झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अंतर्गत सामान्य योग्यताधारी ग्रेजुएट लेवल पर विभिन्न पदों के लिए भर्तियों की घोषणा की गयी है। JSSC के अंतर्गत इन भर्तियों के लिए झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासियों से आवेदन की मांग की गयी है। झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 (JGGLCCE 2019) के लिए लगभग 1200 पदों के लिए आवेदन माँगा गया है। इक्छुक उम्मीदवारों को बता दें की असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, ब्लॉक वेलफेयर ऑफिसर, जोन इंस्पेक्टर कम लॉ, प्लानिंग असिस्टेंट इत्यादि पदों पर भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है। JGGLCCE 2019 की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम – JGGLCCE 2019 के लिए आवेदन पत्र हुए जारी। जानकारी यहाँ प्राप्त करें।
झारखण्ड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2019
JGGLCCE 2019 भर्तियों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दें की ऑनलाइन आवेदन 18 सितम्बर 2019 से शुरू किये गए हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2019 तक ही आवेदन कर सकेंगे। JSSC के द्वारा इन पदों की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें की प्रवेश परीक्षा का प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त करें।
महत्वपूर्ण तिथियां
JGGLCCE 2019 | महत्वपूर्ण तिथियां |
आवेदन करने की पहली तिथि | 18 सितम्बर 2019 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 17 अक्टूबर 2019 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि | 21 अक्टूबर 2019 |
फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि | 23 अक्टूबर 2019 |
आवेदन में त्रुटि संशोधित करने की तिथि | 24 अक्टूबर 2019 – 26 अक्टूबर 2019 |
एडमिट कार्ड | जारी की जायेगी |
रिजल्ट | जारी की जायेगी |

महत्त्वपूर्ण लिंक
झारखण्ड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2019 रिक्ति विवरण
JGGLCCE 2019 भर्तियों के लिए निम्नलिखित रिक्तियों की घोषणा की गयी है।
पदनाम | कुल पदों की संख्या |
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी | 362 |
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी | 223 |
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी | 139 |
अंचल निरीक्षक सह कानून | 170 |
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी | 241 |
प्लानिंग असिस्टेंट | 5 |
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी | 120 |
झारखण्ड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2019 पात्रता मापदंड
JGGLCCE 2019 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मापदंडों की अच्छे से जाँच कर लें। उसके बाद ही आवेदन करें। जो भी उम्मीदवार JGGLCCE 2019 के पात्रता मापदंडो को पूरा करेंगे उन्ही उम्मीदवारों के आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। और उन्ही उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल किया जाएगा। पात्रता मापदंडों को पूरा न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवारों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा।
- सभी पदों के लिए 01 अगस्त 2019 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
- सभी पदों के लिए 01 अगस्त 2019 तक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होना अनिवार्य है।
- ओबीसी, महिला , तथा एससी-एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में क्रमशः 3, 2 तथा 5 वर्षों की छूट दी जायेगी।
- निःशक्त उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
- भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
- झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी ही आवेदन भरने के योग्य होंगे।
- उम्मीदवारों को 01 अगस्त 2019 तक स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री प्राप्त होने चाहिए।

झारखण्ड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2019 आवेदन पत्र
JGGLCCE 2019 भर्ती की परीक्षा में शामिल होने के इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर दें। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता मापदंडों की अच्छे से जांच कर लें। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे। आवेदन पत्र को भरने से पहले सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लें उसके बाद उसी शर्तों के अनुसार ही आवेदन पत्र में जानकारियां भरें। उम्मीदवारों को JGGLCCE 2019 आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर प्राप्त होगा। उम्मीदवारों को Online Application for JGGLCCE-2019 करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होता है। आवेदन शुल्क का भुगतान समय पर न करने से आवेदन रद्द कर दिया जाता है। बता दें की परीक्षा लिखित रूप से आयोजित की जायेगी। इनमें उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
JGGLCCE 2019 के लिए आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। शुल्क का भुगतान ना करने पर उम्मीदवारों के आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें की आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम के द्वारा कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे।
- जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रु निर्धारित की गयी है।
- एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु निर्धारित की गयी है।

उम्मीदवारों को बता दें की अगर आवेदन पत्र में जानकारी भरते समय उनसे कोई गलती हो गयी हो तो उन्हें संशोधन करने का एक मौका दिया जाएगा। इसमें उम्मीदवरा का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर को छोड़कर किसी भी गलत जानकारी को संशोधित करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा।
झारखण्ड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2019 परीक्षा पैटर्न
झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 की परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा पैटर्न को जान कर उम्मीदवार परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं।
- जेएसएससी द्वारा ओएमआर शीट पर आधारित परीक्षा ली जायेगी।
- परीक्षा दो चरणों में ली जायेगी –
* प्रारंभिक परीक्षा
*मुख्य परीक्षा - अगर 15000 से कम आवेदन रहने पर सामान्यतः प्रारंभिक परीक्षा नहीं ली जायेगी। इस स्थिति में केवल एक परीक्षा ली जायेगी जिसमें मुख्य परीक्षा के सभी विषय शामिल होंगे।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय उत्तर वाले होंगे।
- प्रारंभिक परीक्षा में सभी प्रश्न 3 अंक के होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएंगे। कुल 120 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
- मुख्य परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी। इसमें भी कुल 120 प्रश्न होंगे और हर परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
झारखण्ड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड
JGGLCCE 2019 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जेएसएससी द्वारा JGGLCCE 2019 एडमिट कार्ड ज़ारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या डाक या कूरियर के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना JGGLCCE 2019 एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के द्वारा लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड ना होने की स्थिति में उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उम्मीदवार परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज लेकर पहुंचेंगे।
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कॉलेज आईडी कार्ड
झारखण्ड जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2019 रिजल्ट
JGGLCCE 2019 के लिए परीक्षा आयोजन करने के बाद जेएसएससी द्वारा JGGLCCE 2019 रिजल्ट जारी की जायेगी। मुख्य परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट बनाने का बाद जेएसएससी द्वारा अपने स्तर पर प्रमाण पत्रों की जांच करवा सकती है। प्रमाण पत्रों की जांच के समय अगर किसी उम्मीदवार के पास आवश्यक प्रमाण पत्र मौजूद ना हो तो उसकी उम्मीदवारी उसी वक़्त समाप्त कर दी जायेगी। उम्मीदवारों को बता दें की मेरिट लिस्ट आयोग के आधिकारिक वेबसाइट किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के 7 दिनों के अंदर की भी उम्मीदवार 500/- रु का भुगतान कर के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट – www.jssc.nic.in
झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 (JGGLCCE 2019) का ब्रोशर यहाँ प्राप्त करें।
Discussion about this post