झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम (CGL) 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को एक्सटेंड कर दिया गया है। जो उम्मीदवार झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 03 मार्च २०२२ तक बढ़ाई गयी है, आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू की गयी थी। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए लिंक से भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। JSSC Graduate Level Combined Competitive Exam 2022 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ओस पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022
झारखण्ड एसएससी ग्रेजुएट लेवल सीजीएल 2022 आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के एग्जाम का आयोजन किया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। जो अभ्यर्थी इसमें सफलता प्राप्त करेंगे वे प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। झारखण्ड सीजीएल 2022 से जुड़ी तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 15 जनवरी 2022 |
एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 03 मार्च 2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 05 मार्च 2022 |
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि | 07 मार्च 2022 |
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि | 08 से 10 मार्च 2022 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
परीक्षा की तिथि | घोषित की जाएगी |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | घोषित की जाएगी |
महत्त्वपूर्ण लिंक
भर्ती विवरण
पदों की संख्या – 956
पदों का विवरण पोस्ट के अनुसार –
- असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर – 384 पद
- जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 322 पद
- ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर – 245 पद
- प्लानिंग असिस्टेंट – 05 पद
योग्यता एवं मापदंड
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता –
- आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार ने स्नातक (ग्रेजुएशन) अथवा इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।
आयु सीमा –
- उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- राज्य के आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
पदों के अनुसार आयु सीमा की गणना –

झारखण्ड एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन फॉर्म 2022
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू होकर 03 मार्च 2022 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार आवेदन पत्र JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर या इस पेज पर ऊपर दिए गए लिंक (आवेदन पत्र) पर क्लिक करके भर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया तय तिथियों में पूर्ण करनी होगी, तय तिथि के बाद भरे गए आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।
आवेदन पत्र भरने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, बिना आवेदन शुल्क के भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म अधूरे माने जायेंगे और ऐसे आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। उम्मीदवार शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2022 निर्धारित की गयी है।
अगर उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो वे 08 से 10 मार्च 2022 तक उसमें संशोधन कर सकते हैं।
निर्धारित शुल्क :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क – 100 रूपए
- एससी/एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क – 50 रूपए
झारखण्ड एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022
जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनके एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे। झारखण्ड एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2022 ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे, किसी भी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से नहीं भेजे जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आप एडमिट कार्ड जारी होने पर इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा के समय एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा का स्वरुप
- परीक्षा ओएमआर आधारित होगी।
- परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) संपन्न कराई जाएगी।
- परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी।
- भाषा विषयों को छोड़कर सभी विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में पूछे जायेंगे।
विषयों के अनुसार प्रश्न की संख्या –
छात्रों को बता दें कि विभिन्न अलग-अलग विषयों से अलग-अलग संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे जिनकी जानकारी निम्नलिखित है –

झारखण्ड एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022
झारखण्ड ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2022 संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जारी किया जायेगा। उम्मीदवार रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको विभिन्न रिक्त पदों के लिए चयनित किया जायेगा।
कटऑफ
झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कटऑफ मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण कर लेंगे या निर्धारित अंक प्राप्त कर लेंगे उनका चयन मेधा सूची के अनुसार किया जायेगा। जो उम्मीदवार निर्धारित कटऑफ प्राप्त नहीं कर पाएंगे उनको मेधा सूची में शामिल नहीं किया जायेगा।
न्यूनतम कटऑफ मार्क्स –
- अनारक्षित – 40 प्रतिशत अंक
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला – 32 प्रतिशत अंक
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) – 34 प्रतिशत अंक।
- पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) – 36.५ प्रतिशत अंक
- आदिम जनजाति – 30 प्रतिशत अंक
- आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) – 40 प्रतिशत अंक
ऑफिसियल नोटिफिकेशन : झारखण्ड एसएससी सीजीएल 2022 से जुड़ी ऑफिसियल नोटिफिकेशन/परीक्षा सिलेबस प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऑफिसियल वेबसाइट : jssc.nic.in
झारखण्ड सरकारी नौकरी