हो गयी है। परीक्षा से पूर्व उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जेसीईसी की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे जहाँ से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने पर इस पेज से भी अपना झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड अवश्य अपने साथ लेकर जाना है। जो उम्मीदवार एडमिट कार्ड नहीं लेकर जाएगा उन उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2020
जो उम्मीदवार इस साल की झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देंगे उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानना जरुरी है। परीक्षा पैटर्न का पता होने से उम्मीदवार अपने एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी और भी अच्छे से कर सकेंगे। उम्मीदवार नीचे से परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

- प्रश्नों का प्रकार – ऑब्जेक्टिव टाइप
- कुल प्रश्न – हर विषय से 50 प्रश्न
- सही उत्तर होने पर अंक – 1 अंक
- नेगेटिव मार्किंग – 0.25 अंक
- विषय (पी.सी.एम) – इंटरमीडिएट स्तरीय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित
- विषय (पी.सी.बी) – भौतिक विज्ञान, रसयान विज्ञान, जीव विज्ञान
- भाषा – अंग्रेजी और हिंदी
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2020
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जेसीईसी की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है जहाँ से आप अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इस पेज से ऊपर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके भी अपना झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम काउंसलिंग 2020
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 में जो उम्मीदवार पास हो गए हैं उन उम्मीदवारों को काउंसलिंग चरण के लिए बुलाया जाएगा। छात्रों को कॉउंसलिंग में तय समय एवं तिथि पर आवंटित संस्थान में उपस्थित होना होगा। जो उम्मीदवार कॉउंसलिंग में शामिल नहीं होंगे उनका प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा। छात्र ध्यान रखें कि जब वे कॉउंसलिंग के लिए जाएँ तो सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएँ जिससे कि आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो सके। सभी प्रक्रिया में सफल छात्रों को पैरामेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा। छात्रों को बता दें प्रथम चरण की कॉउंसलिंग 04 से 18 जनवरी 2021 एवं दूसरे चरण की कॉउंसलिंग प्रक्रिया 22 से 31 जनवरी 2021 तक पूर्ण की जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट – jceceb.jharkhand.gov.in
झारखंड पैरामेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2020 की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना यहाँ प्राप्त कर सकते हैं।
Discussion about this post