जो छात्र झारखंड आईटीआई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि JCECEB की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आवेदन प्रक्रिया 06 जुलाई 2020 से शुरू की गयी है। इच्छुक छात्र निर्धारित की गई अंतिम तिथि 06 अगस्त 2020 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार झारखंड राज्य से आईटीआई करना चाहते हैं वे Jharkhand ITI Application Form 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक के माध्यम से अपना झारखण्ड आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भर सकते हैं। Jharkhand ITI Application Form 2020 की अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।
नवीनतम : झारखंड आईटीआई आवेदन पत्र 2020 जारी, 06 जुलाई से 06 अगस्त 2020 तक भर सकते हैं आवेदन पत्र।
झारखण्ड आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 (Jharkhand ITI Application Form 2020)
झारखण्ड आईटीआई 2020 में आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन फीस भी भरना होगा, बिना आवेदन फीस भरे गए आवेदन पत्र J.C.E.C.E.B. के ओर से अपूर्ण मानकर रिजेक्ट कर दिए जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से छात्रों की शैक्षिक योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जायेगा और छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। झारखंड आईटीआई आवेदन पत्र 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आयोजन | तारीखें |
---|---|
आवेदन शुरू होने की तारीख | 06 जुलाई 2020 |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | 06 अगस्त 2020 |
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | अगस्त 2020 |
फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख | अगस्त 2020 |
आवेदन : झारखण्ड आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क
जानकारी पिछले वर्ष के अनुसार –
- सामान्य / अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार, अन्य पिछड़ी जाति I एवं II के उम्मीदवारों को 400/- रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना आवश्यक है।
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 200/- रूपए आवेदन शुल्क होंगे।
अभ्यर्थी आवेदन फीस पेमेंट गेटवे के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं। एक बार जमा आवेदन फीस किसी भी कारण से वापस नहीं की जाएगी।
झारखण्ड आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 कैसे भरें
झारखण्ड आईटीआई 2020 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम यहां आवेदन करने के स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी आईटीआई एग्जाम 2020 के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- झारखण्ड आईटीआई 2020 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है।
- इसके अलावा आप चाहें तो जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही सबसे पहले होम पेज खुलता है।
- जेसीईसीईबी के होम पेज पर “क्लिक हियर फॉर ऑल ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिशन – जेसीईसीईबी 2020” का लिंक दिया होता है।

- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है।
- यहां “जेसीईसीईबी एडमिशन इन आईटीआई” की लिंक दी गई होती है।

- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलता है।
- यहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है

- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
झारखण्ड आईटीआई 2020 रिजल्ट/ मेरिट लिस्ट
झारखण्ड आईटीआई एडमिशन 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। झारखण्ड आईटीआई मेरिट लिस्ट 8वीं और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी। मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मेरिट लिस्ट अगस्त 2020 में जारी की जा सकती है। मेरिट लिस्ट झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जारी की जाएगी जहाँ से आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे एवं इसके साथ आप इस पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको कॉउंसलिंग चरण के लिए आमंत्रित किया जायेगा एवं कॉउंसलिंग प्रक्रिया में सफल छात्रों को राज्य के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में प्रवेश दिया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट : jceceb.jharkhand.gov.in
Discussion about this post