झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अंतर्गत ग्रेजुएट लेवल पर विभिन्न पदों के भर्ती के लिए भर्ती निकाली गयी है। बता दें की JSSC के द्वारा JGGLCCE Application Form 2022, 15 जनवरी 2022 को जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म 14 फरवरी 2022 तक भर सकते थे जिसे अब 03 मार्च 2022 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे निर्धारित तिथि में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in से आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ लें। झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022
उम्मीदवारों को बता दें की JGGLCCE 2022 आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भरना अनिवार्य है, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे और ऐसे आवेदन स्वतः ही निरस्त कर दिए जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। झारखण्ड ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2022 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
कार्यक्रम (JGGLCCE 2022) | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन करने की पहली तिथि | 15 जनवरी 2022 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 03 मार्च 2022 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 05 मार्च 2022 |
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि | 07 मार्च 2022 |
आवेदन में त्रुटि संशोधित करने की तिथि | 08 से 10 मार्च 2022 |
आवेदन पत्र – झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022, कैसे करें आवेदन
JGGLCCE 2022 की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आवेदन करना होता है। आवेदन पत्र को भरने से पहले सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लें उसके बाद उसी शर्तों के अनुसार ही आवेदन पत्र में जानकारियां भरें। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन में अगर कोई गलती हो गयी हो तो उन्हें संशोधन का मौका दिया जाएगा। इसमें उम्मीदवरा का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी गलत जानकारी को संशोधित करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहां आवेदन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाएँ। इसके अलावा इसपगे में दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं।
- इसके बाद उम्मीदवार Online Application for JGGLCCE-2022 पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार मांगी गयी जानकारियां भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों के फ़ोन और ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा। इसे भविष्य के लिए भी संभल कर रखें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलते ही एक बार फिर लॉग इन कर के अपनी सारी सूचनाएँ भरें।
- आवेदन के प्रत्येक पेज को Save and Continue करने के बाद ही अगला पेज भरें।
- जिस तिथि को उम्मीदवार ये कार्य पूरा करते हैं उसके अगले दिन 12 pm को फिर से लॉग इन करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के एक दिन बाद उम्मीदवार एक बार फिर लॉग इन करें और परीक्षा शुल्क के भुगतान का विवरण और अपने स्कैन किये हुए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना जरुरी है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जा सकता है। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क किया जाता है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां से आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रु निर्धारित की गयी है।
- एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50/- रु निर्धारित की गयी है।
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 एडमिट कार्ड
JGGLCCE 2022 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जेएसएससी द्वारा JGGLCCE 2022 एडमिट कार्ड ज़ारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या डाक या कूरियर के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना JGGLCCE 2022 एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के द्वारा लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी। एडमिट कार्ड का इस्तेमाल उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने में भी कर सकेंगे। उम्मीदवार परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज लेकर पहुंचेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट – www.jssc.nic.in