झारखण्ड बी एड एंट्रेंस एग्जाम 2020: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीईसीईबी) ने बीएड एडमिशन के लिए पहली प्रोविशनल लिस्ट जारी कर दी है। जेसीईसीईबी बीएड मेरिट लिस्ट 2020, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार JCECEB ने बीएड एंट्रेंस एग्जाम कोविड-19 के कारण नहीं कराने का फैसला किया था। उम्मीदवारों को प्रवेश मेरिट लिस्ट एवं इंटरव्यू प्राप्त अंको के आधार पर दिया जायेगा। Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2020 के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2020 से 5 जनवरी 2021 तक आयोजित की गयी थी। झारखण्ड बी एड एंट्रेंस एग्जाम 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : झारखण्ड बीएड 2020 के लिए पहली प्रोविशनल लिस्ट जारी, नीचे दी गयी लिंक से करें जाँच।
झारखण्ड बी एड एंट्रेंस एग्जाम 2020 (Jharkhand B.Ed Entrance Exam 2020)
झारखण्ड बीएड 2020 में जिन छात्रों ने पहले से आवेदन कर दिया है वे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके 5 जनवरी 2021 तक अंक पत्र एवं प्राप्तांक प्रतिशत दर्ज कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से JCECEB BEd 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों को देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (रिशेड्यूल)
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन पत्र भरने (नए अभ्यर्थी) की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तिथि (दोबारा) | 26 नवंबर 2020 |
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि | |
अंक पत्र एवं प्राप्तांक प्रतिशत दर्ज करने की तिथि (सभी नए एवं पुराने आवेदनकर्ता) | 26 नवंबर से 5 जनवरी 2021 |
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 13 जनवरी 2021 |
महत्वपूर्ण लिंक
झारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 योग्यता
- उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान / वाणिज्य / सामाजिक विज्ञान / मानविकी वर्ग में बैचलर की डिग्री में 55% अंक प्राप्त किया हो।
- पोस्ट ग्रेजुएशन में उम्मीदवारों को कम से कम 50% कुल प्राप्त होने चाहिए।
- बी.एड कोर्स में आवेदन करने के लिए उत्तीर्ण वर्ष में कोई प्रतिबंध नहीं है।
झारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 कोर्स
झारखण्ड बीएड 2020 का पाठ्यक्रम झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाता।
- कोर्स का नाम : बी.एड
- अवधि : 2 वर्ष
झारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 आवेदन पत्र
झारखण्ड बीएड 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन प्रक्रिया पुनः 26 नवंबर 2020 से शुरू हो गयी है। बोर्ड के द्वारा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2020 से बढ़ा कर 5 जनवरी 2021 कर दी गयी है। जिन छात्रों ने पूर्व में आवेदन किया है वे इन्हीं तिथियों में प्राप्तांक अंको को दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। बीएड आवेदन पत्र जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी किया किया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। ऑफलाइन माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होता है।
आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आपके द्वारा किये गए आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों (डॉक्युमेंट) को अपलोड करना होगा। यहां से आप अपलोड करने वाले डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देख सकते हैं।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं पास होनी चाहिए ।
- किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुवेशन की डिग्री प्राप्त होना चाहिए ।
- एनसीसी या एनएसएस का सार्टिफिकेट होना चाहिए ।
- स्थायी निवास प्रत्र होना चाहिए ।
- जाति प्रमाण पत्र।
- दिव्यागं प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
- एक पासपोर्ट आकार का फोटो (आवेदन पत्र के समय पर अपलोड की हुई फोटो)
आवेदन शुल्क
- सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन फीस : 1000 रूपए।
- पिछड़ी जाति I, पिछड़ी जाति II वर्ग के लिए आवेदन फीस : 750 रूपए।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन फीस : 500 रूपए।
- प्रदेश से बाहर के सभी उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के अनुसार फीस देनी होगी।
झारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। बीएड एडमिट कार्ड अप्रैल 2020 में जारी किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार इस पेज में दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना जरुरी है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।
एडमिट कार्ड में कई जानकारियां दी गई होती हैं। बीएड एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रॉल नंबर, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र का नाम आदि जानकारियां दी गई होती हैं।
नोट : इस वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं होगा इसलिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जायेंगे।
झारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 एग्जाम पैटर्न
- परीक्षा माध्यम – यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (कंप्यूटर बेस्ड मोड) में आयोजित की जाने वाली है।
- प्रश्न के प्रकार – सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
- भाषा – यह परीक्षा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में आयोजित की जा सकती है।
- परीक्षा अवधि – यह परीक्षा तीन घंटे की होती है।
- कुल अंक – परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- मार्किंग स्कीम – छात्र को प्रतेक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं।
- नेगेटिव मार्किंग – गलत उत्तर के लिए छात्र के 0.2 अंक काट लिया जाता है।
झारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 रिजल्ट
झारखण्ड बीएड 2020 की आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। झारखण्ड बीएड रिजल्ट /मेरिट लिस्ट जेसीईसीई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। रिजल्ट/मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।
झाझारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 काउंसलिंग
जिन उम्मीदवारों का नाम झारखण्ड बीएड 2020 की लिस्ट में दर्ज होगा उनके लिए काउसंलिंग आयोजित की जायेगी। काउंसलिंग में उन्हीं उम्मीदवारों का नाम शामिल होगा जिनका नाम प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा। स्नातक में प्राप्त अंको एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी और उसके उपरान्त छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को जरुरी दस्तावेजों को भी पेश करना होगा, जिनका डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट- jceceb.jharkhand.gov.in
नोटिफिकेशन : झारखण्ड बीएड एडमिशन 2020 की नयी नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नोटिफिकेशन : झारखण्ड बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 की शार्ट नोटिस के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post