झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम (CGL) 2022 द्वारा विभिन्न रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है। झारखण्ड सीजीएल 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। एडमिट कार्ड JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जारी किये जायेंगे जहाँ से आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, इसके अलावा आप इस पेज पर नीचे उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उम्मीदवार जब परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं की जाएगी। परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। झारखण्ड एसएससी ग्रेजुएट सीजीएल 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
एडमिट कार्ड | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट | घोषित की जायेगी |
एडमिट कार्ड – झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जारी किये जाएंगे।
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022, कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम इस पेज पर JGGLCCE 2022 Admit Card डाउनलोड करने जरुरी स्टेप्स बता रहे हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें की एडमिट कार्ड में फोटो या हस्ताक्षर में कुछ गलती होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। इसलिए आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र में अपना फोटो और हस्ताक्षर जरूर मिला लें। JGGLCCE 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स जाननें के लिए नीचे देखें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने लॉग इन का पेज खुल जायगा।
- इस पेज पर उम्मीदवारों को अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
- इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- सही लॉग इन डिटेल्स डालने के बाद स्क्रीन पर उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड प्राप्त होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
एडमिट कार्ड पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई होगी जैसे-
- उम्मीदवार का नाम
- फोटो
- हॉल टिकट नंबर
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा सेंटर
- कोर्स
- जरूरी दिशा निर्देश
उम्मीदवार का परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज लेकर पहुंचना अनिवार्य है।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कॉलेज आईडी कार्ड
परीक्षा का स्वरुप
- परीक्षा ओएमआर आधारित होगी।
- परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) संपन्न कराई जाएगी।
- परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
- भाषा विषयों को छोड़कर सभी विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में पूछे जायेंगे।
विषयों के अनुसार प्रश्न की संख्या –
छात्रों को बता दें कि विभिन्न अलग-अलग विषयों से अलग-अलग संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे जिनकी जानकारी निम्नलिखित है –

झारखण्ड एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022
JGGLCCE 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर ज़ारी किया जाएगा। परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट ज़ारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे और उनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार हमारे पेज से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जेएसएससी द्वारा JGGLCCE 2022 रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट बनाने का बाद जेएसएससी द्वारा अपने स्तर पर प्रमाण पत्रों की जांच करवा सकती है। प्रमाण पत्रों की जांच के समय अगर किसी उम्मीदवार के पास आवश्यक प्रमाण पत्र मौजूद ना हो तो उसकी उम्मीदवारी उसी वक़्त समाप्त कर दी जायेगी। उम्मीदवारों को बता दें की मेरिट लिस्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट – www.jssc.nic.in